ETV Bharat / city

बरगी बांध का बढ़ा जलस्तर, खोले गए 15 गेट, देखे वीडियो

बरगी डैम के 15 गेट खोल दिए गए हैं. ये सभी 15 गेट 1.46 मीटर तक खोले गए हैं, जिनमें से 3 हजार 265 क्यूसिक पानी छोड़ा जा रहा है. मंडला, डिंडौरी और सिवनी जिले में हो रही लगातार बारिश से बरगी डैम लबालब भर गया जिसके बाद डैम के गेट खोलने का निर्णय लिया गया.

बरगी बांध के 15 गेट खोले गए
author img

By

Published : Aug 10, 2019, 9:54 PM IST

Updated : Aug 10, 2019, 11:55 PM IST

जबलपुर। भारी बारिश से बरगी डैम के सभी 15 गेट खोल दिए गए हैं. डैम के गेट खोले जाने की खबर लगते ही लोगों की भीड़ डेम के पास लग गई. सुरक्षा की दृष्टि से डैम के आस-पास गार्डों को तैनात किया गया है. मंडला, डिंडौरी और सिवनी जिले में हो रही लगातार बारिश से बरगी डैम लबालब भर गया जिसके बाद डैम के गेट खोलने का निर्णय लिया गया.

बरगी बांध के 15 गेट खोले गए

बरगी जलाशय के जलस्तर को नियंत्रित करने शुक्रवार 9 अगस्त की दोपहर 15 गेट खोल दिए गए. ये सभी 15 गेट 1.46 मीटर तक खोले गए हैं, जिनमें से 3 हजार 265 क्यूसिक पानी की निकासी की जा रही है. बांध के गेट खोलते समय इसका जलस्तर 421.60 मीटर रिकार्ड किया गया था और औसतन 4 हजार क्युमेक पानी इसमें प्रवेश कर रहा था. बरगी बांध का पूर्ण जलभराव स्तर 422.76 मीटर है.

जिले में सभी जगह नर्मदा नदी के तटों से सुरक्षित दूरी बनाए रखने का आग्रह किया गया है. बांध प्रशासन के मुताबिक बर्षा जल की आवक को देखते हुए बांध से पानी निकासी की मात्रा को कभी भी घटाया या बढ़ाया सकता है. जिसके चलते निचले इलाके अलर्ट पर है. डैम प्रबंधन बताया कि बरगी बांध से पानी छोड़े जाने से निचले क्षेत्रों में बाढ़ की स्थिति निर्मित हो सकती है. इनमे जबलपुर, ग्वारीघाट, तिलवाराघाट, भेड़ाघाट, सिवनी, नरसिंहपुर, होशंगाबाद, रायसेन, देवास, सिहोर, खंडवा और खरगोन जिले के तटवर्ती क्षेत्र शामिल हैं. इन क्षेत्रों में लोगों से सावधानी बरतने के लिए कहा गया है.

जबलपुर। भारी बारिश से बरगी डैम के सभी 15 गेट खोल दिए गए हैं. डैम के गेट खोले जाने की खबर लगते ही लोगों की भीड़ डेम के पास लग गई. सुरक्षा की दृष्टि से डैम के आस-पास गार्डों को तैनात किया गया है. मंडला, डिंडौरी और सिवनी जिले में हो रही लगातार बारिश से बरगी डैम लबालब भर गया जिसके बाद डैम के गेट खोलने का निर्णय लिया गया.

बरगी बांध के 15 गेट खोले गए

बरगी जलाशय के जलस्तर को नियंत्रित करने शुक्रवार 9 अगस्त की दोपहर 15 गेट खोल दिए गए. ये सभी 15 गेट 1.46 मीटर तक खोले गए हैं, जिनमें से 3 हजार 265 क्यूसिक पानी की निकासी की जा रही है. बांध के गेट खोलते समय इसका जलस्तर 421.60 मीटर रिकार्ड किया गया था और औसतन 4 हजार क्युमेक पानी इसमें प्रवेश कर रहा था. बरगी बांध का पूर्ण जलभराव स्तर 422.76 मीटर है.

जिले में सभी जगह नर्मदा नदी के तटों से सुरक्षित दूरी बनाए रखने का आग्रह किया गया है. बांध प्रशासन के मुताबिक बर्षा जल की आवक को देखते हुए बांध से पानी निकासी की मात्रा को कभी भी घटाया या बढ़ाया सकता है. जिसके चलते निचले इलाके अलर्ट पर है. डैम प्रबंधन बताया कि बरगी बांध से पानी छोड़े जाने से निचले क्षेत्रों में बाढ़ की स्थिति निर्मित हो सकती है. इनमे जबलपुर, ग्वारीघाट, तिलवाराघाट, भेड़ाघाट, सिवनी, नरसिंहपुर, होशंगाबाद, रायसेन, देवास, सिहोर, खंडवा और खरगोन जिले के तटवर्ती क्षेत्र शामिल हैं. इन क्षेत्रों में लोगों से सावधानी बरतने के लिए कहा गया है.

Intro:एंकर :- शुक्रवार सुबह से ही गेट खोले जाने की सूचना पर हजारों की संख्या में लोग डैम पहुंच गए हैं। वहीं सुरक्षा की दृष्टि से सुरक्षा तैनात कर दी गई है जल भराव को देखते हुए बरगी डैम प्रबंधन ने 15 गेट खोलने का निर्णय लिया है मंडला, डिंडौरी, सिवनी में हो रही लगातार बारिश से बरगी डैम लबालब भर गया है। जिसके बाद डैम के गेट खोलने का निर्णय लिया गया।

Body:रानी अवन्ति बाई लोधी सागर परियोजना , बरगी जलाशय के जलस्तर को नियंत्रित करने आज शुक्रवार 9 अगस्त की दोपहर 12 बजे इसके 21 में से 15 स्पिल-वे गेट औसतन 1.46 मीटर तक खोल दिये गए हैं और इनसे 3 हजार 265 क्युमेक पानी की निकासी की जा रही है । बांध के गेट खोलते समय इसका जलस्तर 421.60 मीटर रिकार्ड किया गया था और औसतन 4 हजार क्युमेक पानी इसमें प्रवेश कर रहा था । बरगी बांध का पूर्ण जलभराव स्तर 422.76 मीटर है बांध के गेट आज शुक्रवार की दोपहर 2 बजे खोले जाने थे लेकिन तेजी से बढ़ रहे जलस्तर को देखते हुए दोपहर 12 बजे ही इन्हें खोलने का निर्णय बांध प्रशासन को लेना पड़ा । बांध के पांच गेट दो मीटर , चार गेट डेढ़ मीटर और छह गेट एक मीटर की ऊंचाई तक खोले गए हैं । स्पिल-वे गेट के अतिरिक्त जलविद्युत उत्पादन सयंत्रों के माध्यम से भी बांध से 204 क्युमेक पानी की निकासी हो रही है बांध प्रशासन ने निचले क्षेत्र के रहवासियों से सतर्क रहने तथा नर्मदा नदी के तटों से सुरक्षित दूरी बनाए रखने का आग्रह किया है बांध प्रशासन के मुताबिक बर्षा जल की आवक को देखते हुए बांध से पानी निकासी की मात्रा को कभी भी घटाया या बढ़ाया सकता है निचले इलाकों में अलर्ट जारी प्रशासन ने बरगी डैम के गेट खोले जाने को नर्मदा के निचले इलाकों में बसे शहरों व कस्बों गांवों में अलर्ट जारी किया है। ग्वारीघाट में भी जल स्तर बढऩे को लेकर लोगों दूर रहने की हिदायत दी गई है। बांध के गेट खोलने की सूचना निचले क्षेत्रों से सम्बंधित सभी जिलों को दी जा चुकी है। अलर्ट घोषित करने के साथ उन्होंने निचले क्षेत्र के रहवासियों से सतर्क रहने की अपील की है और डूब क्षेत्रों में प्रवेश न करने का आग्रह किया है।नर्मदा की सहायक कही जाने वाली महानदी, हिरन नदी, गौर नदी, परियट नदी, शेर नदी, शक्कर नदी, सुहार, बेलकुंड समेत अन्य नदियों का पानी भी लगातार नर्मदा में मिल रहा है। स्थिति और जलाशय में पानी की आवक को देखते हुए बांध से पानी छोडऩे की मात्रा को कभी भी घटाया या बढ़ाया भी जा सकता है।

बाइट - विजय चौकसे सैलानी
बाइट - राजेश शर्मा सैलानिConclusion: डैम प्रबंधन बताया कि बरगी बांध से पानी छोड़े जाने से निचले क्षेत्रों में बाढ़ की स्थिति निर्मित हो सकती है। इनमे जबलपुर, ग्वारीघाट, तिलवाराघाट, भेड़ाघाट, सिवनी, नरसिंहपुर, होशंगाबाद, रायसेन, देवास, सिहोर, खंडवा और खरगोन जिले के तटवर्ती क्षेत्र शामिल हैं। इन क्षेत्रों में लोगों से सावधानी बरतने के लिए कहा गया है।
Last Updated : Aug 10, 2019, 11:55 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.