ETV Bharat / city

चाय वाले के खाते में 50 लाख का ट्रांजेक्शन और उसके नाम पर कितने ऑफिस, पढ़ें... चौंकाने वाला खुलासा - चाय वाले के खाते में 50 लाख ट्रांजेक्शन

इंदौर में फॉरेक्स ट्रेडिंग के मामले में विजय नगर पुलिस ने जबलपुर से दो आरोपियों को हिरासत में लिया है. बता दें कि पूरा मामला काफी हाई प्रोफाइल है. इस मामले की जांच के लिए गठित एसआईटी लगातार जांच-पड़ताल करने में जुटी हुई है. एसआईटी को सूचना मिली थी कि एक चाय वाले के खाते में 50 लाख रुपए का ट्रांजेक्शन हुआ है. (Vijay Nagar police arrested two accused) (Forex trading case in Indore)

author img

By

Published : Apr 19, 2022, 3:19 PM IST

इंदौर। बीते दिनों इंदौर की विजय नगर पुलिस ने फॉरेक्स ट्रेडिंग के मामले में बड़ी कार्रवाई की थी. कई आरोपियों को गिरफ्तार किया था. इसी कड़ी में यह बात सामने आई कि जबलपुर के एक चाय वाले के अकाउंट में पचास लाख का ट्रांजेक्शन हुआ है तथा इसी जांच के बाद एक टीम जबलपुर गई और वहां से मिलिदो मुखर्जी और अजय कुशवाहा नामक आरोपियों को पकड़ कर लेकर आई है. उनसे काफी बारीकी से पूछताछ की जा रही है.

चाय वाले इतना भरोसा इसलिए जताया : बताया जा रहा है कि जिन दो आरोपियों को हिरासत में लिया है, उनमें से एक आरोपी जबलपुर में ट्रेडिंग के कारोबार से जुड़ा हुआ था और इस पूरे मामले में उसकी किस तरह की भूमिका है, इसकी जांच की जा रही है. जिस अजय कुशवाह नामक आरोपी को हिरासत में लिया गया, वह फरार आरोपी अतुल नेतनराव के जबलपुर स्थित ऑफिस में काम करता था और चाय बेचता है. इसी के अकाउंट में उसने 50 लाख का ट्रांजेक्शन किया था. पड़ताल में यह भी बात सामने आई कि फरार आरोपी अतुल ने इंदौर व आसपास के क्षेत्रों में जो ऑफिस खोले थे, वे ऑफिस अजय के नाम पर ही खोले गए थे. रेंट एग्रीमेंट अजय के नाम पर ही बनवाया था.

जमीनी विवाद में किसान परिवार ने पीया कीटनाशक, दंपत्ति समेत बच्चे अस्पताल में भर्ती, पति की हालत गंभीर

मुख्य आरोपी अतुल दुबई में : प्रारंभिक जांच पड़ताल में यह बात सामने आई कि इस पूरे मामले का मुख्य आरोपी अतुल दुबई में फरारी काट रहा है. यह बात भी सामने आई कि मिलिंदो मुखर्जी अतुल के बड़े भाई का दोस्त था और बड़े भाई ने ही उसे अतुल से मिलवाया था और इसके बाद दोनों साथ में व्यापार करने लगे. मिलिंदों भी फॉरेक्स ट्रेडिंग के व्यापार में अतुल के साथ जुड़ गया. बता दें इस मामले के मुख्य आरोपी अतुल नेतन राव, मोनिका बिस्ट, पारूल नेतन राव, शिल्पी घटना के दिन से ही फरार हैं. वहीं अभी तक इस पूरे मामले में आरोपी हरदीप सलूजा, अनिल बिस्ट, सोनिया सोनगरा, चेतन वर्मा की गिरफ्तारी की जा चुकी है. एसआईटी द्वारा इस पूरे मामले की सूक्ष्मता से जांच कर करवाई की जा रही है. (Vijay Nagar police arrested two accused) ( Forex trading case in Indore)

इंदौर। बीते दिनों इंदौर की विजय नगर पुलिस ने फॉरेक्स ट्रेडिंग के मामले में बड़ी कार्रवाई की थी. कई आरोपियों को गिरफ्तार किया था. इसी कड़ी में यह बात सामने आई कि जबलपुर के एक चाय वाले के अकाउंट में पचास लाख का ट्रांजेक्शन हुआ है तथा इसी जांच के बाद एक टीम जबलपुर गई और वहां से मिलिदो मुखर्जी और अजय कुशवाहा नामक आरोपियों को पकड़ कर लेकर आई है. उनसे काफी बारीकी से पूछताछ की जा रही है.

चाय वाले इतना भरोसा इसलिए जताया : बताया जा रहा है कि जिन दो आरोपियों को हिरासत में लिया है, उनमें से एक आरोपी जबलपुर में ट्रेडिंग के कारोबार से जुड़ा हुआ था और इस पूरे मामले में उसकी किस तरह की भूमिका है, इसकी जांच की जा रही है. जिस अजय कुशवाह नामक आरोपी को हिरासत में लिया गया, वह फरार आरोपी अतुल नेतनराव के जबलपुर स्थित ऑफिस में काम करता था और चाय बेचता है. इसी के अकाउंट में उसने 50 लाख का ट्रांजेक्शन किया था. पड़ताल में यह भी बात सामने आई कि फरार आरोपी अतुल ने इंदौर व आसपास के क्षेत्रों में जो ऑफिस खोले थे, वे ऑफिस अजय के नाम पर ही खोले गए थे. रेंट एग्रीमेंट अजय के नाम पर ही बनवाया था.

जमीनी विवाद में किसान परिवार ने पीया कीटनाशक, दंपत्ति समेत बच्चे अस्पताल में भर्ती, पति की हालत गंभीर

मुख्य आरोपी अतुल दुबई में : प्रारंभिक जांच पड़ताल में यह बात सामने आई कि इस पूरे मामले का मुख्य आरोपी अतुल दुबई में फरारी काट रहा है. यह बात भी सामने आई कि मिलिंदो मुखर्जी अतुल के बड़े भाई का दोस्त था और बड़े भाई ने ही उसे अतुल से मिलवाया था और इसके बाद दोनों साथ में व्यापार करने लगे. मिलिंदों भी फॉरेक्स ट्रेडिंग के व्यापार में अतुल के साथ जुड़ गया. बता दें इस मामले के मुख्य आरोपी अतुल नेतन राव, मोनिका बिस्ट, पारूल नेतन राव, शिल्पी घटना के दिन से ही फरार हैं. वहीं अभी तक इस पूरे मामले में आरोपी हरदीप सलूजा, अनिल बिस्ट, सोनिया सोनगरा, चेतन वर्मा की गिरफ्तारी की जा चुकी है. एसआईटी द्वारा इस पूरे मामले की सूक्ष्मता से जांच कर करवाई की जा रही है. (Vijay Nagar police arrested two accused) ( Forex trading case in Indore)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.