ETV Bharat / city

कदम-कदम पर दिख रही विस्थापितों की बेबसी, फिर वोट के लिए सियासी मरहम लगाने पहुंच रही पार्टियां - bjp protest at jabalpur collectorate

जबलपुर में मदन महल पहाड़ी लोगों को 5 महीने पहले हाईकोर्ट के आदेश के बाद विस्थापित किया गया था, लेकिन अब तक उन्हें विस्थापन के एवज में मिलने वाली सुविधायें नहीं मिली हैं. बीजेपी इस समस्या को नगरीय निकाय चुनाव में मुद्दा बनाने की तैयारी में है, इसी के चलते भाजपाइयों ने कलेक्ट्रेट का घेराव करने की कोशिश की.

jabalpur
author img

By

Published : May 28, 2019, 5:37 PM IST

जबलपुर। लोकसभा चुनाव खत्म होते ही मध्यप्रदेश में नगरीय निकाय चुनाव की सरगर्मियां शुरू होने वाली हैं, उससे पहले ही पार्टियों के आंदोलन तूल पकड़ने लगे हैं. इसी कड़ी में जबलपुर में बीजेपी कार्यकर्ताओं ने मदन महल पहाड़ी से विस्थापित लोगों को लेकर मोर्चा खोल दिया, जिसके चलते तिलहरी इलाके में बसाए गए विस्थापितों को प्रशासन के वादे के मुताबिक मूलभूत सुविधाएं दिलाने के लिए कलेक्टर कार्यालय का घेराव करने का एलान किया है.


अपने उसी एलान के तहत भाजपा कार्यकर्ता विस्थापितों के साथ जब कलेक्टर कार्यालय का घेराव करने जा रहे थे. तभी पुलिस ने उन्हें घंटाघर चौक पर रोक लिया. जिस पर बीजेपी कार्यकर्ताओं की पुलिस के साथ हल्की झड़प भी हुई, लेकिन पुलिस ने उन्हें आगे नहीं जाने दिया. बीजेपी कार्यकर्ताओं और विस्थापितों ने प्रदेश सरकार के साथ जिला प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.
दो लोगों की हो चुकी है मौत
विरोध जता रहे लोगों को हाईकोर्ट के आदेश पर मदन महल की पहाड़ियों से लगभग 5 माह पहले विस्थापित कर दिया गया था, लेकिन वादे के मुताबिक न तो उन्हें जमीन के पट्टे दिए गए और न ही उनके रहने की व्यवस्था की गई. जिसकी वजह से इस भीषण गर्मी में खुले आसमान के नीचे लोगों को अपने परिवार और बच्चों के साथ रहना पड़ रहा है. इतना ही नहीं गर्मी के चलते बीते दिनों तिलहरी में बसे इन विस्थापितों में से दो लोगों की मौत भी हो गई थी.

कलेक्ट्रेट के बाहर कार्यकर्ताओं की नारेबाजी
मुद्दा बनाने की तैयारी में बीजेपीविस्थापितों की मौत की खबर जैसे ही बीजेपी कार्यकर्ताओं को लगी, उन्होंने इसे राजनीतिक रंग देते हुए पीड़ितों को हक दिलाने के लिए कलेक्ट्रेट का घेराव करने का ऐलान कर दिया. विरोध कर रहे बीजेपी नेताओं का कहना है कि कमलनाथ सरकार ने वक्त है बदलाव का नारा दिया था, लेकिन विस्थापितों के साथ सरकार भेदभाव कर रही है. आज विस्थापितों की ओर से प्रशासन को एक ज्ञापन भी सौंपा गया और मांग की गई कि अगले एक हफ्ते में विस्थापितों की समस्या को हल नहीं किया गया तो आने वाले समय में बीजेपी विस्थापितों के साथ मिलकर उग्र आंदोलन करेगी.

जबलपुर। लोकसभा चुनाव खत्म होते ही मध्यप्रदेश में नगरीय निकाय चुनाव की सरगर्मियां शुरू होने वाली हैं, उससे पहले ही पार्टियों के आंदोलन तूल पकड़ने लगे हैं. इसी कड़ी में जबलपुर में बीजेपी कार्यकर्ताओं ने मदन महल पहाड़ी से विस्थापित लोगों को लेकर मोर्चा खोल दिया, जिसके चलते तिलहरी इलाके में बसाए गए विस्थापितों को प्रशासन के वादे के मुताबिक मूलभूत सुविधाएं दिलाने के लिए कलेक्टर कार्यालय का घेराव करने का एलान किया है.


अपने उसी एलान के तहत भाजपा कार्यकर्ता विस्थापितों के साथ जब कलेक्टर कार्यालय का घेराव करने जा रहे थे. तभी पुलिस ने उन्हें घंटाघर चौक पर रोक लिया. जिस पर बीजेपी कार्यकर्ताओं की पुलिस के साथ हल्की झड़प भी हुई, लेकिन पुलिस ने उन्हें आगे नहीं जाने दिया. बीजेपी कार्यकर्ताओं और विस्थापितों ने प्रदेश सरकार के साथ जिला प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.
दो लोगों की हो चुकी है मौत
विरोध जता रहे लोगों को हाईकोर्ट के आदेश पर मदन महल की पहाड़ियों से लगभग 5 माह पहले विस्थापित कर दिया गया था, लेकिन वादे के मुताबिक न तो उन्हें जमीन के पट्टे दिए गए और न ही उनके रहने की व्यवस्था की गई. जिसकी वजह से इस भीषण गर्मी में खुले आसमान के नीचे लोगों को अपने परिवार और बच्चों के साथ रहना पड़ रहा है. इतना ही नहीं गर्मी के चलते बीते दिनों तिलहरी में बसे इन विस्थापितों में से दो लोगों की मौत भी हो गई थी.

कलेक्ट्रेट के बाहर कार्यकर्ताओं की नारेबाजी
मुद्दा बनाने की तैयारी में बीजेपीविस्थापितों की मौत की खबर जैसे ही बीजेपी कार्यकर्ताओं को लगी, उन्होंने इसे राजनीतिक रंग देते हुए पीड़ितों को हक दिलाने के लिए कलेक्ट्रेट का घेराव करने का ऐलान कर दिया. विरोध कर रहे बीजेपी नेताओं का कहना है कि कमलनाथ सरकार ने वक्त है बदलाव का नारा दिया था, लेकिन विस्थापितों के साथ सरकार भेदभाव कर रही है. आज विस्थापितों की ओर से प्रशासन को एक ज्ञापन भी सौंपा गया और मांग की गई कि अगले एक हफ्ते में विस्थापितों की समस्या को हल नहीं किया गया तो आने वाले समय में बीजेपी विस्थापितों के साथ मिलकर उग्र आंदोलन करेगी.
Intro:जबलपुर
लोकसभा चुनाव के खत्म होते ही मध्यप्रदेश में नगरीय निकाय चुनाव की सरगर्मियां शुरू होने वाली है उससे पहले ही पार्टियों के आंदोलन तूल पकड़ने लगे हैं।आज इसी कड़ी में जबलपुर में भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने मदन महल पहाड़ी से विस्थापित किए गए लोगों को लेकर मोर्चा खोल दिया जिसके चलते तिलहरी इलाके में बसाए गए मदन महल पहाड़ियों से विस्थापित किए गए लोगों को प्रशासन के वादे के मुताबिक मूलभूत सुविधाएं दिलाने के लिए कलेक्टर कार्यालय का घेराव करने का ऐलान किया गया।


Body:अपने उसी एलान के तहत भाजपा कार्यकर्ता विस्थापितों के साथ जब कलेक्टर कार्यालय का घेराव करने जा रहे थे तभी पुलिस ने उन्हें घंटाघर चौक पर रोक लिया जिस पर बीजेपी कार्यकर्ताओं की पुलिस के साथ हल्की झड़प भी हुई लेकिन पुलिस ने उन्हें आगे नहीं जाने दिया।जिसके बाद बीजेपी कार्यकर्ताओं और विस्थापितों ने प्रदेश की कांग्रेस सरकार के साथ जिला प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।दर्शल विरोध जता रहे लोगों को हाईकोर्ट के आदेश पर मदन महल की पहाड़ियों से लगभग 5 माह पहले विस्थापित कर दिया गया था लेकिन वादे के मुताबिक ना तो उन्हें जमीन के पट्टे दिए गए और ना ही उनके रहने की व्यवस्था की गई जिसकी वजह से इस भीषण गर्मी में खुले आसमान के नीचे लोगों को अपने परिवार और बच्चों के साथ रहना पड़ रहा है। इतना ही नहीं गर्मी के चलते बीते दिनों तिलहरी में बसे इन विस्थापितों में से दो लोगों की मौत भी हो गई थी।


Conclusion:विस्थापित लोगों की मौत की खबर जैसे ही भाजपा कार्यकर्ताओं को लगी उन्होंने इसे राजनीतिक रंग देते हुए पीड़ितों को हक दिलाने के लिए कॉलेक्ट्रेड का घेराव करने का ऐलान किया। विरोध कर रहे बीजेपी नेताओं का कहना था कि कमलनाथ सरकार ने वक्त बदलाव का नारा दिया था लेकिन इन विस्थापितों के साथ सरकार भेदभाव कर रही है। आज विस्थापितों की ओर से प्रशासन को एक ज्ञापन भी सौंपा गया और मांग की गई कि अगले एक हफ्ते में विस्थापितों की समस्या को हल अगर नहीं किया गया तो आने वाले समय में भारतीय जनता पार्टी विस्थापितों के साथ मिलकर उग्र आंदोलन करेगी।
बाईट.1-कमलेश अग्रवाल......भाजपा नेता
बाईट.2-नीरज वर्मा.....थाना प्रभारी,ओमती
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.