जबलपुर। पालतू जानवरों के साथ थोड़ी सी लापरवाही किसी पर भी भारी पड़ सकती है. जबलपुर के बरेला में पालतू बिल्ली ने घर के मासूम पर हमला कर उसे काट खाया. बेहद गंभीर हालात में बच्चे को मेडिकल कॉलेज ले जाया गया, लेकिन उपचार के दौरान उसकी की मौत हो गई. ( Cat attack 2 year child died ) मासूम के घरवालों के अनुसार बच्चा घर के पास खेल रहा था. तभी अचानक बिल्ली ने काटकर लहूलुहान कर दिया. दर्द से कराह रहे बच्चे को आनन-फानन में इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज ले जाया गया. जहां इलाज के दौरान 2 साल के मासूम ने दम तोड़ दिया. घटना के बाद परिवार में शोक व्याप्त है.
मध्य प्रदेश में कुत्तों का आतंक, जबलपुर में श्वान ने मासूम को काटा
घर पर खेल रहा था मासूम तभी आ गई बिल्ली
मासूम का नाम दीवान रजक था जो अपने घर पर खेल रहा था. तभी अचानक से ही घर पर पली हुई बिल्ली उसके पास आई और दांतों से उसके पैरों को काट कर लहूलुहान कर दिया. दर्द से बच्चा कराहा उठा और रोने लगा, तब घरवालों को इसकी जानकारी हुई. बच्चे को इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज ले जाया गया जहां अत्यधिक खून बह जाने के चलते उसकी मौत हो गई.
खेलते वक्त बिल्ली ने किया बच्चे पर हमला
इस घटना के बारे में मेडिकल कॉलेज के डॉक्टर्स का कहना है कि बच्चा जब अस्पताल में आया तब तक खून बहुत बह चुका था. साथ ही बच्चे के शरीर में इंफेक्शन भी बढ़ गया था. ऐसी हालत में मासूम को बचाया नहीं जा सका. ऐसा नहीं कि जानवरों के काटने का यह जबलपुर में पहला मामला है. यहां कुत्तों का भी काफी आतंक है और उनके काटने की घटनाएं आए दिन सामने आती रहती है. मगर यह हृदय विदारक घटना आवारा नहीं बल्कि पालतू जानवर के काटने से घटी है. घटना में घर की पालतू बिल्ली ने मासूम पर इस कदर हमला बोला कि, 2 साल के मासूम को अपनी जान से हाथ धोना पड़ा. वहीं बरेला थाना पुलिस ने मर्ग कायम कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.