जबलपुर/ सीधी: कंप्यूटर बाबा उर्फ नामदेव दास त्यागी इन दिनों सुर्खियों में हैं. वे लगातार प्रदेश भर में दौरा कर अवैध उत्खनन के खिलाफ छापेमार कार्रवाई कर रहे हैं. कभी होशंगाबाद तो कभी सीहोर और अब शनिवार को जबलपुर के बरगी विधानसभा में रेत माफियाओं पर छापा मारने पहुंचे.हालांकि बोट पर सवार होकर जैसे ही वह खनन वाली जगह पहुंचे, उसी वक्त मौके से रेत माफिया फरार हो गये.
कंप्यूटर बाबा की रेत माफियाओं पर छापामार कार्रवाई
कंप्यूटर बाबा के पास इस वक्त प्रदेश में मंत्री का दर्जा है और वह मां नर्मदा, मां क्षिप्रा और मां मंदाकिनी ट्रस्ट के अध्यक्ष हैं.इसके अलावा उन्होंने नदी संरक्षण का अभियान अपने हाथों में लिया हुआ है.
उन्होंने बताया कि नरसिंहपुर के गांव बुधगाव में पाईप लाइन से रेत निकली जा रही थी.जिसे जब्त कर लिया है. इसके बाद जबलपुर के बरखेड़ा थाना के शाहपुरा तहसील में डंपर-पोकलेन से रेत निकाली जा रही थी. कार्रवाई में मौके से पोकलेन मशीन को जब्त कर लिया है लेकिन आरोपी फरार हो गये.
सीधी में भी जमकर हो रहा है रेत का कारोबार
वहीं, सीधी जिले में भी रेत उत्खनन का कारोबार जमकर चल रहा है. नियमों को ताक पर रखकर सोन और गोपद नदियों पर रेत खनन हो रहा है. रेत खदानों में क्षमता से ज्यादा खुदाई की जा रही है जिससे नदियों का स्वरूप बदल रहा है और पर्यावरण को भारी नुकसान हो रहा है.वहीं पुलिस के रिवर रेंज के आईजी चंचल शेखर का कहना है कि रेत उत्खनन रुकना पहला दायित्व नहीं है लोगों की जानमाल की सुरक्षा का दायित्व हम निभा रहे हैं.