जबलपुर। जिले के भौमिक एवं खनिज कर्म के क्षेत्रीय प्रबंधक संतोष कुमार पटले को रीवा के एक अधिकारी ने गोली मारने की धमकी दी है, धमकी देने वाला अधिकारी भी खनिज विभाग का समकक्ष अधिकारी बताया जा रहा है, क्षेत्रीय प्रमुख संतोष कुमार पटले की शिकायत पर गोरखपुर थाना पुलिस ने धमकी देने वाले अधिकारी संजीव मोहन पांडे के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
संतोष कुमार पटले ने की थी 7 खदानों की जांच
जानकारी के मुताबिक सतना-मैहर में लैटराइट की साथ खदानों की नीलामी की गई थी, लैटराइट खदानों के पास मुरम की भी 4 खदानों का भी आवंटन किया गया था, जून 2021 में विभागीय मंत्री को गफलत नामे की शिकायत की गई थी, जिसके बाद संतोष कुमार पटले को जांच के निर्देश दिए गए जिसमे पाया गया कि लैटराइट की खदानों को मुरम की खदान बताकर आवंटन कर दिया गया, जिससे कि सरकार को राजस्व की अच्छी खासी हानि हुई है.
मंत्री के निर्देश पर संतोष कुमार ने की थी जांच
क्षेत्रीय कार्यालय भौमिक एवं खनिज कर्म के प्रमुख संतोष कुमार पटेल ने खनिज मंत्री के निर्देश के बाद अपनी टीम के साथ मिलकर सतना- मैहर में जाकर जांच की, जांच में पता चला कि खनन माफियाओं के साथ मिलकर सांठगांठ की गई और लेटराईट की खदान को मुरम बताकर आवंटित कर दिया गया, जांच टीम ने रिपोर्ट शासन और विभाग को सौंप दी है, इसी जांच रिपोर्ट को लेकर रीवा में पदस्थ संजीव मोहन पांडे नाराज हो गए और जान से मारने की धमकी संतोष कुमार को दी.
CMO ने महिला डॉक्टर को दी जान से मारने की धमकी
मुझे बताएं बिना शासन को कैसे सौंपी रिपोर्ट-संजीव पांडेय
खनिज मंत्री के निर्देश के बाद संतोष कुमार पटले ने जांच की और फिर रिपोर्ट 10 अगस्त को शासन के पास पहुंचा दी गई, इससे नाराज होकर रीवा के क्षेत्रीय प्रमुख संजीव पांडेय नाराज हो गए, उन्होंने नाराजगी जताई कि उन्हें जानकारी दिए बगैर रिपोर्ट शासन को आखिर कैसे भेज दी, 13 अगस्त की दोपहर क्षेत्रीय प्रमुख संतोष कुमार पटले जब कटंगा कार्यालय में थे, तभी रीवा से संजीव मोहन पांडे का फोन आया, जिसमें वह क्षेत्रीय प्रमुख पटले को अपशब्द कहे, उन्होंने अपशब्द कहने से मना किया, तो पांडे ने गोली मार देने की धमकी दी.
थाना गोरखपुर से संबधित यह ममाला है, जिसमें आवेदक संतोष पटले हैं, ये जबलपुर में माइनिंग ऑफिसर है, इन्होंने शिकायत की है, कि रीवा के माइनिंग ऑफिसर संजीव पांडे ने उन्हें धमकी दी है, उन्होंने जानकारी दी है कि रीवा में जाकर संतोष पटले ने माइनिंग से जुड़ी जांच की थी, उस जांच की रिपोर्ट उन्होंने अपने विभाग को सौंपी थी, इसे लेकर संजीव पांडे ने ऐतराज जताया, कि आपने मुझे क्यों नहीं बताया, इसी बात को लेकर उन्होंने संतोष पटले को जान से मारने की धमकी दी, उन्होंने कहा कि मैं जबलपुर आकर तुमको देख लुंगा, इसी को लेकर थाना गोरखपुर में मामला दर्ज किया गया है-गोपाल खांडेल, एएसपी