जबलपुर (Jabalpur Latest News)। साउथ अफ्रीका के बोत्सवाना से जबलपुर आई महिला को स्वास्थ्य विभाग ने ढूंढ लिया है. 34 वर्षीय महिला एक प्रोग्राम के तहत जबलपुर आर्मी के सीएमएम सेंटर पहुंची हैं. वह 18 दिसंबर को जबलपुर आई थीं, और पिछले 10 दिनों से आर्मी कैंप में हैं. वह आर्मी में कैप्टन के पद पर पदस्थ हैं. महिला को ढूंढने के बाद अब उसे सेना के हॉस्टल में क्वारंटीन किया गया है. उसका सैंपल जीनोम सिक्वेंसिंग के लिए भी भेजा गया है. वहीं RT-PCR रिपोर्ट नेगेटिव भी आ चुकी है.
स्वास्थ्य विभाग की टीम पहुंची विदेशी महिला के पास
साउथ अफ्रीका से दिल्ली और फिर जबलपुर आई महिला बीते 10 दिनों से आर्मी कैंप में है. बताया जा रहा है कि महिला पूरी तरह से स्वस्थ है. मेडिकल चेकअप में महिला ठीक पाई गई है. स्वास्थ्य विभाग ने महिला कैप्टन का पुनः कोरोना टेस्ट सैम्पल लिया, जिसकी RT-PCR रिपोर्ट नेगेटिव भी आ चुकी है. फिलहाल उसका सैंपल जीनोम सिक्वेंसिंग के लिए भी भेजा गया है (Botswana Woman Missing in Jabalpur).
सीसीटीवी फुटेज के जरिए पहचान
महिला के जबलपुर में होने की खबर के बाद स्वास्थ्य अमला अलर्ट हो गया था. काफी तलाश के बाद डुमना एयरपोर्ट में लगे सीसीटीवी कैमरे की मदद से महिला की पहचान हो सकी (Health Department Found Botswana Woman). वह बोत्सवाना सेना में आर्मी कैप्टन है, जो जबलपुर स्थित सेना के सीएमएम में कोर्स करने आई हुई है. चूंकि अफ्रीका में कोरोना का नया वेरिएंट तेजी से फैल रहा है. लिहाजा एहतियात के तौर पर विदेश से आने वालों की जांच की जा रही है. फिलहाल महिला पूरी तरह से स्वस्थ है, उसे कोरोना वैक्सीन भी लग चुकी है.
क्या है पूरा मामला ?
साउथ अफ्रीका सहित कई देशों में ओमीक्रोन वेरियंट मिलने का दावा किया जा रहा है. यही कारण है कि विदेशों से आने वाले हर एक व्यक्ति की मॉनीटरिंग और कॉन्टेक्ट ट्रेसिंग कर सैंपल लिए जा रहे हैं. इसी क्रम में रविवार को जबलपुर जिला प्रशासन को जानकारी मिली कि 18 नवंबर को अफ्रीका में रहने वाली एक महिला एयर इंडिया की फ्लाइट से जबलपुर पहुंची हैं. महिला का फोन नंबर पर संपर्क नहीं हो पा रहा था. हेल्थ विभाग ने उसकी तलाश में शहर के सारे होटल, रेस्टोरेंट छान डाले थे. महिला की सूचना देने के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी कर सोशल ग्रुपों में वायरल कर दिया गया था. महिला के मिलने के बाद हेल्थ विभाग सहित प्रशासन ने राहत की सांस ली है.