जबलपुर। पिछले काफी समय से चल रहे इलेक्ट्रिफिकेशन का काम कटनी, रीवा, सतना स्टेशनों के बीच पूरा कर लिया गया है, जिसमें अब यहां डीजल इंजन की जगह इलेक्ट्रिक इंजन से ट्रेनें दौड़ेंगी. इलेक्ट्रिक इंजन से ट्रेनों के संचालन की वजह से न केवल ट्रेनों की गति बढ़ जाएगी बल्कि रेलवे को करोड़ों रूपये की बचत भी होगी.
खास बात यह है कि पश्चिम मध्य रेल जोन के इस काम को लॉकडाउन के दौरान भी नहीं रोका गया था और रिकॉर्ड समय मे विद्युतीकरण के काम को पूरा किया गया है. पश्चिम मध्य रेल जोन के महाप्रबंधक शैलेंद्र सिंह ने बताया कि इन बाकी बचे हुए रेल मार्गों के विद्युतीकण हो जाने से डीजल इंजन का उपयोग कम होगा, जिससे लगभग सवा करोड़ रूपये की बचत होगी और पर्यावरण प्रदूषित नहीं होगा. इसके साथ ही ट्रेनों की गति भी बढ़ जाएगी जिससे यात्रा में लगने वाले समय मे कमी आएगी.
इस काम के पूरा होने से जबलपुर से सतना, रीवा तक इलेक्ट्रिक इंजन से ट्रेनों का संचालन किया जाएगा. इसी तरह रीवा से तुर्की रोड और पचोर रोड स्टेशन से मक्सी रेलवे स्टेशन के बीच इलेक्ट्रिफिकेशन का काम पूरा कर लिया गया है. रेलवे ट्रैक के इलेक्ट्रिफिकेशन का काम पूरा होने के बाद रेलवे के सुरक्षा आयुक्त ने इन सभी रेलवे ट्रैक का निरीक्षण किया और इस पर ट्रेनें चलाने की अनुमति दी है. इसके बाद अब इन रेलवे ट्रैक पर इलेक्ट्रिक इंजन के माध्यम से ट्रेनों का संचालन किया जाएगा.