जबलपुर। गोहलपुर थाना क्षेत्र के सूची मोहल्ले में एक बेटे में जमीनी विवाद को लेकर पिता की हत्या कर दी, वहीं बचाव करने आई भाभी को भी घायल कर दिया, जो अभी एक निजी अस्पताल में भर्ती है. हलांकि पुलिस ने मामले की सूचना मिलते ही फूर्ती दिखाई और आरोपी बेटे को गिरफ्तार कर लिया.
बंटवारे को लेकर हुआ विवाद
आरोपी मनीष सिलाई का काम करता है, सोमवार की शाम जब वह घर पहुंचा तो उसका सम्पति बंटवारे को लेकर पिता आतई सिंह से कहासुनी हो गई, पिता पुत्र में काफी देर तक विवाद होता रहा. इसी बीच मनीष ने अपने पिता पर धारदार कैची से हमला कर दिया, हमले में पिता आतई सिंह के पेट मे गंभीर चोट आई और उसकी मौत हो गई.
भाभी जिंदगी और मौत के मुंह में
आरोपी मनीष जब पिता आतई सिंह पर हमला कर रहा था, तभी उसकी भाभी शिखा कोष्टा भी वहां पहुंच गई और मनीष को पकड़ने लगी इस दौरान आरोपी ने उस पर भी कैची से वार किया, जिससे वे घायल हो गई, जिसे निजी अस्पताल में भर्ती किया गया है, जहां उसकी हालत नाजुक बनी हुई है.
सम्पति को लेकर तीन भाई और पिता से चल रहा था मनीष का विवाद
गोहलपुर थाना पुलिस ने घटना के बाद जांच शुरू की तो पाया कि मनीष का अपने तीन अन्य भाई और पिता के साथ संपति को लेकर कई दिनों से विवाद चला आ रहा है, घटना रोज भी इसी मसले पर पिता के साथ विवाद हुआ.
आरोपी मनीष गिरफ्तार
हनुमान ताल थाना क्षेत्र के सूची मोहल्ला में हुई घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गयी और आरोपी मनीष को गिरफ्तार कर लिया गया. हालांकि आरोपी मनीष मौके से फरार होने की फिराक में था, पर इससे पुलिस पहले ही पुलिस ने उसे हिरासत में ले लिया. फिलहाल पुलिस ने मृतक आतई सिंह के शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए मेडिकल कॉलेज भेज दिया है.
संस्कारधानी में बढ़ रही घटनाएं
संस्कारधानी जबलपुर में बीते 24 घंटे के भीतर दो हत्याएं होने से पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल उठने लगे है, गढ़ा थाना अंतर्गत जहां शनिवार को एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई तो वही रविवार को पारिवारिक संपति विवाद में पुत्र ने पिता की हत्या कर दी.