ETV Bharat / city

सेना की डेयरडेविल टीम ने दिखाए हैरतअंगेज करतब, बनाया नया विश्व रिकॉर्ड - सेना की डेयरडेविल

जबलपुर के कोबरा मैदान पर भारतीय सेना के बाइक दस्ते डेयरडेविल ने जमकर हैरतअंगेज करतब दिखाए. इस दौरान हवलदार केसरी संग्राम रैना ने बाइक पर सीढ़ी लगाकर उस पर उल्टा खड़ा होकर तकरीबन साढ़े चार घंटे तक बाइक चलाई. जो नया विश्व रिकार्ड है.

डेयरडेविल की टीम
author img

By

Published : Nov 16, 2019, 11:41 PM IST

जबलपुर। भारतीय सेना यूं तो अपने अदम्य साहस और परिचय के लिए जानी जाती है. जिसकी उड़ान आसमान से भी उंची है. लेकिन युद्ध के मैदान में दुश्मन को धूल में मिलाने वाले हमारे जवान. हर विधा में महारत हासिल रखते हैं. समय-समय पर सेना के जाबाज जवानों के ऐसे-ऐसे करतब देखने को मिलते हैं. जो हर किसी को दांतो दले उंगलियां दबाने पर मजबूर कर देते हैं.

डेयरडेविल टीम ने दिखाए हैरतअंगेज करतब

कुछ ऐसा ही देखने को मिला जबलपुर के कोबरा ग्राउंड पर, जहां सेना के बाइक दस्ते डेयरडेविल ने जमकर हैरतअंगेज करतब दिखाए. मोटरसाइकिल से जानलेवा करतब करने में डेयरडेविल टीम को महारत हासिल है. डेयरडेविल टीम के नाम अब तक 24 वर्ल्ड रिकॉर्ड है इनमें 11 बाइक पर 251 लोगों के खड़े होने का रिकॉर्ड बना चुका है.

डेयरडेविल की टीम ने दिखाए करतब
डेयरडेविल की टीम ने दिखाए करतब

डेयरडेविल टीम के बाइक पर सवार होकर उसे हवा में लहराना तो खेल समझते हैं. इनका सबसे जानलेवा करता सुसाइड क्रॉसिंग होता है. जिसे तीन तरीके से किया जाता है. इसमें डबल क्रॉसिंग सिंगल क्रॉसिंग और पैरालल क्रॉसिंग बहुत ही खतरनाक होती है. यदि इसमें थोड़ा सा भी तालमेल ना हो तो बाइक चालक की जान जा सकती है. लगभग 100 की स्पीड में यह बाइक एक दूसरे को क्रॉस करती हैं. इस करतब को देखने वाले की जान अटक जाती है

सीढ़ी लगाकर बाइक चलाता सेना का जवान
सीढ़ी लगाकर बाइक चलाता सेना का जवान

केसरी संग्राम रैना ने जब सीढ़ी पर उल्टा खड़ा होकर एक मोटरसाइकिल को 128 किलोमीटर तक चलाया, तो एक नया वर्ल्ड रिकॉर्ड बना इस मौके पर डेयरडेविल टीम ने जबलपुर के कोबरा गांव में एक शो का आयोजन किया. इसमें डेयरडेविल टीम ने जो करतब दिखाए उन्हें देखकर लोग रोमांचित हो गए.

डेयरडेविल टीम
डेयरडेविल टीम

जबलपुर। भारतीय सेना यूं तो अपने अदम्य साहस और परिचय के लिए जानी जाती है. जिसकी उड़ान आसमान से भी उंची है. लेकिन युद्ध के मैदान में दुश्मन को धूल में मिलाने वाले हमारे जवान. हर विधा में महारत हासिल रखते हैं. समय-समय पर सेना के जाबाज जवानों के ऐसे-ऐसे करतब देखने को मिलते हैं. जो हर किसी को दांतो दले उंगलियां दबाने पर मजबूर कर देते हैं.

डेयरडेविल टीम ने दिखाए हैरतअंगेज करतब

कुछ ऐसा ही देखने को मिला जबलपुर के कोबरा ग्राउंड पर, जहां सेना के बाइक दस्ते डेयरडेविल ने जमकर हैरतअंगेज करतब दिखाए. मोटरसाइकिल से जानलेवा करतब करने में डेयरडेविल टीम को महारत हासिल है. डेयरडेविल टीम के नाम अब तक 24 वर्ल्ड रिकॉर्ड है इनमें 11 बाइक पर 251 लोगों के खड़े होने का रिकॉर्ड बना चुका है.

डेयरडेविल की टीम ने दिखाए करतब
डेयरडेविल की टीम ने दिखाए करतब

डेयरडेविल टीम के बाइक पर सवार होकर उसे हवा में लहराना तो खेल समझते हैं. इनका सबसे जानलेवा करता सुसाइड क्रॉसिंग होता है. जिसे तीन तरीके से किया जाता है. इसमें डबल क्रॉसिंग सिंगल क्रॉसिंग और पैरालल क्रॉसिंग बहुत ही खतरनाक होती है. यदि इसमें थोड़ा सा भी तालमेल ना हो तो बाइक चालक की जान जा सकती है. लगभग 100 की स्पीड में यह बाइक एक दूसरे को क्रॉस करती हैं. इस करतब को देखने वाले की जान अटक जाती है

सीढ़ी लगाकर बाइक चलाता सेना का जवान
सीढ़ी लगाकर बाइक चलाता सेना का जवान

केसरी संग्राम रैना ने जब सीढ़ी पर उल्टा खड़ा होकर एक मोटरसाइकिल को 128 किलोमीटर तक चलाया, तो एक नया वर्ल्ड रिकॉर्ड बना इस मौके पर डेयरडेविल टीम ने जबलपुर के कोबरा गांव में एक शो का आयोजन किया. इसमें डेयरडेविल टीम ने जो करतब दिखाए उन्हें देखकर लोग रोमांचित हो गए.

डेयरडेविल टीम
डेयरडेविल टीम
Intro:जबलपुर की डेयरडेविल टीम ने दिखाएं रोमांचक करतब इस टीम के नाम अब तक 24 विश्व रिकॉर्ड दर्ज किए


Body:जबलपुर मैं सेना की सिग्नल्स की 1st सी यूनिट में एक मोटरसाइकिल टीम है जिसे डेयरडेविल के नाम से जाना जाता है सेना हमेशा ही बुलेट मोटरसाइकिल का उपयोग करती आ रही है इसी बुलेट मोटरसाइकिल से जानलेवा करतब करने में डेयरडेविल टीम को महारत हासिल है डेयरडेविल टीम के नाम अब तक 24 वर्ल्ड रिकॉर्ड है इनमें 11 मोटरसाइकिल ओं पर 251 लोगों के खड़े होने का रिकॉर्ड मोटरसाइकिल के हैंडल पर बैठकर उसे चलाने का रिकॉर्ड एक ही मोटरसाइकिल सबसे ज्यादा लोगों के सवार होने का रिकॉर्ड मोटरसाइकिल पर सीढ़ी लगा कर उसे सबसे ज्यादा दूरी तक चलाने का रिकार्ड इसी तरीके के 24 विश्व रिकॉर्ड जबलपुर की डेयरडेविल टीम के नाम दर्ज है

डेयरडेविल टीम के मोटरसाइकिल सवार मोटरसाइकिल को खेल समझते हैं इनका सबसे जानलेवा करता सुसाइड क्रॉसिंग होता है यह भी 3 तरह से किया जाता है इसमें डबल क्रॉसिंग सिंगल क्रॉसिंग और पैरालल क्रॉसिंग बहुत ही खतरनाक होती है यदि इसमें थोड़ा सा भी तालमेल ना हो तो मोटरसाइकिल चालक की जान जा सकती है लगभग 100 की स्पीड में यह मोटरसाइकिल है एक दूसरे को क्रॉस करती हैं इस करतब को देखने वाला तक की जान अटक जाती है जरा सोचिए कि इसके चलाने वालों को कितनी हिम्मत की जरूरत पड़ती होगी

केसरी संग्राम जेना ने जब सीडी पर उल्टा खड़ा होकर एक मोटरसाइकिल को 128 किलोमीटर तक चलाया तो एक नया वर्ल्ड रिकॉर्ड बना इस मौके पर डेयरडेविल टीम ने जबलपुर के कोबरा गांव में एक शो का आयोजन किया इसमें डेयरडेविल टीम ने जो करतब दिखाए उन्हें देखकर लोग रोमांचित हो गए


Conclusion:बाइट केसरी संग्राम रैना हवलदार 1stc
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.