मंदसौर। हर जगह धीरे-धीरे अब पाइप लाइन के जरिए घरेलू गैस का इस्तेमाल किया जा रहा है. मंदसौर में भी पाइपलाइन के माध्यम से घरेलू गैस उपभोक्ताओं को मिलेगी. इससे उपयोगकर्ता को बड़ी राहत मिलने की संभावना है. इसके इस्तेमाल करने से ग्राहक महंगाई की मार से बच सकते हैं, साथ ही बार-बार सिलेंडर खत्म होने की परेशानी से छुटकारा पा सकते हैं. बिना किसी परेशानी के उपभोक्ता आराम से गैस पाइप लाइन के जरिए खाना बना सकते हैं.
17 जिलों में पाइपलाइन का काम होगा शुरू
गैस पाइपलाइन की लंबे समय से कवायद (Gas pipeline available in Mandsaur) चली आ रही थी. केंद्र सरकार और ऑयल कंपनियों के स्तर पर चल रही बात और काम के बीच अब प्रदेश के 17 जिलों में होने वाले इस काम में मंदसौर भी शामिल हो गया है. इसके लिए हैदराबाद की कंपनी को काम मिला है. इस पाइपलाइन गैस के काम में नीमच भी शामिल है.
हैदराबाद की कंपनी बिछाएगी गैस पाइपलाइन
17 जिलों में उपयोगकर्ताओं को पाइप से घरेलू गैस दी जाएगी. प्रदेश में गैस वितरण का जिम्मा हैदराबाद की कंपनी मेघा इंजीनियरिंग एंड इंफ्रास्ट्रक्चर एमईआईएल को मिला है. भारत सरकार पाइप के जरिए घरेलू गैस वितरण पर काम कर रही है. इसके लिए पेट्रोलियम एंड नेचुरल गैस रेग्युलेटरी बोर्ड ने देश के 65 भौगोलिक क्षेत्रों में गैस वितरण के लिए निविदा निकाली थी. जिसमें एमईआईएल ने 61 क्षेत्रों के लिए बोली लगाई थी. इनमें से 52 क्षेत्रों के परिणाम घोषित किए गए हैं. इसमें प्रदेश के जिले भी शामिल हैं.
उपभोक्ता अपनी मर्जी से ले सकेंगे कनेक्शन
हैदराबाद की कंपनी मेघा इंजीनियरिंग एंड इंफ्रास्ट्रक्चर पाइप के जरिए घरेलू गैस सप्लाई करेगी. ऐसे में अब मंदसौर भी प्रदेश के उन प्रमुख शहरों में जल्द ही शामिल (Mandsaur gas pipeline start) होगा, जहां रसोई में गैस पाइप के जरिए मिलेगी, लोगों को गैस सिलेंडर की परेशानियों से मुक्ति मिलेगी. जो उपभोक्ता कनेक्शन लेना चाहेंगे, उन्हें ये कनेक्शन दिए जाएंगे. इसके लिए साल 2019 में भी कवायद हुई थी, जिसको लेकर राज्य सरकार ने भी डीपीआर बनाया था.
Union Budget 2022: एमपी के युवाओं की प्रमुख मांग, "बजट में हो रोजगार का प्रावधान"
क्या होगा इसे लगाने का फायदा
सिटी गैस डिस्ट्रीब्यूशन स्कीम में लाइन डलने के बाद उपभोक्ता को सीधा लाभ होगा. इससे सिलेंडर खत्म होने का झंझट खत्म हो जाएगा. साथ ही गैस कम मात्रा में मिलने की टेंशन खत्म होगी. इसके अलावा एलपीजी के मुकाबले सस्ती पड़ेगी. इससे लोगों को सिलेंडर की महंगाई से राहत भी मिलेगी, इसमें गैस सुविधा 24 घंटे मिलेगी.