ETV Bharat / city

MP में शातिर चोरों चोरों का गजब का कारनामा, 10 लाख कैश से भरा बैग लेकर रफूचक्कर, पुलिस जांच में जुटी - million ruppee bags theft morena

मुरैना में इन दिनों कुछ शातिर चोरों का गैंग सक्रिय है, जो फंक्शन में चोरी की घटनाओं को बड़े शातिराना तरीके से अंजाम देते हैं. ये चोर उसको टारगेट बनाते हैं जिनके पास पैसे या कीमती सामान होता है. ध्यान भटकाने के लिए ये उस व्यक्ति पर खाने-पीने की चीज गिराते हैं, मौका पाकर कीमती चीजों को लेकर रफूचक्कर हो जाते हैं. इस बार इन्होने 1 मिलियन यानि 10 लाख रुपए से भरे हैंडबैग पर हाथ साफ कर दिया.

Morena thieves ran away with a bag full of money
मुरैना पैसों से भरा बैग लेकर रफूचक्कर हुए चोर
author img

By

Published : Feb 1, 2022, 7:36 PM IST

मुरैना। मुरैना शहर के सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र में लगन-फलदान के दो अलग-अलग समारोह से दो बदमाश 10 लाख से अधिक रुपयों से भरे दो हैंड बैग चुरा लिए. पहली बड़ी वारदात को शातिर बदमाशों ने जीवाजीगंज स्थित नवल किशोर गर्ग सेवा सदन में अंजाम दिया, दूसरी घटना माधौपुरा क्षेत्र की मंगल वाटिका में हुई. जहां रिटायर्ड पुलिस इंस्पेक्टर के 2 लाख 10 हजार रुपए के बैग को शातिर चोर ले उड़े. सूचना पर सिटी कोतवाली थाना पुलिस दोनों घटनाओं के सीसीटीवी फुटेज खंगाल कर बदमाशों को ट्रेस कर पकड़ने का प्रयास कर रही है.

मुरैना शादी फंक्शन से कीमती सामान गायब

पीड़ितों ने बताई आपबीती

दो अलग-अलग समारोह से दो बदमाश ने 10 लाख से ज्यादा रुपयों से भरे दो हैंड बैग नजर बचते ही चोरी कर लिए. नवल किशोर गर्ग सेवा सदन में हुसैनपुर गाँव के रहने वाले अशोक शर्मा के बेटे अभिषेक शर्मा का लगन-फलदान कार्यक्रम में शामिल होने आए थे. ICICI बैंक के कर्मचारी अभिषेक के फलदान में अंबाह से आए कन्या पक्ष के लोगों ने लगन में उपहार स्वरूप 8 लाख 11 हजार रुपए नकद दिए थे. उस रकम को अशोक शर्मा ने अपने हैंडबैग में रख लिया. इसी बीच एक युवक ने अशोक शर्मा के कपड़ों पर सब्जी गिराकर ध्यान भटकाया और 8 लाख 20 हजार की रकम से भरा बैग लेकर नौ दो ग्यारह हो गया.

Terror of thieves in Morena
मुरैना में चोरों का आतंक

दूसरी घटना में रिटायर्ड इंस्पेक्टर रामौतार कुशवाह के छोटे बेटे दिवाकर कुशवाह का लगन फलदान आया था. उन्होनें हैंड बैग में 2 लाख 10 हजार रुपए रखे हुए थे. एक बदमाश ने उनके पेंट पर दहीबड़ा गिराकर कहा कि आपके पेंंट पर क्या लगा है. रामौतार ने पैंट को साफ करने के लिए अपना हैंड बैग कुर्सी पर रख दिया. इसी का फायदा उठाकर शातिर चोर ने बैग गायब कर दिया.

thief caught on cctv
चोर सीसीटीवी में हुए कैद

ओवैसी की पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता वारिस पठान के मुंह पर पोती कालिख! मुर्दाबाद के लगे नारे

शहर में दो अलग-अलग लगन-फलदान कार्यक्रम से बदमाशों ने 10 लाख से अधिक रुपयों से भरा बैग उड़ा ले गए. सिटी कोतवाली थाना पुलिस दोनों घटनास्थल पर लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है. पुलिस को गर्ग सेवा सदन में लगे CCTV फुटेजों में दो संदिग्ध युवक दिखाई दिए हैं, जिनको पुलिस तलाश कर रही है.

मुरैना। मुरैना शहर के सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र में लगन-फलदान के दो अलग-अलग समारोह से दो बदमाश 10 लाख से अधिक रुपयों से भरे दो हैंड बैग चुरा लिए. पहली बड़ी वारदात को शातिर बदमाशों ने जीवाजीगंज स्थित नवल किशोर गर्ग सेवा सदन में अंजाम दिया, दूसरी घटना माधौपुरा क्षेत्र की मंगल वाटिका में हुई. जहां रिटायर्ड पुलिस इंस्पेक्टर के 2 लाख 10 हजार रुपए के बैग को शातिर चोर ले उड़े. सूचना पर सिटी कोतवाली थाना पुलिस दोनों घटनाओं के सीसीटीवी फुटेज खंगाल कर बदमाशों को ट्रेस कर पकड़ने का प्रयास कर रही है.

मुरैना शादी फंक्शन से कीमती सामान गायब

पीड़ितों ने बताई आपबीती

दो अलग-अलग समारोह से दो बदमाश ने 10 लाख से ज्यादा रुपयों से भरे दो हैंड बैग नजर बचते ही चोरी कर लिए. नवल किशोर गर्ग सेवा सदन में हुसैनपुर गाँव के रहने वाले अशोक शर्मा के बेटे अभिषेक शर्मा का लगन-फलदान कार्यक्रम में शामिल होने आए थे. ICICI बैंक के कर्मचारी अभिषेक के फलदान में अंबाह से आए कन्या पक्ष के लोगों ने लगन में उपहार स्वरूप 8 लाख 11 हजार रुपए नकद दिए थे. उस रकम को अशोक शर्मा ने अपने हैंडबैग में रख लिया. इसी बीच एक युवक ने अशोक शर्मा के कपड़ों पर सब्जी गिराकर ध्यान भटकाया और 8 लाख 20 हजार की रकम से भरा बैग लेकर नौ दो ग्यारह हो गया.

Terror of thieves in Morena
मुरैना में चोरों का आतंक

दूसरी घटना में रिटायर्ड इंस्पेक्टर रामौतार कुशवाह के छोटे बेटे दिवाकर कुशवाह का लगन फलदान आया था. उन्होनें हैंड बैग में 2 लाख 10 हजार रुपए रखे हुए थे. एक बदमाश ने उनके पेंट पर दहीबड़ा गिराकर कहा कि आपके पेंंट पर क्या लगा है. रामौतार ने पैंट को साफ करने के लिए अपना हैंड बैग कुर्सी पर रख दिया. इसी का फायदा उठाकर शातिर चोर ने बैग गायब कर दिया.

thief caught on cctv
चोर सीसीटीवी में हुए कैद

ओवैसी की पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता वारिस पठान के मुंह पर पोती कालिख! मुर्दाबाद के लगे नारे

शहर में दो अलग-अलग लगन-फलदान कार्यक्रम से बदमाशों ने 10 लाख से अधिक रुपयों से भरा बैग उड़ा ले गए. सिटी कोतवाली थाना पुलिस दोनों घटनास्थल पर लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है. पुलिस को गर्ग सेवा सदन में लगे CCTV फुटेजों में दो संदिग्ध युवक दिखाई दिए हैं, जिनको पुलिस तलाश कर रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.