इंदौर। आजाद नगर थाना क्षेत्र के मुसाखेड़ी में सैनेटाइजर छलकने के कारण एक बार फिर आगजनी की घटना हुई. आग की चपेट में पति-पत्नी आ गए. जहां पत्नी 50 प्रतिशत तक जल गई है, तो वहीं पति भी पत्नी को बचाने में झुलस गया है. फिलहाल दोनों को उपचार के लिए निजी हॉस्पिटल में भर्ती किया गया है.
सैनेटाइजर से लगी आग
घटना इंदौर के आजाद नगर थाना क्षेत्र के मुसाखेड़ी की है. मुसाखेड़ी में रहने वाले गोविंद और उनकी पत्नी आरती आग में झुलस कर गंभीर रूप से घायल हो गए. जिन्हें इलाज के लिए निजी हॉस्पिटल में भर्ती किया गया है. इस घटनाक्रम की जानकारी जब आजाद नगर पुलिस को मिली तो आजाद नगर पुलिस पूरे मामले की तहकीकात में जुट गई है. दंपत्ति ने पुलिस को बताया कि वह देर रात खाने की तैयारी कर रहे थे. इसी दौरान अलमारी में रखी सैनेटाइजर की बोतल आरती के कपड़ों पर गिर गई. वहीं पर गैस जल रहा था जिसके कारण आरती के कपड़ों में आग लग गई. आग के कारण आरती 50 प्रतिशत तक जल गई. आरती का पति दूसरे कमरे में बैठा था. वह उसे बचाने की कोशिश करने लगा. बचाने की कोशिश में पति का हाथ झुलस गया. दोनों पति-पत्नी को इलाज के लिए निजी हॉस्पिटल में भर्ती किया गया है. जहां उनकी हालत स्थिर बनी हुई है.
ट्रैफिक थाने में पदस्थ है पति
इस आगजनी की घटना में जो युवक झुलसा है वह इंदौर के ट्रैफिक थाने में पदस्थ है. देर रात खाने की तैयारी करने के दौरान इस तरह से घटना हुई. फिलहाल आजाद नगर पुलिस पूरे मामले की काफी बारीकी से जांच पड़ताल में जुटी हुई है.
सेनिटाइजर से आगजनी की घटना में इंदौर में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. इससे पहले इंदौर के रावजी बाजार थाना क्षेत्र में इसी तरह से एक मामले में तीन लोगों की मौत हो चुकी है. यह दूसरा मामला है जब एक दंपती सैनेटाइजर के कारण आगजनी का शिकार हुए हैं.