ETV Bharat / city

एम्बुलेंस संचालकों की गुंडागर्दी : वार्ड में घुसकर युवक से मारपीट, बीमार महिला की हुई मौत - जबलपुर क्राइम न्यूज

जबलपुर में एम्बुलेंस संचालकों की गुंडागर्दी चरम पर है. इसकी बानगी मेडिकल कॉलेज में देखने को मिली. रूपयों के विवाद में संचालकों ने एक युवक के साथ मारपीट कर दी, और कुछ लोग उसकी बीमार मां के ऊपर गिर गए जिससे उनकी मौत हो गई. (Beating in Jabalpur Medical College)

Beating in Jabalpur Medical College
एम्बुलेंस संचालकों की गुंडागर्दी
author img

By

Published : Mar 23, 2022, 1:35 PM IST

जबलपुर। शहर में एक बार फिर एम्बुलेंस संचालकों की गुंडागर्दी देखने को मिली. घटना रविवार रात की है, जब एम्बुलेंस किराए को लेकर संचालकों ने मरीज के बेटे के साथ मारपीट की. इस दौरान कुछ लोग मरीज के ऊपर गिर गए. जिससे उसकी मौत हो गई. पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई है. जिसके आधार पर पुलिस ने आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है.

पड़ोसी की मदद करना पड़ा महंगा
नरसिंहपुर के चीचली गांव निवासी हेमराज सिंह की मां फूलाबाई अहिरवार लिवर की बीमारी से पीड़ित थीं. उनको इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया था. वहीं उनका पड़ोसी भर्ती हुआ था, जिसकी रविवार की रात मौत हो जाती है. डेथ बॉडी को नरसिंहपुर ले जाना था, जिसके लिए एम्बुलेंस संचालक 8 हजार रूपए मांग रहे थे. अधिक राशि होने के कारण हेमराज पड़ोसी की मदद करता है और पहचान वाले से 4 हजार रुपए में एम्बुलेंस की व्यवस्था कर लेता है. यह बात मेडिकल कॉलेज के एम्बुलेंस संचालकों को नागवार गुजरती है. जिसके बाद यह पूरी घटना हुई.

वार्ड में घुसकर की मारपीट
नाराज एंबुलेंस संचालक ठेका कर्मियों के साथ मेडिकल कॉलेज के वार्ड नंबर 16 में घुसे और हेमराज के साथ जमकर मारपीट की. बेटे को पिटता देखकर उसकी मां बीचबचाव करने आईं तो उनके साथ भी मारपीट की गई. इस दौरान कुछ लोग बीमार फूलाबाई के ऊपर गिर गए जिससे उनकी मौत हो गई. मेडिकल कॉलेज के वार्ड में मां-बेटे पिटते रहते है पर उन्हें बचाने के लिए कोई भी आगे नहीं आया.

बैतूल में युवक की पीट-पीटकर हत्या, दो पक्षों में हुआ था विवाद

सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल
घटना की सूचना पर गढ़ा सीएसपी तुषार सिंह पुलिस बल के साथ मेडिकल कॉलेज पहुंचे. जहां सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस ने कुछ लोगों हिरासत में ले लिया जबकि कुछ को चिन्हित किया है. इस घटना के बाद मेडिकल कॉलेज कि सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े हो गए हैं. बड़ा सवाल यह भी की जब यहां सुरक्षाकर्मी मौजूद थे तो एंबुलेंस संचालक वार्ड में कैसे घुस गए. मारपीट में जहां हेमराज को चोट आई है तो वहीं उसकी मां फूलाबाई की मौत हो गई. मेडिकल कॉलेज में ही पोस्टमार्टम किया जाएगा. वहीं पुलिस ने हमलावरों के खिलाफ हत्या का केस दर्ज किया है.

(Beating in Jabalpur Medical College) (Ambulance operators hooliganism in Jabalpur)

जबलपुर। शहर में एक बार फिर एम्बुलेंस संचालकों की गुंडागर्दी देखने को मिली. घटना रविवार रात की है, जब एम्बुलेंस किराए को लेकर संचालकों ने मरीज के बेटे के साथ मारपीट की. इस दौरान कुछ लोग मरीज के ऊपर गिर गए. जिससे उसकी मौत हो गई. पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई है. जिसके आधार पर पुलिस ने आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है.

पड़ोसी की मदद करना पड़ा महंगा
नरसिंहपुर के चीचली गांव निवासी हेमराज सिंह की मां फूलाबाई अहिरवार लिवर की बीमारी से पीड़ित थीं. उनको इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया था. वहीं उनका पड़ोसी भर्ती हुआ था, जिसकी रविवार की रात मौत हो जाती है. डेथ बॉडी को नरसिंहपुर ले जाना था, जिसके लिए एम्बुलेंस संचालक 8 हजार रूपए मांग रहे थे. अधिक राशि होने के कारण हेमराज पड़ोसी की मदद करता है और पहचान वाले से 4 हजार रुपए में एम्बुलेंस की व्यवस्था कर लेता है. यह बात मेडिकल कॉलेज के एम्बुलेंस संचालकों को नागवार गुजरती है. जिसके बाद यह पूरी घटना हुई.

वार्ड में घुसकर की मारपीट
नाराज एंबुलेंस संचालक ठेका कर्मियों के साथ मेडिकल कॉलेज के वार्ड नंबर 16 में घुसे और हेमराज के साथ जमकर मारपीट की. बेटे को पिटता देखकर उसकी मां बीचबचाव करने आईं तो उनके साथ भी मारपीट की गई. इस दौरान कुछ लोग बीमार फूलाबाई के ऊपर गिर गए जिससे उनकी मौत हो गई. मेडिकल कॉलेज के वार्ड में मां-बेटे पिटते रहते है पर उन्हें बचाने के लिए कोई भी आगे नहीं आया.

बैतूल में युवक की पीट-पीटकर हत्या, दो पक्षों में हुआ था विवाद

सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल
घटना की सूचना पर गढ़ा सीएसपी तुषार सिंह पुलिस बल के साथ मेडिकल कॉलेज पहुंचे. जहां सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस ने कुछ लोगों हिरासत में ले लिया जबकि कुछ को चिन्हित किया है. इस घटना के बाद मेडिकल कॉलेज कि सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े हो गए हैं. बड़ा सवाल यह भी की जब यहां सुरक्षाकर्मी मौजूद थे तो एंबुलेंस संचालक वार्ड में कैसे घुस गए. मारपीट में जहां हेमराज को चोट आई है तो वहीं उसकी मां फूलाबाई की मौत हो गई. मेडिकल कॉलेज में ही पोस्टमार्टम किया जाएगा. वहीं पुलिस ने हमलावरों के खिलाफ हत्या का केस दर्ज किया है.

(Beating in Jabalpur Medical College) (Ambulance operators hooliganism in Jabalpur)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.