जबलपुर। बिशप के कारनामों की पड़ताल में उजागर हुआ है कि, बिशप की पत्नी नोरा सिंह एक बार में चर्च की 8 संस्थाओं से सैलरी लेती थी. बिशप पीसी सिंह ने अपने पद का दुरुपयोग करते हुए अपनी पत्नि नोरा सिंह को चर्च के स्कूलों सहित 8 संस्थाओं का मैनेजर बना दिया था. जी हां, आपके हमारे जैसे लोगों के लिए, दिन के 8-10 घण्टे एक नौकरी करके ही परिवार के लिए वक्त निकालना मुश्किल हो जाता है, लेकिन बिशप पीसी सिंह की पत्नि को कागजों में एक बार में 8 संस्थाओं का एम्प्लॉयी बताया गया था. जिनसे हर माह उसे मोटी तन्ख्वाह मिलती थी. (jabalpur Bishop PC Singh) (Bishop PC Singh Wife Nora Singh) (Jabalpur Bishop Fraud Case)
![Jabalpur Bishop Fraud Case](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/16468815_850_16468815_1664103676424.png)
![Jabalpur Bishop Fraud Case](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/mp-jab-05-eow-action-mp10084_25092022123725_2509f_1664089645_842.jpg)
कई जगह थी पदस्थ: बिशप पीसी सिंह की पत्नि जबलपुर में चर्च के आशा विकास केन्द्र की डायरेक्टर, शिशु संगोपन गृह की डायरेक्टर, क्राईस्ट चर्च आईसीएससी स्कूल की मैनेजर, क्राईस्ट चर्च गर्ल्स स्कूल की मैनेजर, जबलपुर से 100 किलोमीटर दूर स्थित कटनी के बाडस्ले स्कूल की मैनेजर, 90 किलोमीटर दूर स्थित दमोह के मिशन स्कूल की मैनेजर और 325 किलोमीटर दूर स्थित बिलासपुर के बर्जेस गर्ल्स हॉस्टल की भी मैनेजर थी. इन सभी जगह बाकायदा काम करना बताकर उसे सभी स्कूलों और संस्थाओं से हर माह सैलरी दी जाती थी.
![Jabalpur Bishop Fraud Case](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/mp-jab-05-eow-action-mp10084_25092022123725_2509f_1664089645_468.jpg)
![Jabalpur Bishop Fraud Case](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/mp-jab-05-eow-action-mp10084_25092022123725_2509f_1664089645_373.jpg)
बिशप पीसी सिंह के अंडरवर्ल्ड कनेक्शन का खुलासा, दाऊद के गुर्गे रियाज भाटी से डील का आरोप
अवैध लाभ उठाना बिशप का शौक: शिकायतकर्ता के मुताबिक, इस तरह के अवैध लाभ उठाना बिशप का शौक था. ईओडब्लू की जांच का दायरा बढ़ाया जाए तो बिशप का 10 हजार करोड़ का घोटाला सामने आएगा. दूसरी तरफ मामले की जांच कर रही ईओडब्लू फिलहाल सुबूतों को जुटा रही है. बिशप पीसी सिंह ने 6 साल में ही चर्च की अलग अलग संस्थाओं में एक साथ नौकरी करके 56 लाख रुपयों की सैलरी ली थी. चर्च के स्कूलों और संस्थाओं से बिशप की पत्नि को होने वाली पेमेंट के सुबूत भी सामने आ गए हैं. इनकी बिनाह पर चर्च ऑफ इंडिया के ट्रस्टी और शिकायतकर्ता एडविन लाल ने कार्रवाई की मांग की है. (jabalpur Bishop PC Singh) (Bishop PC Singh Wife Nora Singh) (Jabalpur Bishop Fraud Case)
![Jabalpur Bishop Fraud Case](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/mp-jab-05-eow-action-mp10084_25092022123725_2509f_1664089645_977.jpg)