ETV Bharat / city

'धनकुबेर' कोदू प्रसाद के बैंक लॉकर खंगालेगी EOW, विशेष कोर्ट से मिले निर्देश - कोदू प्रसाद तिवारी

जल संसाधन विभाग से सेवानिवृत्त इंजीनियर कोदू प्रशाद तिवारी के करोंड़ो के घोटाले के मामले में अब EOW अब उसके बैंक लॉकर खंगालेगी. इसके लिए विशाष अदलात ने निर्देश दिए हैं.

EOW Jabalpur
ईओडब्लू जबलपुर
author img

By

Published : Jun 25, 2020, 2:05 AM IST

जबलपुर। जल संसाधन विभाग से सेवानिवृत्त इंजीनियर कोदू प्रसाद तिवारी के करोड़ों के घोटाले के मामले में अब आर्थिक अपराध शाखा (EOW) उसके बैंक लॉकर खंगालेगी. इसके लिए विशेष अदलात ने निर्देश जारी किए हैं. इससे पहले ही आर्थिक अपराध शाखा (EOW) ने जबलपुर व सतना में एक साथ कार्रवाई कर कोदू प्रशाद तिवारी की संपत्ति कुर्की के साथ ही पेट्रोल पंप भी सील किया है.

'धनकुबेर' कोदू प्रसाद के बैंक लॉकर खंगालेगी EOW

ईओडब्ल्यू एसपी अनिल सोनी के मुताबिक कोदू प्रसाद तिवारी और उनके परिजनों के जबलपुर और सतना में जो बैंक लॉकर होने का पता चला है, उसे खोला जाएगा. इसके अलावा EOW ने कोर्ट के मार्फत जबलपुर, कटनी और सतना के कलेक्टरों के साथ ही जेडीए, नगर निगम को सूचना दी है कि कोदू प्रसाद तिवारी की संपत्ति की ना ही बिक्री की जाए और ना ही इनके जमीन और मकानों की रजिस्ट्री हो.

जल संसाधन विभाग के रिटायर्ड कार्यपालन यंत्री कोदू प्रसाद तिवारी के खिलाफ वर्ष 2018 में आय से अधिक सम्पत्ति का मामला दर्ज किया गया था. 2018 में हुई कार्रवाई के दौरान कोदू प्रसाद तिवारी के घर से 9 करोड़ के जेवर, 100 एकड़ जमीन व कई प्लांट के दस्तावेज बरामद किए गए थे. E

OW ने जांच के उपरांत जबलपुर और सतना में स्थित पेट्रोल पंपों को भी सील कर दिया था. इस मामले में अब ईओडब्लू ने न्यायालय के आदेश के बाद भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत संपत्ति कुर्की और बैंक लॉकर खंगालने में जुट गई है.

जबलपुर। जल संसाधन विभाग से सेवानिवृत्त इंजीनियर कोदू प्रसाद तिवारी के करोड़ों के घोटाले के मामले में अब आर्थिक अपराध शाखा (EOW) उसके बैंक लॉकर खंगालेगी. इसके लिए विशेष अदलात ने निर्देश जारी किए हैं. इससे पहले ही आर्थिक अपराध शाखा (EOW) ने जबलपुर व सतना में एक साथ कार्रवाई कर कोदू प्रशाद तिवारी की संपत्ति कुर्की के साथ ही पेट्रोल पंप भी सील किया है.

'धनकुबेर' कोदू प्रसाद के बैंक लॉकर खंगालेगी EOW

ईओडब्ल्यू एसपी अनिल सोनी के मुताबिक कोदू प्रसाद तिवारी और उनके परिजनों के जबलपुर और सतना में जो बैंक लॉकर होने का पता चला है, उसे खोला जाएगा. इसके अलावा EOW ने कोर्ट के मार्फत जबलपुर, कटनी और सतना के कलेक्टरों के साथ ही जेडीए, नगर निगम को सूचना दी है कि कोदू प्रसाद तिवारी की संपत्ति की ना ही बिक्री की जाए और ना ही इनके जमीन और मकानों की रजिस्ट्री हो.

जल संसाधन विभाग के रिटायर्ड कार्यपालन यंत्री कोदू प्रसाद तिवारी के खिलाफ वर्ष 2018 में आय से अधिक सम्पत्ति का मामला दर्ज किया गया था. 2018 में हुई कार्रवाई के दौरान कोदू प्रसाद तिवारी के घर से 9 करोड़ के जेवर, 100 एकड़ जमीन व कई प्लांट के दस्तावेज बरामद किए गए थे. E

OW ने जांच के उपरांत जबलपुर और सतना में स्थित पेट्रोल पंपों को भी सील कर दिया था. इस मामले में अब ईओडब्लू ने न्यायालय के आदेश के बाद भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत संपत्ति कुर्की और बैंक लॉकर खंगालने में जुट गई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.