जबलपुर (Jabalpur News)। शहर धीरे-धीरे जंगली जानवरों का डेरा बनता जा रहा है. पहले तेंदुआ, फिर अजगर और अब मगरमच्छ की दहशत से रहवासी परेशान हैं. रांझी के साईं धाम कॉलोनी में बने तालाब नुमा गड्ढे में मगरमच्छ के आ जाने से स्थानीय दहशत में है. आलम यह है कि शाम होते ही मगरमच्छ के डर से लोग अपने-अपने घरों में चले जाते हैं. मामले में स्थानीयों ने बताया कि उनकी तरफ से नगर-निगम सहित वन विभाग अमले को सूचना दे दी गई है, लेकिन अभी तक कोई भी मदद नहीं की गई है.
दो मगरमच्छ की दहशत
स्थानीय लोगों ने बताया कि कॉलोनी के पास धीरे-धीरे नाली का पानी जमा हो गया है. जिसके चलते गड्ढा ने तालाब नुमा आकर ले लिया है. बीते कुछ दिनों से यहां पर दो मगरमच्छ दिखाई दे रहे हैं. जिसके कारण लोगों में डर बना हुआ है. बच्चे अब घर के बाहर खेलने से तक डर रहे हैं. वहीं शाम होते ही कॉलोनी में सन्नाटा पसर जाता है. लोगों का कहना है कि सूचना के बाद एक बार नगर निगम का अमला आया था, पानी के आसपास सर्चिंग की गई, लेकिन कर्मचारी यह कहकर चले गए कि यहां पर कोई मगरमच्छ नहीं है Crocodile entered the residential area.
जिला प्रशासन से मदद की गुहार
स्थानीय महिला कलावती बताती हैं कि उसका और आसपास के लोगों का घर खुला हुआ है. आंगन में बच्चे खेलते हैं. ऐसे में डर बना रहता है कि कहीं कोई बच्चे के साथ दुर्घटना न घट जाए. स्थानीय लोगों ने मांग की है कि यहां से न सिर्फ मगरमच्छ को पकड़ा जाए बल्कि नाली बनाकर पानी की निकासी की व्यवस्था भी की जाए, जिससे यहां पानी न रुके और भविष्य में इस तरह के हालात न बनें.
MSP पर हो बाजरे की खरीदी, पीसीसी चीफ कमलनाथ ने CM शिवराज को लिखा पत्र
नगर-निगम का अमला बेखबर
रांझी के साईं धाम कॉलोनी में मगरमच्छ की दहशत से लोग परेशान हैं तो वही नगर निगम अधिकारी को इसकी जानकारी ही नहीं है (Municipal corporation jabalpur). नगर निगम संभागीय अधिकारी उमेश टोपरे की मानें तो जल्द ही स्थल निरीक्षण कर समस्या का निदान किया जाएगा.