ETV Bharat / city

हादसों का बुधवार: तेज रफ्तार, लापरवाही और डिप्रेशन में छत से गिरने के हुए हादसे, 4 लोगों की मौत - accident news in mp

होली के पर्व पर रफ्तार की मार से एक परिवार में मातम छा गया. वहीं इंदौर में पानी की टंकी में डूबने से एक मासूम की मौत हो गई. इंदौर के ही बाणगंगा इलाके में एक युवती की घर की तीसरी मंजिल से गिरने से मौत हो गई. वहीं श्योपुर में एक किसान की लूट के बाद हत्या किए जाने का मामला सामने आया है.

Death due to entanglement of sari pallu
साड़ी का पल्लू उलझने से हुई मौत
author img

By

Published : Mar 16, 2022, 9:44 PM IST

शिवपुरी/इंदौर/इंदौर/श्योपुर। तेज रफ़्तार और अनियमितता सड़क हादसे में बदल गई.गुना शिवपुरी फोरलेन हाइवे पर चलती बाइक में महिला की साड़ी का पल्लू उलझने से बाइक से गिरी महिला की मौत हो गई.

Dead body of a young man found in field
खेत में मिला युवक का शव

साड़ी का पल्लू उलझने से हुई मौत

सुरवाया थाना क्षेत्र के ग्राम मझेरा निवासी महिला चंदा कुशवाह पति के साथ होली मनाने मायके जा रही थी. महिला के साथ 2 वर्ष का मासूम भी था. कोलारस थाना क्षेत्र के खालसा होटल के पास महिला की साड़ी मोटरसाइकिल में उलझ गई. दुर्घटना में महिला की मौके पर ही मौत हो गई. बच्चे को गंभीर चोट आई है. दुर्घटना की सूचना राहगीरों ने 108 को दी. प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक 108 जब तक घटनास्थल पहुंची तब-तक महिला की मौत हो गई थी. बाद में बच्चे व महिला के पति को स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया. कोलारस थाना पुलिस महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

पानी की टंकी में डूबा बचा, मौत
इंदौर के बाणगंगा थाना क्षेत्र में 5 वर्ष का बच्चा पानी की टंकी में डूब गया. बताया गया कि बच्चा निर्माणधीन बिल्डिंग में खेल रहा था. खेलते वक्त अचानक टंकी में गिर गया. काफी देर तक नजर नहीं आने के बाद बच्चे की तलाश शुरू की गई तो बच्चा टंकी में डूबा था. बच्चे को हॉस्पिटल ले जाया गया. लेकिन काफी देर हो जाने के कारण डॉक्टर ने मृत घोंषित कर दिया.

छत के नीचे गिरी छात्रा

तीसरा मामला भी इंदौर के बाणगंगा थाना क्षेत्र का है. जहां 20 वर्षीय रजनी बिल्लोरे जहरीला पदार्थ खा लिया था. बताया गया कि रजनी दूसरी मंजिल की छत से नीचे गिरी थी. परिजन अस्पताल लेकर पहुंचे, लेकिन रजनी के सिर में चोट आने के कारण रास्ते में मौत हो गई. पुलिस को पीएम रिपोर्ट का इंतजार है. रिपोर्ट आने के बाद मौत की वजह का पता चल पाएगा.

खेत में मिला युवक का शव

श्योपुर में एक युवक की लाश संदिग्ध हालत में मिलने से इलाके में सनसनी फ़ैल गई. घटना कराहल थाना क्षेत्र के खिरखिरी गांव की है. युवक नीलेश धाकड़ व्यापारी के पास बेची गई धान की राशि लेने गया था. 70 हजार रुपये लेकर कराहल से चला लेकिन घर नहीं पहुंचा. परिजनों ने जब तलाश शुरु की तो जंगल के पास खेत में शव मिला. मृतक के शरीर पर चोट के निशान नहीं हैं. परिजनों ने हत्या की आशंका जाहिर की है और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है.

शिवपुरी/इंदौर/इंदौर/श्योपुर। तेज रफ़्तार और अनियमितता सड़क हादसे में बदल गई.गुना शिवपुरी फोरलेन हाइवे पर चलती बाइक में महिला की साड़ी का पल्लू उलझने से बाइक से गिरी महिला की मौत हो गई.

Dead body of a young man found in field
खेत में मिला युवक का शव

साड़ी का पल्लू उलझने से हुई मौत

सुरवाया थाना क्षेत्र के ग्राम मझेरा निवासी महिला चंदा कुशवाह पति के साथ होली मनाने मायके जा रही थी. महिला के साथ 2 वर्ष का मासूम भी था. कोलारस थाना क्षेत्र के खालसा होटल के पास महिला की साड़ी मोटरसाइकिल में उलझ गई. दुर्घटना में महिला की मौके पर ही मौत हो गई. बच्चे को गंभीर चोट आई है. दुर्घटना की सूचना राहगीरों ने 108 को दी. प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक 108 जब तक घटनास्थल पहुंची तब-तक महिला की मौत हो गई थी. बाद में बच्चे व महिला के पति को स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया. कोलारस थाना पुलिस महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

पानी की टंकी में डूबा बचा, मौत
इंदौर के बाणगंगा थाना क्षेत्र में 5 वर्ष का बच्चा पानी की टंकी में डूब गया. बताया गया कि बच्चा निर्माणधीन बिल्डिंग में खेल रहा था. खेलते वक्त अचानक टंकी में गिर गया. काफी देर तक नजर नहीं आने के बाद बच्चे की तलाश शुरू की गई तो बच्चा टंकी में डूबा था. बच्चे को हॉस्पिटल ले जाया गया. लेकिन काफी देर हो जाने के कारण डॉक्टर ने मृत घोंषित कर दिया.

छत के नीचे गिरी छात्रा

तीसरा मामला भी इंदौर के बाणगंगा थाना क्षेत्र का है. जहां 20 वर्षीय रजनी बिल्लोरे जहरीला पदार्थ खा लिया था. बताया गया कि रजनी दूसरी मंजिल की छत से नीचे गिरी थी. परिजन अस्पताल लेकर पहुंचे, लेकिन रजनी के सिर में चोट आने के कारण रास्ते में मौत हो गई. पुलिस को पीएम रिपोर्ट का इंतजार है. रिपोर्ट आने के बाद मौत की वजह का पता चल पाएगा.

खेत में मिला युवक का शव

श्योपुर में एक युवक की लाश संदिग्ध हालत में मिलने से इलाके में सनसनी फ़ैल गई. घटना कराहल थाना क्षेत्र के खिरखिरी गांव की है. युवक नीलेश धाकड़ व्यापारी के पास बेची गई धान की राशि लेने गया था. 70 हजार रुपये लेकर कराहल से चला लेकिन घर नहीं पहुंचा. परिजनों ने जब तलाश शुरु की तो जंगल के पास खेत में शव मिला. मृतक के शरीर पर चोट के निशान नहीं हैं. परिजनों ने हत्या की आशंका जाहिर की है और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.