ETV Bharat / city

Jagdeep Dhankar Visit MP: जबलपुर दौरे पर उपराष्ट्रपति, जानिए आज का मिनट टू मिनट प्रोग्राम

आज रविवार को उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ मध्यप्रदेश दौरे पर रहेंगे, दरअसल उपराष्ट्रपति जबलपुर में कई कार्यक्रमों शामिल होने पहुंच रहे हैं. उपराष्ट्रपति के दौरे को लेकर प्रशासन अलर्ट मोड पर है. 2500 से अधिक सुरक्षा बल और 100 से अधिक राजपत्रित अधिकारी सुरक्षा की जिम्मेदारी संभालेंगे. Jagdeep Dhankar Visit MP

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Sep 18, 2022, 6:35 AM IST

जबलपुर। उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ का आज यानी 18 सितंबर रविवार को जबलपुर दौरे पर हैं, उपराष्ट्रपति यहां राजा शंकरशाह, कुँवर रघुनाथशाह के बलिदान दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में और जस्टिस जे एस वर्मा स्मृति व्याख्यान माला में शामिल होने आ रहे हैं. Jagdeep Dhankar Visit MP

उपराष्ट्रपति का आज का मिनट टू मिनट प्रोग्राम: निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार उप राष्ट्रपति जगदीप धनखड़ का रविवार 18 सितम्बर की सुबह 9.55 बजे भारतीय वायुसेना के विशेष विमान द्वारा नई दिल्ली से जबलपुर के डुमना विमानतल पर आगमन होगा. उप राष्ट्रपति को डुमना विमानतल पर ही गार्ड ऑफ ऑनर दिया जायेगा, स्वागत और गार्ड ऑफ ऑनर के बाद उप राष्ट्रपति सुबह 10 बजे डुमना विमानतल से मानस भवन के लिये प्रस्थान करेंगे. इसके बाद वे यहां सुबह 10.30 बजे जस्टिस जे एस वर्मा स्मृति व्याख्यान माला में शामिल होंगे, फिर धनखड़ दोपहर 12.30 बजे मानस भवन से माल गोदाम पहुँचेंगे. यहां वे अमर शहीद राजा शंकरशाह, कुँवर रघुनाथशाह की प्रतिमा पर श्रद्धासुमन अर्पित करेंगे. दोपहर 12.45 बजे राजा शंकरशाह, कुँवर रघुनाथ शाह के बलिदान दिवस पर वेटरनरी कॉलेज ग्राउंड पर आयोजित मुख्य कार्यक्रम में शामिल होंगे, यहां उपराष्ट्रपति का दोपहर 2.15 बजे से दोपहर 3.15 बजे तक का समय आरक्षित रहेगा. बाद में उपराष्ट्रपति धनखड़ दोपहर 3.35 बजे डुमना विमानतल पहुँचेंगे और दोपहर 3.40 बजे भारतीय वायुसेना के विशेष विमान द्वारा नई दिल्ली प्रस्थान करेंगे.

2500 से ज्यादा पुलिस बल रहेगा तैनात: कार्यक्रम स्थलों पर सुरक्षा व्यवस्था बनाये रखने हेतु स्थानीय राजपत्रित अधिकारियों सहित पुलिस मुख्यालय द्वारा प्रदाय किये गये हैं, 70 राजपत्रित अधिकारी एवं जिला बल जबलपुर सहित अन्य जिलों एवं बटालियन से उपलब्ध 2500 का बल लगाया गया है, साथ ही उपराष्ट्रपति के जाने वाले मार्ग में चप्पे-चप्पे पर पुलिस तैनात रहेगी.

जबलपुर। उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ का आज यानी 18 सितंबर रविवार को जबलपुर दौरे पर हैं, उपराष्ट्रपति यहां राजा शंकरशाह, कुँवर रघुनाथशाह के बलिदान दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में और जस्टिस जे एस वर्मा स्मृति व्याख्यान माला में शामिल होने आ रहे हैं. Jagdeep Dhankar Visit MP

उपराष्ट्रपति का आज का मिनट टू मिनट प्रोग्राम: निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार उप राष्ट्रपति जगदीप धनखड़ का रविवार 18 सितम्बर की सुबह 9.55 बजे भारतीय वायुसेना के विशेष विमान द्वारा नई दिल्ली से जबलपुर के डुमना विमानतल पर आगमन होगा. उप राष्ट्रपति को डुमना विमानतल पर ही गार्ड ऑफ ऑनर दिया जायेगा, स्वागत और गार्ड ऑफ ऑनर के बाद उप राष्ट्रपति सुबह 10 बजे डुमना विमानतल से मानस भवन के लिये प्रस्थान करेंगे. इसके बाद वे यहां सुबह 10.30 बजे जस्टिस जे एस वर्मा स्मृति व्याख्यान माला में शामिल होंगे, फिर धनखड़ दोपहर 12.30 बजे मानस भवन से माल गोदाम पहुँचेंगे. यहां वे अमर शहीद राजा शंकरशाह, कुँवर रघुनाथशाह की प्रतिमा पर श्रद्धासुमन अर्पित करेंगे. दोपहर 12.45 बजे राजा शंकरशाह, कुँवर रघुनाथ शाह के बलिदान दिवस पर वेटरनरी कॉलेज ग्राउंड पर आयोजित मुख्य कार्यक्रम में शामिल होंगे, यहां उपराष्ट्रपति का दोपहर 2.15 बजे से दोपहर 3.15 बजे तक का समय आरक्षित रहेगा. बाद में उपराष्ट्रपति धनखड़ दोपहर 3.35 बजे डुमना विमानतल पहुँचेंगे और दोपहर 3.40 बजे भारतीय वायुसेना के विशेष विमान द्वारा नई दिल्ली प्रस्थान करेंगे.

2500 से ज्यादा पुलिस बल रहेगा तैनात: कार्यक्रम स्थलों पर सुरक्षा व्यवस्था बनाये रखने हेतु स्थानीय राजपत्रित अधिकारियों सहित पुलिस मुख्यालय द्वारा प्रदाय किये गये हैं, 70 राजपत्रित अधिकारी एवं जिला बल जबलपुर सहित अन्य जिलों एवं बटालियन से उपलब्ध 2500 का बल लगाया गया है, साथ ही उपराष्ट्रपति के जाने वाले मार्ग में चप्पे-चप्पे पर पुलिस तैनात रहेगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.