जबलपुर। नर्मदा नदी में कुछ ही घंटों के अंतराल में एक के बाद एक, दो शव मिलने से सनसनी फैल गई. स्थानीय लोगों की सूचना के बाद ग्वारीघाट थाना पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों शव को नदी से बाहर निकाला गया. पुलिस ने शवों की शिनाख्त कर पोस्टमॉर्टम के लिए मेडिकल कॉलेज भेजा साथ ही उनके परिजन को सूचना दी.
जानकारी के मुताबिक एक शव नर्मदा नगर निवासी राजकुमार का बताया जा रहा है, जबकि दूसरा शव बेलबाग निवासी महिला मोनी अहिरवार का है. दोनों ही लोग 3 दिन पहले अचानक अपने-अपने घरों से लापता हो गए थे. जानकारी के मुताबिक ग्वारीघाट थाना पुलिस को सूचना मिली कि सिद्ध घाट में किसी महिला का शव पड़ा हुआ है, जिसके बाद मौके पर पहुंच शव को बाहर निकाला. तभी सूचना मिली की भटोली घाट में एक युवक का शव मिला है. वहां भी पुलिस ने पहुंचकर शव को निकाला और पहचान की.
नर्मदा नगर निवासी युवक राजकुमार है जो कि तीन दिन पहले अचानक घर से कही चला गया था. कल परिजनों ने गुमशुदगी की रिपोर्ट भी दर्ज करवाई थी. पुलिस की जांच में घाट के पास ही राजकुमार की बाइक खड़ी मिली है. जबकि बाइक की चाबी राजकुमार की जेब से मिली है. वहीं महिला के बारे में पुलिस अभी जानकारी जुटा रही है.