ETV Bharat / city

जबलपुर: हवाला कारोबारी के घर इनकम टैक्स की रेड, अब तक अरबों रुपए के मिले आंकड़े , 65 लाख रूपया नकद बरामद

शांति नगर निवासी खूबचंद लालवानी के घर इनकम टैक्स के छापे की कार्रवाई बीते 24 घंटों से जारी, छापे के दौरान 65 लाख रुपया नकद बरामद, खूबचंद लालवानी के पास एक लैपटॉप मिला है जिसमें बीते 5 सालों में हवाला की जानकारी दर्ज है.

इनकम टैक्स की रेड जारी
author img

By

Published : Apr 4, 2019, 11:45 PM IST

जबलपुर। शहर के शांति नगर निवासी खूबचंद लालवानी के घर इनकम टैक्स के छापे की कार्रवाई बीते 24 घंटों से जारी है. अभी भी इनकम टैक्स के अधिकारी खूबचंद लालवानी उर्फ बंटी के घर पर कार्रवाई कर दस्तावेजों की जांच कर रहे हैं. वहीं छापे के दौरान 65 लाख रुपया नकद बरामद किया गया है. साथ ही खूबचंद लालवानी के पास एक लैपटॉप मिला है जिसमें बीते 5 सालों में हवाला की जानकारी दर्ज है.

इनकम टैक्स के सूत्रों के जरिए मिली जानकारी के अनुसार खूबचंद लालवानी के जरिए बीते 5 सालों में जबलपुर के कई कारोबारियों ने लगभग 3 हजार करोड़ रुपए का लेने देन किया है. जानकारी के अनुसार खूबचंद लालवानी छोटा-मोटा प्रॉपर्टी डीलर का काम करता है. लेकिन इसकी आड़ में देशभर में हवाला के जरिए रकम पहुंचाने का धंधा करता है. वहीं व्यापारी टैक्स बचाने के चक्कर में हवाला एजेंटों की मदद लेते हैं. अब इनकम टैक्स के अधिकारी खूबचंद लालवानी के अलावा उन कारोबारियों का पता लगा रही है, जिन का हवाला खूबचंद लालवानी ने किया था.

इनकम टैक्स की रेड जारी

गौरतलब है कि जबलपुर में विधानसभा चुनाव के दौरान भी खिलौना व्यापारी पंजू गिरी गोस्वामी की दुकान पर इनकम टैक्स ने छापा मारा था और गोस्वामी के जरिए 15 सौ करोड़ रुपए की हवाले की रकम का खुलासा हुआ था. उसके बाद शहर के कुछ लोहा व्यापारियों के यहां भी छापेमार कार्रवाई किए गए थे. फिलहाल खूबचंद लालवानी के यहां छापामार कार्रवाई जारी है.

जबलपुर। शहर के शांति नगर निवासी खूबचंद लालवानी के घर इनकम टैक्स के छापे की कार्रवाई बीते 24 घंटों से जारी है. अभी भी इनकम टैक्स के अधिकारी खूबचंद लालवानी उर्फ बंटी के घर पर कार्रवाई कर दस्तावेजों की जांच कर रहे हैं. वहीं छापे के दौरान 65 लाख रुपया नकद बरामद किया गया है. साथ ही खूबचंद लालवानी के पास एक लैपटॉप मिला है जिसमें बीते 5 सालों में हवाला की जानकारी दर्ज है.

इनकम टैक्स के सूत्रों के जरिए मिली जानकारी के अनुसार खूबचंद लालवानी के जरिए बीते 5 सालों में जबलपुर के कई कारोबारियों ने लगभग 3 हजार करोड़ रुपए का लेने देन किया है. जानकारी के अनुसार खूबचंद लालवानी छोटा-मोटा प्रॉपर्टी डीलर का काम करता है. लेकिन इसकी आड़ में देशभर में हवाला के जरिए रकम पहुंचाने का धंधा करता है. वहीं व्यापारी टैक्स बचाने के चक्कर में हवाला एजेंटों की मदद लेते हैं. अब इनकम टैक्स के अधिकारी खूबचंद लालवानी के अलावा उन कारोबारियों का पता लगा रही है, जिन का हवाला खूबचंद लालवानी ने किया था.

इनकम टैक्स की रेड जारी

गौरतलब है कि जबलपुर में विधानसभा चुनाव के दौरान भी खिलौना व्यापारी पंजू गिरी गोस्वामी की दुकान पर इनकम टैक्स ने छापा मारा था और गोस्वामी के जरिए 15 सौ करोड़ रुपए की हवाले की रकम का खुलासा हुआ था. उसके बाद शहर के कुछ लोहा व्यापारियों के यहां भी छापेमार कार्रवाई किए गए थे. फिलहाल खूबचंद लालवानी के यहां छापामार कार्रवाई जारी है.

Intro:जबलपुर के हवाला कारोबारी के यहां इनकम टैक्स की रेड जारी अब तक अरबों रुपए के हवाला के आंकड़े मिले और 65 लाख रूपया नगद मिला हवाला करवाने वाले व्यापारियों पर भी होगी इनकम टैक्स की कार्यवाही


Body:जबलपुर के शांति नगर निवासी खूबचंद लालवानी के घर इनकम टैक्स के छापे की कार्यवाही बीते 24 घंटों से जारी है अभी भी इनकम टैक्स के अधिकारी खूबचंद लालवानी उर्फ बंटी के घर पर डेरा जमाए हुए हैं और दस्तावेजों की जांच कर रहे हैं इनकम टैक्स के अधिकारियों को छापे के दौरान 65 लाख रुपया नगद मिला था खूबचंद लालवानी के पास एक लैपटॉप मिला है जिस में बीते 5 सालों में हवाला की जानकारी दर्ज है इनकम टैक्स के सूत्रों के हवाले से खबर आ रही है कि बीते 5 सालों में खूबचंद लालवानी के जरिए शहर के कई व्यापारियों ने अरबों रुपए का हवाला किया है

ऐसे तो खूबचंद लालवानी छोटा-मोटा प्रॉपर्टी डीलर का काम करता है लेकिन इसकी आड़ में देशभर में हवाला के जरिए रकम पहुंचाने का धंधा करता है व्यापारी टैक्स बचाने के चक्कर में हवाला एजेंटों की मदद लेते हैं नगद पैसे का ट्रांसफर रेलगाड़ी और दूसरी तरीकों से किया जाता है खूबचंद लालवानी जैसे हवाला कारोबारी इसमें 2% तक का मुनाफा कमाते हैं लेकिन जब रकम करोड़ों में होती है तो यह 2% भी बहुत बड़ा होता है

इनकम टैक्स के सूत्रों के जरिए मिली जानकारी के हिसाब से खूबचंद लालवानी के जरिए जबलपुर के कई कारोबारियों ने लगभग 3000 करोड़ रुपए का लेने देन बीते 5 सालों में किया है अब इनकम टैक्स के अधिकारी खूबचंद लालवानी के अलावा उन कारोबारियों तक पहुंचेगी जिन का हवाला खूबचंद लालवानी ने किया था गौरतलब है कि जबलपुर में विधानसभा चुनाव के दौरान भी खिलौना व्यापारी पंजू गिरी गोस्वामी की दुकान पर इनकम टैक्स में छापा डाला था और गोस्वामी के जरिए 1500 करोड़ रुपए की हवाले की रकम का खुलासा हुआ था उसके बाद शहर के कुछ लोहा व्यापारियों के यहां भी छापे डाले गए थे


Conclusion:यहां सवाल सिर्फ इस बात का नहीं है कि हवाला व्यापारी गलत कर रहे हैं बल्कि इस बात का भी है कि आखिर कारोबारियों पर लगाए टैक्स क्या इतने ज्यादा है की कारोबारी काम नहीं कर पा रहे हैं और उन्हें मजबूरन हवाला का इस्तेमाल करना पड़ रहा है यदि टैक्स कम होंगे तो व्यापारी टैक्स बचाने की वजह टैक्स देने में रुचि दिखाएंगे फिलहाल इनकम टैक्स की कार्यवाही जारी है
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.