ETV Bharat / city

जबलपुर से विद्युत विभाग के जेई का वीडियो वायरल, कहा- अधिकारी कर्मचारियों का शोषण करना बंद कर दें - जबलपुर जूनियर इंजीनियर का वीडियो वायरल

जबलपुर में विद्युत विभाग के तीन दिवसीय मंथन कार्यक्रम के दौरान एक जेई का सरकार के प्रति गुस्सा और भड़ास सामने आया है. जेई का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वे सरकार के खिलाफ जहर उगल रहे हैं. (MPEB program organized in Jabalpur)

mpeb program organised in jabalpur
जबलपुर में एमपीईबी कार्यक्रम का आयोजन
author img

By

Published : May 12, 2022, 10:28 AM IST

जबलपुर। शक्ति भवन में विद्युत विभाग का तीन दिवसीय मंथन कार्यक्रम 5 से 7 मई तक चल रहा था. इसमें मध्य प्रदेश के ऊर्जा मंत्री प्रद्युमन सिंह तोमर, ऊर्जा सचिव संजय दुबे सहित छह कंपनियों के एमडी और दूसरे राज्यों से आए विद्युत विशेषज्ञ भी शामिल थे. इस मंथन में उम्मीद की जा रही थी कि अमृत निकलेगा पर अमृत की जगह इसमें जहर निकला है, जिससे विद्युत विभाग के एक अधिकारी ने जहर निकाला है. (mpeb program organised in jabalpur)

जेई का सरकार पर हमला: मंथन कार्यक्रम के दौरान का एक वीडियो सामने आया है. इसमें पूर्व क्षेत्र बिजली कंपनी के एक जेई ने अधिकारियों और सरकार को आड़े हाथों लेते हुए उन पर जमकर हमला बोला है. नाराज विद्युत अधिकारी ने सरकार को कटघरे में खड़ा कर दिया. जेई के इस तरह खुले मंच पर बोलने से वहां मौजूद विद्युत विभाग के अधिकारियों के बीच हड़कंप मच गया. (jabalpur electricity junior engineer attack on government)

जबलपुर बिजली जूनियर इंजीनियर का सरकार पर हमला

अधिकारी कर्मचारियों का शोषण करना बंद कर दें. अधिकारी आउटसोर्सिंग बंद कर दें, कमीशन खाना बंद कर दें, तब मंथन का सार्थक अर्थ निकलेगा. जितने भी कमीशन लिए जाते हैं वे सरकार तक जाते हैं, और इसी से सरकार बनाई जाती है.

सदन पांडे, जेई

परशुराम बना किसान! बिजली विभाग के दफ्तर में घुस जेई पर फरसे से किया हमला

ओपन सोर्स कार्यक्रम में जेई ने निकाली भड़ास: जबलपुर के तरंग ऑडिटोरियम में 5 से 7 मई तक कार्यक्रम का आयोजन हुआ था. ये वीडियो आखिरी दिन 7 मई का बताया जा रहा है. इसमें ही आउटसोर्सिंग के पक्ष विपक्ष में ओपन सोर्स कार्यक्रम का आयोजन चल रहा था. इसी कार्यक्रम में चर्चा के दौरान सबको अपनी बात रखने की छूट दी गई. तभी जबलपुर शहर के दक्षिण संभाग में पदस्थ जेई सदन पांडे उठे माइक लिया और अधिकारियों और सरकार को जमकर खरी-खोटी सुनाई. हालांकि, उनके इस तरह के बयान के बाद वहां मौजूद अन्य अधिकारियों ने उनसे माइक ले लिया पर तब तक सदन पांडे ने अपनी पूरी भड़ास सरकार और अधिकारियों पर निकाल दी थी. (jabalpur junior engineer video viral)

जबलपुर। शक्ति भवन में विद्युत विभाग का तीन दिवसीय मंथन कार्यक्रम 5 से 7 मई तक चल रहा था. इसमें मध्य प्रदेश के ऊर्जा मंत्री प्रद्युमन सिंह तोमर, ऊर्जा सचिव संजय दुबे सहित छह कंपनियों के एमडी और दूसरे राज्यों से आए विद्युत विशेषज्ञ भी शामिल थे. इस मंथन में उम्मीद की जा रही थी कि अमृत निकलेगा पर अमृत की जगह इसमें जहर निकला है, जिससे विद्युत विभाग के एक अधिकारी ने जहर निकाला है. (mpeb program organised in jabalpur)

जेई का सरकार पर हमला: मंथन कार्यक्रम के दौरान का एक वीडियो सामने आया है. इसमें पूर्व क्षेत्र बिजली कंपनी के एक जेई ने अधिकारियों और सरकार को आड़े हाथों लेते हुए उन पर जमकर हमला बोला है. नाराज विद्युत अधिकारी ने सरकार को कटघरे में खड़ा कर दिया. जेई के इस तरह खुले मंच पर बोलने से वहां मौजूद विद्युत विभाग के अधिकारियों के बीच हड़कंप मच गया. (jabalpur electricity junior engineer attack on government)

जबलपुर बिजली जूनियर इंजीनियर का सरकार पर हमला

अधिकारी कर्मचारियों का शोषण करना बंद कर दें. अधिकारी आउटसोर्सिंग बंद कर दें, कमीशन खाना बंद कर दें, तब मंथन का सार्थक अर्थ निकलेगा. जितने भी कमीशन लिए जाते हैं वे सरकार तक जाते हैं, और इसी से सरकार बनाई जाती है.

सदन पांडे, जेई

परशुराम बना किसान! बिजली विभाग के दफ्तर में घुस जेई पर फरसे से किया हमला

ओपन सोर्स कार्यक्रम में जेई ने निकाली भड़ास: जबलपुर के तरंग ऑडिटोरियम में 5 से 7 मई तक कार्यक्रम का आयोजन हुआ था. ये वीडियो आखिरी दिन 7 मई का बताया जा रहा है. इसमें ही आउटसोर्सिंग के पक्ष विपक्ष में ओपन सोर्स कार्यक्रम का आयोजन चल रहा था. इसी कार्यक्रम में चर्चा के दौरान सबको अपनी बात रखने की छूट दी गई. तभी जबलपुर शहर के दक्षिण संभाग में पदस्थ जेई सदन पांडे उठे माइक लिया और अधिकारियों और सरकार को जमकर खरी-खोटी सुनाई. हालांकि, उनके इस तरह के बयान के बाद वहां मौजूद अन्य अधिकारियों ने उनसे माइक ले लिया पर तब तक सदन पांडे ने अपनी पूरी भड़ास सरकार और अधिकारियों पर निकाल दी थी. (jabalpur junior engineer video viral)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.