जबलपुर। लोकसभा चुनाव खत्म होते ही मध्यप्रदेश में नगरीय निकाय चुनाव की सरगर्मियां शुरू होने वाली हैं, उससे पहले ही पार्टियों के आंदोलन तूल पकड़ने लगे हैं. इसी कड़ी में जबलपुर में बीजेपी कार्यकर्ताओं ने मदन महल पहाड़ी से विस्थापित लोगों को लेकर मोर्चा खोल दिया, जिसके चलते तिलहरी इलाके में बसाए गए विस्थापितों को प्रशासन के वादे के मुताबिक मूलभूत सुविधाएं दिलाने के लिए कलेक्टर कार्यालय का घेराव करने का एलान किया है.
अपने उसी एलान के तहत भाजपा कार्यकर्ता विस्थापितों के साथ जब कलेक्टर कार्यालय का घेराव करने जा रहे थे. तभी पुलिस ने उन्हें घंटाघर चौक पर रोक लिया. जिस पर बीजेपी कार्यकर्ताओं की पुलिस के साथ हल्की झड़प भी हुई, लेकिन पुलिस ने उन्हें आगे नहीं जाने दिया. बीजेपी कार्यकर्ताओं और विस्थापितों ने प्रदेश सरकार के साथ जिला प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.
दो लोगों की हो चुकी है मौत
विरोध जता रहे लोगों को हाईकोर्ट के आदेश पर मदन महल की पहाड़ियों से लगभग 5 माह पहले विस्थापित कर दिया गया था, लेकिन वादे के मुताबिक न तो उन्हें जमीन के पट्टे दिए गए और न ही उनके रहने की व्यवस्था की गई. जिसकी वजह से इस भीषण गर्मी में खुले आसमान के नीचे लोगों को अपने परिवार और बच्चों के साथ रहना पड़ रहा है. इतना ही नहीं गर्मी के चलते बीते दिनों तिलहरी में बसे इन विस्थापितों में से दो लोगों की मौत भी हो गई थी.