ETV Bharat / city

स्पा सेंटरों की आड़ में जिस्मफरोशी का धंधा, ग्राहक बनकर पहुंची पुलिस को देखकर उड़ गए होश - कटनी स्पा सेंटरों पर रेड

कटनी में पुलिस ने तीन स्पा सेंटर में छापेमारी कर जिस्मफरोशी के (police raid on three spa centers in katni) धंधे का भंड़ाफोड़ किया है. पुलिसकर्मी को ग्राहक बना कर स्पा सेंटर में भेजा था. जहां से 22 युवक-युवतियां को पकड़ा गया है. इन स्पा सेंटर में लड़कियां ग्राहकों को मसाज के बहाने बुलाती थीं और फिर होता था जिस्मफरोशी का गंदा खेल.

katni sex racket exposed
कटनी स्पा सेंटरों में जिस्मफरोशी
author img

By

Published : Feb 12, 2022, 2:10 PM IST

कटनी। शहर में स्पा सेंटर्स (police raid on katni spa centers) की आड़ में खुलेआम देह व्यापार का धंधा चल रहा है. इसका खुलासा तब हुआ जब पुलिस ग्राहक के भेस में अलग-अलग सेंटर्स में पहुंची और कॉल गर्ल्स की डिमांड की. जैसे ही लड़कियां सेंटर्स में पहुंची, पुलिस ने तीन स्पा सेंटर पर छापेमारी कर जिस्मफरोशी के धंधे का भंड़ाफोड़ कर दिया. पुलिस ने 22 युवक-युवतियां को पकड़ा है. इन स्पा सेंटर में युवतियां ग्राहकों को मसाज के बहाने बुलाती थीं, जब ग्राहक अंदर आ जाते तो उन्हें देह व्यापार के लिए तैयार करती थीं और उनसे दो से तीन हजार रुपए में सेटिंग होती थी.

katni sex racket exposed
कटनी के स्पा सेंटरों में पुलिस की रेड

22 युवक-युवतियां पकड़ाए

पुलिस को स्पा सेंटरों में लंबे समय से असामाजिक गतिविधियों की जानकारी मिल रही थी. जिस पर पुलिस ने टीम गठित की और एक पुलिसकर्मी को ग्राहक बना कर स्पा सेंटर्स में भेजा. फर्जी ग्राहक का इशारा मिलते ही पुलिस ने मौके पर दबिश दी. जहां युवक-युवतियां संदिग्ध अवस्था में मिले. पुलिस की टीम ने आउला स्पा सेंटर से पांच युवक और पांच युवतियां, आवा स्पा सेंटर से पांच युवक और 4 युवतियां और ग्लैमर स्पा सेंटर से 3 युवतियों को पकड़ा है.

असुरक्षित रेल यात्रा! चलती ट्रेन में वेंडर ने दिल्ली की युवती के साथ किया दुष्कर्म

आपत्तिजनक सामग्री बरामद

पकड़ी गई लड़कियां शहर के बाहर की बताई जा रही हैं. पुलिस ने मौके से कुछ आपत्तिजनक सामग्री भी बरामद की है. इन मसाज पार्लरों मे लंबे समय से अनैतिक देह व्यापार चल रहा था. पार्लरों पर पहले भी छापा मारा गया था लेकिन उस समय आरोपियों के खिलाफ उचित कार्रवाई नहीं की गई थी. अब इन स्पा सेंटर के संचालकों से पूछताछ शुरु हो गई है, जिसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.
(katni sex racket exposed)

कटनी। शहर में स्पा सेंटर्स (police raid on katni spa centers) की आड़ में खुलेआम देह व्यापार का धंधा चल रहा है. इसका खुलासा तब हुआ जब पुलिस ग्राहक के भेस में अलग-अलग सेंटर्स में पहुंची और कॉल गर्ल्स की डिमांड की. जैसे ही लड़कियां सेंटर्स में पहुंची, पुलिस ने तीन स्पा सेंटर पर छापेमारी कर जिस्मफरोशी के धंधे का भंड़ाफोड़ कर दिया. पुलिस ने 22 युवक-युवतियां को पकड़ा है. इन स्पा सेंटर में युवतियां ग्राहकों को मसाज के बहाने बुलाती थीं, जब ग्राहक अंदर आ जाते तो उन्हें देह व्यापार के लिए तैयार करती थीं और उनसे दो से तीन हजार रुपए में सेटिंग होती थी.

katni sex racket exposed
कटनी के स्पा सेंटरों में पुलिस की रेड

22 युवक-युवतियां पकड़ाए

पुलिस को स्पा सेंटरों में लंबे समय से असामाजिक गतिविधियों की जानकारी मिल रही थी. जिस पर पुलिस ने टीम गठित की और एक पुलिसकर्मी को ग्राहक बना कर स्पा सेंटर्स में भेजा. फर्जी ग्राहक का इशारा मिलते ही पुलिस ने मौके पर दबिश दी. जहां युवक-युवतियां संदिग्ध अवस्था में मिले. पुलिस की टीम ने आउला स्पा सेंटर से पांच युवक और पांच युवतियां, आवा स्पा सेंटर से पांच युवक और 4 युवतियां और ग्लैमर स्पा सेंटर से 3 युवतियों को पकड़ा है.

असुरक्षित रेल यात्रा! चलती ट्रेन में वेंडर ने दिल्ली की युवती के साथ किया दुष्कर्म

आपत्तिजनक सामग्री बरामद

पकड़ी गई लड़कियां शहर के बाहर की बताई जा रही हैं. पुलिस ने मौके से कुछ आपत्तिजनक सामग्री भी बरामद की है. इन मसाज पार्लरों मे लंबे समय से अनैतिक देह व्यापार चल रहा था. पार्लरों पर पहले भी छापा मारा गया था लेकिन उस समय आरोपियों के खिलाफ उचित कार्रवाई नहीं की गई थी. अब इन स्पा सेंटर के संचालकों से पूछताछ शुरु हो गई है, जिसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.
(katni sex racket exposed)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.