इंदौर। 15 अगस्त के दिन इंदौर की लक्ष्मीबाई मंडी में ध्वजारोहण समारोह में मंडी सचिव द्वारा हर्ष फायरिंग करने का मामला सामने आया था. घटना का एक वीडियो भी वायरल हुआ है. जिसके बाद पुलिस ने वायरल वीडियो के आधार पर मंडी सचिव के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया है. मामले में जल्द ही इंदौर पुलिस मंडी सचिव को गिरफ्तार कर सकती है.
स्वतंत्रता दिवस इंदौर की लक्ष्मीबाई मंडी में धूमधाम से मनाया जा रहा था. इसी दौरान मंडी सचिव ने अपनी लाइसेंसी बंदूक से हर्ष फायर कर दिए. मामले में 12 दिन बाद घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. इस वायरल वीडियो के आधार पर पुलिस ने मंडी सचिव मान सिंह समेत दो लोगों के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया है.
बता दें, पिछले दिनों इंदौर कलेक्टर ने स्वतंत्रता दिवस पर जो गाइडलाइन जारी की थी, उसका मंडी सचिव ने पालन नहीं किया. इस घटना में मंडी सचिव के द्वारा कलेक्टर के आदेशों की अवमानना माना गया है. पुलिस ने मंडी सचिव पर मामला दर्ज कर लिया. एरोड्रम थाना प्रभारी राहुल शर्मा का कहना है कि, मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी गई, जो भी दोषी होगा उस पर एक्शन लिया जाएगा.