जबलपुर। मध्यप्रदेश के जबलपुर शहर के युवा इन दिनों हनीट्रैप का शिकार हो रहे है ये हुस्न परी शहर के रईसजादों को अपने जाल में इस कदर फंसाती है कि प्यार के जाल में फंसा शख्स सलाखों के पीछे पहुंच जाता है, और आशिक को इस अंजाम से बचना है तो उसे मोटी रकम देनी होती है. हनीट्रैप क्वीन की दास्तां भी इतनी अजब की बीते 2 साल में एक ही शहर में उसके साथ 5 युवकों ने रेप किया है. बात गले के नीचे शायद न उतरे लेकिन हनीट्रैप इतना तगड़ा है की बड़े बड़ो की हालत खराब है, लेकिन अब ये हनीट्रैप क्वीन कानून के जाल में फंस गई है. Jabalpur Honey Trap case
कैसे होते हैं हनीट्रैप का शिकार: जबलपुर में इस हुस्न की परी ने अपने जाल में अब तक 5 लोगों को ऐसा फंसाया कि वह लाखों रुपए देने के लिए मजबूर हो गए हैं. दरअसल, यह खेल शुरू होता है सोशल मीडिया साइट से. सोशल एप्प्स से दोस्ती कर इसे प्यार में बदला जाता है और फिर मामला बिस्तर तक पहुंच जाता है. इस दौरान लड़की अपने प्रेमी के साथ तस्वीरें खींच लेती है और फिर मांगी जाती है लाखों रुपए की रकम, जो दे देता है वह बच जाता है और जो नहीं दे पाता उसके खिलाफ दर्ज होता है दुष्कर्म का मामला. हनीट्रैप की हकीकत सामने लाने के लिए ईटीवी भारत ने एक पीड़ित युवक से मुलाकात करनी चाही तो वह तो कैमरे के सामने नहीं आया, लेकिन उसके पिता ने पूरी आपबीती सुनाई. उन्होंने बताया कि कैसे एक युवती अपने प्यार के जाल में युवकों को फंसाती है और ब्लैकमेल करती है. इतना ही नहीं पैसे ना देने पर युवकों के खिलाफ एफआईआर भी दर्ज करा देती है.
अलग-अगल थानों में दर्ज कराया रेप का केस: आपको जानकर यह हैरानी होगी कि ये लड़की अब तक 5 लोगों पर दुष्कर्म का मामला दर्ज करवा चुकी है, जबलपुर के अलग-अलग स्थानों में अलग-अलग वर्षों में यह दुष्कर्म के मामले दर्ज किए गए हैं. महिलाओं की सुरक्षा के लिए बनाया गया यह कानून को इस लड़की ने ब्लैकमेलिंग का जरिया बना लिया है, हनीट्रैप क्वीन के इस मामले का खुलासा तब हुआ जब एक पीड़ित ने परेशान होकर अदालत में परिवाद दायर किया. उस परिवाद में कहा गया कि यह लड़की केवल इसीलिए दुष्कर्म का मामला दर्ज करवाती है, क्योंकि उसे रूपए एंठने होते हैं. महिला ने शहर के कई हाइप्रोफाइल लोगों को अपने हुस्न के जाल में फंसाने के बाद उनसे ब्लैकमेलिंग करते हुए लाखों रुपये ऐंठ लिए थे. कई अमीर लोगों को दुष्कर्म के प्रकरण में फंसाने की धमकी देकर ब्लैकमेल किया और अलग-अलग थानों में दुष्कर्म के प्रकरण भी दर्ज कराए.
महिला का खुला राज, इन धाराओं में मामला दर्ज: कई लोगों के विरुद्ध दुष्कर्म का मामला पंजीबद्ध करवाकर उनको ब्लैकमेल करते हुए अवैध धनराशि की मांग करने वाली महिला ने अपने विवाहित होने की जानकारी छुपाकर पीड़ित से झूठ बोलकर शादी करने का प्रयास किया था. सही समय पर जानकारी मिलने पर पीड़ित ने महिला से शादी के लिए मना कर दिया, जिसके बाद महिला द्वारा विवाह करने के लिए उन पर दबाव डाला जाने लगा. विवाह न करने पर दुष्कर्म व अन्य झूठे प्रकरणें में फंसाने की धमकी दी जाने लगी. इस पर भी बात नहीं बनी तो महिला द्वारा पीड़ित के खिलाफ कई थानों में दुष्कर्म का झूठा प्रकरण दर्ज कराने का प्रयास किया गया. महिला की धमकियों से परेशान होकर पीड़ित द्वारा न्यायालय न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी नेहा सिंह तोमर की न्यायालय में परिवाद प्रस्तुत किया, जिस पर न्यायालय द्वारा महिला के खिलाफ धारा 389, 504, 506 के तहत अपराध पंजीबद्ध किये जाने पर संज्ञान लेने के लिए पर्याप्त साक्ष्य विद्यमान पाये जाने पर उक्त धाराओं के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया है. न्यायालय के फैसले के बाद वह तमाम पीड़ित युवक कहीं ना कहीं अब खुलकर सामने आ रहे हैं, उन्हीं में से एक पीड़ित के पक्षकार वकील पुलिस अधीक्षक के कार्यालय भी पहुंचे और इस हनीट्रैप क्वीन के खिलाफ सख्त कार्रवाई का ज्ञापन दिया है, जिसपर पुलिस ने गंभीरता से जांच की बात कही है.
हनी ट्रैप में फंसाने वाली के खिलाफ दर्ज करो अवैध वसूली का केस, कोर्ट ने दिए निर्देश
हनीट्रैप क्वीन के खिलाफ चला रहे मुहिम: हनीट्रैप क्वीन ने बीते 2 सालों में शहर के दर्जनों युवकों को अपना शिकार बनाया है. 5 तो वह युवा है जिनके खिलाफ एफआईआर दर्ज हो गई, लेकिन अनुमान है कि दर्जनों रईसजादों को अब तक युवती ब्लैकमेलिंग का शिकार बना चुकी है. फिलहाल शहर के कई परिवार इस हनीट्रैप क्वीन की करतूतों से परेशान हैं, सामाजिक बदनामी से बचने के लिए ऐसे ढेरों युवा हैं जिन्होंने अब तक इस हनीट्रैप क्वीन के लिए अपना मुंह बंद रखा है. इसके साथ ही कई व्यापारिक संगठनों ने सोशल मीडिया में युवती के खिलाफ मुहिम चला रखी है.
देवास हनीट्रैप फरियादी का लोगों को संदेश: ऐसे ही देवास हनीट्रैप केस में शहर के हाई प्रोफाइल हनी ट्रैप मामले में फंसे थे, जिसके बाद अब फरियादी डॉक्टर पवन कुमार चिल्लोरिया पहली बार आए मीडिया के सामने और बयान दिया. उन्होंने कहा कि पुलिस की अब तक की कार्रवाई से मैं संतुष्ट हूं. जांच चल रही है, जो भी आरोपी है वह जल्द गिरफ्तार होंगे. मैं चाहता हूं कि दूध का दूध और पानी का पानी हो. साथ ही मैं ये संदेश देना चाहता हूं कि भविष्य में देवास और देश में कोई भी हनीट्रैप का कोई शिकार न बने, इस तरह के गिरोह में न फंसे." Dewas Honeytrap Case