जबलपुर। जबलपुर का मदनमहल रेलवे स्टेशन, पहला पिंक स्टेशन है. कुछ दिनों बाद यह ऐसा स्टेशन होगा कि लोग इसे भोपाल के हबीबगंज से सुंदर स्टेशन कहेंगे. दरअसल रेलने स्टेशन की कायाकल्प बदलने जा रही है. इसके अलावा मदनमहल रेलवे स्टेशन में एक प्लेटफॉर्म भी बढ़ाया जा रहा है. जिसका काम तेजी से चल रहा है. टर्मिनल के रूप में विकिसत करने के लिए भारतीय रेल इसमें 120 करोड़ रुपए खर्च कर रहा है.
मदनमहल रेलवे स्टेशन की बदलेगी तस्वीर
मदनमहल रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर 1 और 4 में 26 कोच का फुल रैक के हिसाब से जगह विस्तारित की जा रही है. इस रेलवे स्टेशन परिसर में ही रेल कोच रेस्टॉरेंट भी शुरू किया जाएगा. जहां पर यात्रियों को उचित मूल्य पर भोजन और नाश्ते की सुविधा उपलब्ध मिलेगी. जल्द ही मदनमहल रेलवे स्टेशन से करीब 7 ट्रेनों का संचालन भी किया जाएगा. रेलवे की ओर से इसकी रूपरेखा तैयार कर ली गई है. प्लेटफॉर्म की संख्या बढ़ाकर 4 की जा रही है.
जबलपुर रेलवे स्टेशन के साथ-साथ मदनमहल रेलवे स्टेशन से लगे कछपुरा में वॉशिंग सेंटर तैयार किया जा रहा है. जहां ट्रेनों के कोच की सफाई होगी. यात्रियों को नए साल में यह सौगात मिलने जा रही है. इसके अलावा नई लाइन डालने, कार्यालय, बुकिंग काउंटर सहित अन्य सुविधाएं भी आधुनिक और आकर्षक करने की तैयारी है.