जबलपुर। 14 फरवरी को जम्मू कश्मीर के पुलवामा में हुए हमले में शहीद अश्विनी कांछी का एक वीडियो सामने आया है जिसे उन्होंने हमले के एक दिन पहले बनाकर अपने दोस्तों को भेजा था. अब यह वीडियो अश्विनी की आखिरी निशानी मानकर इस इलाके के हर नौजवान ने सहेज कर रखा है.
जबलपुर पुलवामा हमले के ठीक एक दिन पहले शहीद अश्विनी कुमार ने अपने दोस्त के कहने पर एक वीडियो बनाया था. जिसको उन्होंने अपने दोस्त को शेयर भी किया है इस वीडियो में अश्विनी अपने साथी जवानों के साथ कश्मीर के किसी इलाके में है. इस वीडियो के कुछ ही देर बाद इनका कारवां शुरू हुआ था जिसमें बाद में विस्फोट हो गया और सीआरपीएफ के 40 जवान मौके पर ही शहीद हो गए, इनमें शहीद अश्विनी भी शामिल थे.
शहीद परिवार को सरकार ने एक नौकरी देने का वादा किया है, इसलिए अश्वनी के परिवार के लोगों के सामने नौकरी का प्रस्ताव रखा गया. देश की सेवा के लिए सैनिक बनने का प्रस्ताव शहीद अश्विनी की बहन ने स्वीकार किया. अश्विनी की बहन की शादी हो गई है लेकिन उसके परिवार के लोगों ने उसे देश की सेवा में भेजने के लिए हामी भर दी है और अश्विनी की बहन पार्वती अब सेना में जाने की तैयारी कर रही है.
खुडॉबल में शहीद को श्रद्धांजलि देने का सिलसिला थमा नहीं है. घटना के बाद से लेकर अब तक रोज सैकड़ों लोग शहीद के परिवार से मिलने पहुंचते हैं. 28 फरवरी को पूरा गांव मिलकर शहीद की याद में एक भंडारे का आयोजन कर रहा है.