ETV Bharat / city

गणतंत्र दिवस समारोह में नृत्य कर रही महिला और बच्ची पर​ गिरा ड्रोन, गंभीर रूप से घायल

जबलपुर में गणतंत्र दिवस समारोह के दौरान बड़ा हादसा हो गया. समारोह में झांकी में शामिल हुआ ड्रोन अचानक गिर गया, जिसकी चपेट में एक महिला व बच्ची आ गई, दोनों गंभीर रूप से घायल हो गई हैं. यह हादसा मंत्री गोपाल भार्गव की मौजूदगी में हुआ.

Jabalpur Latest news
गणतंत्र दिवस समारोह में हादसा
author img

By

Published : Jan 26, 2022, 12:09 PM IST

Updated : Jan 26, 2022, 12:31 PM IST

जबलपुर। जबलपुर में गणतंत्र दिवस समारोह के दौरान बड़ा हादसा हो गया. समारोह में झांकी में शामिल हुआ ड्रोन अचानक गिर गया, जिसकी चपेट में एक महिला और बच्ची आ गये. दोनों गंभीर रूप से घायल हैं और इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. यहां महिला की हालत नाजुक बताई जा रही है. इस हादसे के बाद कार्यक्रम में अफरा-तफरी का माहौल हो गया. जिस समय यह हादसा हुआ तब वहां मंत्री गोपाल भार्गव भी मौजूद थे.

गणतंत्र दिवस समारोह में बड़ा हादसा

गोपाल भार्गव के सामने हादसा

जबलपुर में गणतंत्र दिवस के मौके पर कार्यक्रम हो रहा था, जिसमें मुख्य अतिथि मंत्री गोपाल भार्गव थे. उनके सामने झांकियां निकल रही थीं, सभी लोग उसका अभिवादन कर रहे थे. समारोह में डिंडोरी जिले के शहपुरा से आई आदिवासी महिला इंदु और बच्ची गंगोत्री साथियों के साथ नृत्य कर रही थीं. इसी दौरान ड्रोन को चला रहा व्यक्ति उस पर नियंत्रण नहीं कर पाया और ड्रोन झांकी के ऊपर गिर गया है, इस घटना में महिला इंदु और बच्ची गंगोत्री को गंभीर चोटें आई हैं. ये लोग झांकी में ही डांस कर रही थीं.

गणतंत्र दिवस: एमपी का लाल राजपथ पर दिखाएगा बाइक पर हैरतअंगेज करतब

हादसे को मंत्री जी ने किया अनदेखा

जिस झांकी को मंत्री गोपाल भार्गव देख रहे थे उसी झांकी में एक बड़ा ड्रोन गिर गया. लेकिन इसके बावजूद मंत्री ने इस घटना को देखने की जहमत नहीं उठाई. इधर प्रशासनिक अधिकारी भी इस पूरी घटना को दबाने में जुटे रहे. वहीं इस मामले में पुलिस अधिकारी का कहना है कि दोनों घायलों की हालत स्थिर है.

जबलपुर। जबलपुर में गणतंत्र दिवस समारोह के दौरान बड़ा हादसा हो गया. समारोह में झांकी में शामिल हुआ ड्रोन अचानक गिर गया, जिसकी चपेट में एक महिला और बच्ची आ गये. दोनों गंभीर रूप से घायल हैं और इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. यहां महिला की हालत नाजुक बताई जा रही है. इस हादसे के बाद कार्यक्रम में अफरा-तफरी का माहौल हो गया. जिस समय यह हादसा हुआ तब वहां मंत्री गोपाल भार्गव भी मौजूद थे.

गणतंत्र दिवस समारोह में बड़ा हादसा

गोपाल भार्गव के सामने हादसा

जबलपुर में गणतंत्र दिवस के मौके पर कार्यक्रम हो रहा था, जिसमें मुख्य अतिथि मंत्री गोपाल भार्गव थे. उनके सामने झांकियां निकल रही थीं, सभी लोग उसका अभिवादन कर रहे थे. समारोह में डिंडोरी जिले के शहपुरा से आई आदिवासी महिला इंदु और बच्ची गंगोत्री साथियों के साथ नृत्य कर रही थीं. इसी दौरान ड्रोन को चला रहा व्यक्ति उस पर नियंत्रण नहीं कर पाया और ड्रोन झांकी के ऊपर गिर गया है, इस घटना में महिला इंदु और बच्ची गंगोत्री को गंभीर चोटें आई हैं. ये लोग झांकी में ही डांस कर रही थीं.

गणतंत्र दिवस: एमपी का लाल राजपथ पर दिखाएगा बाइक पर हैरतअंगेज करतब

हादसे को मंत्री जी ने किया अनदेखा

जिस झांकी को मंत्री गोपाल भार्गव देख रहे थे उसी झांकी में एक बड़ा ड्रोन गिर गया. लेकिन इसके बावजूद मंत्री ने इस घटना को देखने की जहमत नहीं उठाई. इधर प्रशासनिक अधिकारी भी इस पूरी घटना को दबाने में जुटे रहे. वहीं इस मामले में पुलिस अधिकारी का कहना है कि दोनों घायलों की हालत स्थिर है.

Last Updated : Jan 26, 2022, 12:31 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.