4 मई को दतिया में मां पीतांबरा का प्रकाट्य उत्सव मनाया गया था. जिसको लेकर पीएम मोदी ने रविवार को मन की बात में दतिया जिले की तारीफ की थी. पीएम द्वारा तारीफ किए जाने पर गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने आभार जताया है. वहीं महाराष्ट्र के बाद झारखंड में चल रहे सियासी भूचाल पर भी गृहमंत्री ने बयान दिया.
इंदौर पहुंचे बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा को महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने इलेक्ट्रिक कार की सवारी कराई, इस दौरान भाजपा महासचिव कैलाश विजयवर्गीय भी मौजूद रहे. वीडी शर्मा ने इसे अच्छी पहल बताते हुए कहा कि अहमदाबाद में आयोजित सम्मेलन में इस पहल को प्रस्तुत किया जाएगा.
ग्वालियर के हजीरा चंदन नगर में दो युवकों के बीच हुआ विवाद थाने तक पहुंच गया. एक आरोपी को कोर्ट में पेश करने की बारी आई तो उसके रिश्तेदार और समर्थकों ने मेडिकल के दौरान सिविल डिस्पेंसरी में हंगामा कर दिया. पुलिस के साथ भी झड़प की.
इंदौर में गुस्से में आग बबूला हुए एक युवक ने मकान मालिक सहित चार गाड़ियों को फूंक डाला. मकान मालिक ने किरायदार युवक को शराब पीकर घर आने से मना किया था. जिसके बाद उसने वारदात को अंजाम दिया. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.
Share Market Astrology 29 August मिथुन राशि वालों को जीवनसाथी के नाम से निवेश करने पर मिलेगा लाभ
Share Market Astrology ज्योतिषाचार्य शिव मल्होत्रा के अनुसार, शेयर मार्केट में निवेश करने से पहले अपना राशिफल जरूर देखना चाहिए, इससे नुकसान की संभावना कम और लाभ की संभावना ज्यादा रहती है. तो आइए जानते हैं शुक्रवार की शेयर बाजार में किस राशि के जातकों को किस दिन निवेश करने से फायदा हो सकता है, और किन राशि के लोगों को अभी धैर्य रखना होगा.
मध्य प्रदेश में सोमवार को सोने के दाम में गिरावट देखने को मिली. आज 24 कैरेट प्योरिटी वाले 10 ग्राम सोने की कीमत 50,480 रुपये है, वहीं चांदी के दाम स्थिर रहे. आज चांदी के भाव 60,700 रुपये प्रति किलोग्राम हैं.
Ujjain Olx Fraud Case युवक ने खरीदा कैमरा, पार्सल में निकला पत्थर और ताश की गड्डी, 9 माह बाद गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम रवाना
उज्जैन में OLX पर धोखाधड़ी की घटना सामने आई है. यहां के युवक ने OLX से कैमरा ऑर्डर किया था, लेकिन पार्सल में पत्थर और ताश की गड्डी को देख युवक हैरान रह गया. Ujjain Olx Fraud Case मामले की शिकायत पुलिस से की गई थी. मामले में 9 महीने बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार करने के लिए टीम भेज दी है.
मध्यप्रदेश सरकार आए दिन शिक्षा को लेकर नई नीतियों और मॉडल की घोषणाएं करते हैं जबकि ग्रामीणों इलाकों में सरकार के ये मॉडल और नीतियों का कितना पालन हो रहा है इसकी जमीनी हकीकत दमोह के जबेरा में साफ देखने मिलता है. जहां स्कूल की इमारत जर्जर हो चुकी हैं, क्लास की छत टूटी हुई है और कुछ कक्षों में दीवारें भी नहीं हैं. ऐसे में बच्चे जान जोखिम में डालकर स्कूल जाते हैं और पढ़ाई करते हैं.
इटारसी में मारपीट करने का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है. इस वीडियो में एक पक्ष एक युवक के साथ थप्पड़, लात और डंडे से मारपीट कर रहे हैं. कार टकराने की मामूली बात को लेकर दो विवाद हुआ है. घटना इटारसी के सिंधी कॉलोनी रोड की बताई जा रही है. बीच सड़क पर मारपीट करने का यह वीडियो पुलिस की व्यवस्था पर भी सवालिया निशान खड़े कर रहा है.
Prem Rashifal 29 August 2022 राशियों के आधार पर ही इंसान अपने प्यार और रिश्तों के भविष्य का आंकलन करता है. ज्योतिषाचार्य शिव मल्होत्रा से जानिए आज किन राशि वालों की लव लाइफ में रोमांस आएगा और किन राशि के जातकों की लव लाइफ में उतार-चढ़ाव आएंगे. आइए जानते हैं आज का प्रेम राशिफल.