जबलपुर। जिले में यातायात विभाग द्वारा पिछले 8 महीनों में की गई कार्रवाई में 2 करोड़ चालान काटे गए हैं, जिसमें करीब 3 करोड़ रुपए की राशि वसूली गई है. यातायात विभाग लोगों को नियमों के प्रति जागरूक करने के लिए अभियान चला रही है, वहीं यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ चालानी कार्रवाई कर रही है.
जबलपुर ट्रैफिक एएसपी ने आंकड़े जारी करते हुए बताया कि 2 करोड़ मैन्युअली चालान यानी सड़क पर खड़े होकर वाहन चैकिंग करते हुए 1.5 करोड़ रुपए वसूल किए गए हैं. वहीं 1200 से ज्यादा लाइसेंस निलंबन की कार्रवाई करने आरटीओ को आवेदन भेजे जा चुके हैं.
नियम तोड़कर सड़क हादसों को अंजाम देने वालों पर दर्ज होगा गैर इरादतन हत्या का मामला - jabalpur news
जबलपुर में यातायात विभाग द्वारा यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ चालानी कार्रवाई की जा रही है, साथ ही अब नियमों का उल्लंघन करने वाले यदि सड़क हादसों को अंजाम देते हैं तो उन पर गैर इरादतन हत्या का अपराध भी पंजीकृत करने की तैयारी की जा रही है.
जबलपुर। जिले में यातायात विभाग द्वारा पिछले 8 महीनों में की गई कार्रवाई में 2 करोड़ चालान काटे गए हैं, जिसमें करीब 3 करोड़ रुपए की राशि वसूली गई है. यातायात विभाग लोगों को नियमों के प्रति जागरूक करने के लिए अभियान चला रही है, वहीं यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ चालानी कार्रवाई कर रही है.
जबलपुर ट्रैफिक एएसपी ने आंकड़े जारी करते हुए बताया कि 2 करोड़ मैन्युअली चालान यानी सड़क पर खड़े होकर वाहन चैकिंग करते हुए 1.5 करोड़ रुपए वसूल किए गए हैं. वहीं 1200 से ज्यादा लाइसेंस निलंबन की कार्रवाई करने आरटीओ को आवेदन भेजे जा चुके हैं.
एक्सीडेंट करने वालों पर अब दर्ज होगा गैर इरादतन हत्या का प्रकरण,
8 महीनों में यातायात नियम तोड़ने वालों ने भरा 3 करोड़ का जुर्माना,
Body:जबलपुर। स्मार्ट सिटी बन रहे जबलपुर के लोग चालान भरना पसंद करते हैं लेकिन यातायात नियमों का पालन करना उन्हें जरा भी पसंद नहीं है, जी हां सुनकर हैरानी होगी लेकिन यातायात विभाग द्वारा पिछले 8 महीनों में की गई कार्रवाई के आंकड़े सुनकर आप भी हैरान रह जाएंगे। दरअसल 1 जनवरी 2019 से यातायात विभाग ने जबलपुर के लोगों को नियमों के प्रति जागरूक करने का संकल्प लिया और तमाम जागरूकता अभियान चलाए साथ ही यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ चालानी कार्रवाई शुरू की जिसके परिणाम स्वरूप पिछले आठ महीनों में करीब 3 करोड़ रूपए की चालानी वसूली की गई है। जबलपुर ट्रैफिक एएसपी ने आंकड़े जारी करते हुए बताया कि 2 करोड़ मैन्युअली चालान यानी सड़क पर खड़े होकर वाहन चैकिंग करते हुए चालान किए गए, जिनसे 1.5 करोड़ रूपए वसूल किए गए। वहीं 1200 से ज्यादा लाइसेंस निलंबन की कार्रवाई करने आरटीओ को आवेदन भेजे जा चुके हैं।
यातायात एएसपी की मानें तो जबलपुर में सालभर में करीब 3000 सड़क दुर्घटनाएं दर्ज की जाती हैं यानि हर दिन 8 सड़क दुर्घटनाएं, जिनमें 3000 से ज्यादा लोग घायल होते हैं और 350 से ज्यादा लोग इन हादसों में मौत की नींद सो जाते हैं। इन हादसों को अंजाम देने वालों में पढ़े लिखे संपन्न परिवार के लोग भी शामिल हैं। बिना लाइसेंस और अनुभव के वाहन चलाने वाले, नाबालिग बच्चे, तीन सवारी बाइक चालक ये सभी यातायात नियमों का उल्लंघन करते हैं जो अक्सर हादसों को भी अंजाम देते हैं। यातायात पुलिस अब चालानी कार्रवाई और लाइसेंस निलंबन के बाद न्यायालय की शरण भी लेने की तैयारी में है। यानि शराब पीकर वाहन चलाने वाले और अन्य नियमों का उल्लंघन करने वाले यदि सड़क हादसों को अंजाम देते हैं तो उन पर गैर इरादतन हत्या का अपराध भी पंजीकृत किया जाएगा।
अमृत मीणा, एएसपी, यातायात Conclusion:ये आंकड़े न सिर्फ चैंकाने वाले हैं बल्कि चिंता का कारण भी हैं क्योंकि माॅडर्न हो रही दुनिया में वाहन चालकों की संख्या बढ़ना तय है। यातायात नियमों का पालन न करना जान जोखिम में डालना है जिसे समझना बहुत जरूरी है। यातायात नियमों का पालन करना सिर्फ चालान से ही नहीं बल्कि हादसों से भी बचाता है।