मंदसौर। मूंदड़ी गांव के पास खदान में एक दर्दनाक हादसा हो गया. खदान में बने गड्ढे में भरे पानी में नहाने गए 4 बच्चों की डूबने से मौत हो गई. 6 दोस्त घर से बर्थडे पार्टी का बोलकर निकले थे. इस दौरान सभी मूंदड़ी गांव के पास क्रेशर मशीन की खदान में नहाने पहुंच गए. छात्रों को खदान की गहराई का अंदाजा नहीं हुआ और नहाने के दौरान गहराई में चले. इसी दौरान एक दोस्त डूबने लगा उस बचाने के चक्कर में एक के बाद एक चारों दोस्त गहरे पानी में डूब गए. किनारे खड़े दो दोस्तों ने आसपास काम कर रहे लोगों को मदद के लिए बुलाया, लेकिन तब तक 4 बच्चे डूब चुके थे. (Drowning in Mandsaur)
डूबने से हुई मौत: सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंचे यशोवर्धन नगर थाना प्रभारी जितेंद्र पाठक मौके पर पहुंचे और खदान में डूबे बच्चों का रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू करवाया. पुलिस ने पहले कुणाल सिंह और दीपक के शव बरामद किए. बाद में गोताखोरों की मदद से 2 शव और बरामद कर लिए गए. मृतक 4 किशोरों के नाम दीपक सिंघला उम्र 16 साल निवासी कल्पना नगर ,कुणाल कछावा उम्र 16 साल निवासी शंकर विहार, ध्रुव शर्मा उम्र 17 साल, तरुण सिंह सोलंकी उम्र 15 साल है. बताया जा रहा है कि कुणाल का आज जन्मदिन था.
मृतकों के परिवार को मिलेगा मुआवजा: 3 नाबालिक मृतक मंदसौर के निवासी थे और 1 नाबालिग मृतक नाथद्वारा राजस्थान का बताया जा रहा है. परिवारजनों को इसकी खबर लगते ही वह जिला चिकित्सालय पहुंचे. परिवार वालों ने जैसे ही बच्चों के शवों को देखा जिला चिकित्सालय में माहौल गमगीन हो गया. फिलहाल परिवार वालों का रो-रो कर बुरा हाल है. प्रशासन ने मदद के तौर पर मृतकों को 4-4 लाख रुपए देने की घोषणा की है. (Mandsaur 4 children died while bathing)