ETV Bharat / city

jabalpur Municipal Corporation President Election जबलपुर नगर निगम अध्यक्ष पद पर बीजेपी का कब्जा, रिंकू विज बनेअध्यक्ष - jabalpur Rinku Vij elected president

मध्यप्रदेश के जबलपुर नगर निगम में बीजेपी निगम अध्यक्ष के पद पर अपना कब्जा जमाने में कामयाब हो गई है. अध्यक्ष पद के चुनाव में बीजेपी के रिंकू विज को 45 वोट मिले, हालांकि पिछले 5 दिनों से यहां चुनाव को लेकर जमकर घमासान मचा था. नगर निगम में कांग्रेस का महापौर होने के कारण बीजेपी के लिए अध्यक्ष की कुर्सी प्रतिष्ठा का प्रश्न थी. पार्षदों की संख्या ज्यादा होने के बाबजूद बीजेपी क्रॉस वोटिंग से डर रही थी. इसी वजह से पार्टी के 44 पार्षदों को शपथ लेते ही बसों से एक होटल में रवाना कर दिया था. 36 घंटे से ज्यादा सभी को नजर बंद रखा गया. फिर निर्वाचन के समय बस में भरकर नगर निगम लाया गया.(jabalpur BJP captures post of Nigam president) (jabalpur Rinku Vij elected president) (jabalpur president Election 2022)

jabalpur municipal corporation election
जबलपुर नगर निगम अध्यक्ष पद पर बीजेपी का कब्जा
author img

By

Published : Aug 10, 2022, 7:06 PM IST

जबलपुर। पार्षदों की बाड़ाबंदी के बाद बुधवार को आखिरकार जबलपुर नगर निगम के अध्यक्ष पद पर भाजपा ने कब्जा जमा लिया. पार्षद रिंकू विज ने कांग्रेस के अयोध्या तिवारी को हराकर अध्यक्ष पद पर कब्जा जमा लिया है. चुनाव के दौरान यहां भाजपा और कांग्रेस के दिग्गज नेता निगम सदन में मौजूद रहे. विरोध और विवाद की स्थिति से निपटने के लिए भारी पुलिस बल और आला अधिकारी भी मुस्तैद थे. (jabalpur BJP captures post of Nigam president) (jabalpur Rinku Vij elected president)

jabalpur BJP captures post of Nigam president
होटल से निगम पहुंचे पार्षद

सभी दलों के साथ मिलकर करेंगे काम: अध्यक्ष पद के चुनाव में रिंकू विज को 45 वोट मिले वहीं कांग्रेस के अयोध्या तिवारी को 32 वोट मिले. एमआईएम के दोनों पार्षद चुनाव में शामिल नहीं हुए. भाजपा की जीत पर सांसद राकेश सिंह ने पार्टी के संयुक्त प्रयासों की जीत बताई है. उन्होंने कहा कि, जबलपुर शहर विकास की कड़ी में हमेशा आगे रहा है. इधर नवनिर्वाचित अध्यक्ष रिंकू विज ने सभी दलों के साथ मिलकर काम करने की बात कही है. (jabalpur municipal corporation election)

  • जबलपुर। BJP के सभी पार्षद बस में सवार होकर पहुंचे नगर निगम

    • दो दिनो से होटल में थे नज़रबंद,
    बाड़ेबंदी होने की बात को विधायक अशोक रोहाणी और अध्यक्ष ने नकारा pic.twitter.com/fDsrQ6YC4o

    — ETVBharat MadhyaPradesh (@ETVBharatMP) August 10, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

Jabalpur News : नगर निगम अध्यक्ष चुनाव में भाजपा को क्रास वोटिंग का डर, सभी पार्षद एक होटल में शिफ्ट

पार्षदों की हुई थी बाड़ाबंदी: भाजपा को 44 पार्षदों का बहुमत था. ऐसे में अध्यक्ष पद की कुर्सी बीजेपी के लिए तय मानी जा रहा थी, लेकिन कांग्रेस की तरफ से पिछले दिनों अध्यक्ष बनाने के लिए कवायद तेज हो गई थी. इसके बाद भाजपा ने अपने सभी पार्षदों को एकजुट कर निगरानी में रखने क फैसला किया था. सभी पार्षदों को शपथ के बाद सीधे नगर निगम से बस में बैठाकर शहर में एक होटल में रखा गया था. (jabalpur president Election 2022)

जबलपुर। पार्षदों की बाड़ाबंदी के बाद बुधवार को आखिरकार जबलपुर नगर निगम के अध्यक्ष पद पर भाजपा ने कब्जा जमा लिया. पार्षद रिंकू विज ने कांग्रेस के अयोध्या तिवारी को हराकर अध्यक्ष पद पर कब्जा जमा लिया है. चुनाव के दौरान यहां भाजपा और कांग्रेस के दिग्गज नेता निगम सदन में मौजूद रहे. विरोध और विवाद की स्थिति से निपटने के लिए भारी पुलिस बल और आला अधिकारी भी मुस्तैद थे. (jabalpur BJP captures post of Nigam president) (jabalpur Rinku Vij elected president)

jabalpur BJP captures post of Nigam president
होटल से निगम पहुंचे पार्षद

सभी दलों के साथ मिलकर करेंगे काम: अध्यक्ष पद के चुनाव में रिंकू विज को 45 वोट मिले वहीं कांग्रेस के अयोध्या तिवारी को 32 वोट मिले. एमआईएम के दोनों पार्षद चुनाव में शामिल नहीं हुए. भाजपा की जीत पर सांसद राकेश सिंह ने पार्टी के संयुक्त प्रयासों की जीत बताई है. उन्होंने कहा कि, जबलपुर शहर विकास की कड़ी में हमेशा आगे रहा है. इधर नवनिर्वाचित अध्यक्ष रिंकू विज ने सभी दलों के साथ मिलकर काम करने की बात कही है. (jabalpur municipal corporation election)

  • जबलपुर। BJP के सभी पार्षद बस में सवार होकर पहुंचे नगर निगम

    • दो दिनो से होटल में थे नज़रबंद,
    बाड़ेबंदी होने की बात को विधायक अशोक रोहाणी और अध्यक्ष ने नकारा pic.twitter.com/fDsrQ6YC4o

    — ETVBharat MadhyaPradesh (@ETVBharatMP) August 10, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

Jabalpur News : नगर निगम अध्यक्ष चुनाव में भाजपा को क्रास वोटिंग का डर, सभी पार्षद एक होटल में शिफ्ट

पार्षदों की हुई थी बाड़ाबंदी: भाजपा को 44 पार्षदों का बहुमत था. ऐसे में अध्यक्ष पद की कुर्सी बीजेपी के लिए तय मानी जा रहा थी, लेकिन कांग्रेस की तरफ से पिछले दिनों अध्यक्ष बनाने के लिए कवायद तेज हो गई थी. इसके बाद भाजपा ने अपने सभी पार्षदों को एकजुट कर निगरानी में रखने क फैसला किया था. सभी पार्षदों को शपथ के बाद सीधे नगर निगम से बस में बैठाकर शहर में एक होटल में रखा गया था. (jabalpur president Election 2022)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.