ETV Bharat / city

केंद्रीय मंत्री प्रहलाद पटेल ने किया युवा उद्यमियों का सम्मान, कहा-मध्यप्रदेश में फूड प्रोसेसिंग की अनंत संभावनाएं

केंद्रीय मंत्री प्रहलाद पटेल जबलपुर में आयोजित युवा उद्यमियों के सम्मान समारोह में शामिल हुए. इस दौरान उन्होंने कहा कि जबलपुर सहित पूरे मध्यप्रदेश में फूड प्रोसेसिंग की अनंत संभावनाएं हैं. इसके साथ ही उन्होंने विपक्ष के आरोपों का भी जवाब दिया. (Young entrepreneurs honored in Jabalpur)

Young entrepreneurs honored in Jabalpur
युवा उद्यमियों का सम्मान
author img

By

Published : Mar 27, 2022, 8:56 AM IST

जबलपुर। चेंबर ऑफ कॉमर्स (Chamber of commerce) ने युवा उद्यमियों का सम्मान समारोह आयोजित किया. इसमें केंद्रीय मंत्री प्रहलाद पटेल मुख्य अतिथि के तौर पर शामिल हुए. उन्होंने जबलपुर के कई युवा उद्यमियों और समाज हित में काम करने वाली हस्तियों को सम्मानित किया. पटेल ने कहा कि जबलपुर ही नहीं पूरे मध्यप्रदेश में फूड प्रोसेसिंग की अनंत संभावनाएं हैं. इसके साथ ही उन्होंने क्षेत्रीय अर्थव्यवस्था की मजबूती का दावा भी किया.

मंत्री प्रहलाद पटेल ने किया क्षेत्रीय अर्थव्यवस्था की मजबूती का दावा

पीएलआई स्कीम से देश का भला: मीडिया से बात करते हुए मंत्री पटेल ने केंद्र सरकार की पीएलआई स्कीम (Central Government PLI Scheme) पर विपक्ष के आरोपों का जवाब दिया. उन्होंने कहा कि इस योजना से उद्योगपतियों को मदद मिलने का भले ही विपक्ष आरोप लगाता रहा हो, लेकिन हकीकत यही है कि इससे देश का भला हुआ है. इस योजना के तहत केंद्र सरकार विदेश में अपने प्रोडक्ट का निर्यात करने वाले उद्यमियों को ब्रांडिंग खर्च की 50 फीसदी राशि देती है.

जानें.. कांग्रेस नेता व पूर्व मंत्री कमलेश्वर पटेल ने क्यों कहा कि तो हम शिवराज सरकार का अभिनंदन करेंगे

पीएम मोदी की प्रशंसा: केंद्रीय मंत्री प्रहलाद पटेल ने कहा कि पिछले साल खाद्य प्रसंस्करण विभाग के लिए केंद्र सरकार ने इस योजना के तहत 1100 करोड़ रुपए का खर्च किया है, इस साल विभाग का बजट 137 फसदी बढ़ गया है. इस दौरान पटेल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जमकर तारीफ की. उन्होंने कहा कि पीएम विदेशों में भारत का लोहा मनवाने के इच्छुक हर उद्योगपति के हिमायती हैं. इसलिए पीएलआई स्कीम के तहत सिर्फ फूड प्रोसेसिंग ही नहीं कई विभागों के तहत उद्यमियों को इसका फायदा दिया जा रहा है.

(Young entrepreneurs honored in Jabalpur)

जबलपुर। चेंबर ऑफ कॉमर्स (Chamber of commerce) ने युवा उद्यमियों का सम्मान समारोह आयोजित किया. इसमें केंद्रीय मंत्री प्रहलाद पटेल मुख्य अतिथि के तौर पर शामिल हुए. उन्होंने जबलपुर के कई युवा उद्यमियों और समाज हित में काम करने वाली हस्तियों को सम्मानित किया. पटेल ने कहा कि जबलपुर ही नहीं पूरे मध्यप्रदेश में फूड प्रोसेसिंग की अनंत संभावनाएं हैं. इसके साथ ही उन्होंने क्षेत्रीय अर्थव्यवस्था की मजबूती का दावा भी किया.

मंत्री प्रहलाद पटेल ने किया क्षेत्रीय अर्थव्यवस्था की मजबूती का दावा

पीएलआई स्कीम से देश का भला: मीडिया से बात करते हुए मंत्री पटेल ने केंद्र सरकार की पीएलआई स्कीम (Central Government PLI Scheme) पर विपक्ष के आरोपों का जवाब दिया. उन्होंने कहा कि इस योजना से उद्योगपतियों को मदद मिलने का भले ही विपक्ष आरोप लगाता रहा हो, लेकिन हकीकत यही है कि इससे देश का भला हुआ है. इस योजना के तहत केंद्र सरकार विदेश में अपने प्रोडक्ट का निर्यात करने वाले उद्यमियों को ब्रांडिंग खर्च की 50 फीसदी राशि देती है.

जानें.. कांग्रेस नेता व पूर्व मंत्री कमलेश्वर पटेल ने क्यों कहा कि तो हम शिवराज सरकार का अभिनंदन करेंगे

पीएम मोदी की प्रशंसा: केंद्रीय मंत्री प्रहलाद पटेल ने कहा कि पिछले साल खाद्य प्रसंस्करण विभाग के लिए केंद्र सरकार ने इस योजना के तहत 1100 करोड़ रुपए का खर्च किया है, इस साल विभाग का बजट 137 फसदी बढ़ गया है. इस दौरान पटेल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जमकर तारीफ की. उन्होंने कहा कि पीएम विदेशों में भारत का लोहा मनवाने के इच्छुक हर उद्योगपति के हिमायती हैं. इसलिए पीएलआई स्कीम के तहत सिर्फ फूड प्रोसेसिंग ही नहीं कई विभागों के तहत उद्यमियों को इसका फायदा दिया जा रहा है.

(Young entrepreneurs honored in Jabalpur)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.