इंदौर। शहर में बदमाशों के हौसले बुलंद है और इंदौर के अलग-अलग क्षेत्रों में लगातार वाहन चोरी की घटनाओं में भी इजाफा हो रहा है. जिस कारण पुलिस ने वाहन चोरी के खिलाफ मुहिम छेड़ी है. पुलिस की इस मुहिम में तीन आरोपियों को पकड़ा गया है, जिनसे चोरी की गाड़ियां भी बरामद की गई हैं. फिलहाल पुलिस पकड़े गए आरोपियों से पूछताछ कर रही है, पुलिस को उम्मीद है कि इनके जरिए और भी वारदातों का खुलासा हो सकता है.
पिछले एक माह की बात की जाए तो इंदौर के लगभग हर थाने पर वाहन चोरी की शिकायत पुलिस ने दर्ज की है. इसी पर आईजी ने सभी थानों की इनके खिलाफ कार्रवाई करने के निर्देश दिए थे. इसी कड़ी में तिलक नगर पुलिस कार्रवाई कर रही थी. तभी पुलिस को मुखबिर को सूचना मिली कि आइडिया मल्टी के पास कुछ लोग बाइक बेचने के फिराक में हैं, जिस पर पुलिस ने उनकी घेराबंदी कर गिरफ्तार कर लिया.
आरोपियों के से पूछताछ के बाद उनकी निशानदेही पर 10 से ज्यादा चोरी की बाइकें बरामद की गई हैं, इनमें से आठ बाइक के मालिकों को भी पुलिस ने ट्रेस कर लिया है और उन्हें गाड़ी लौटाने की योजना भी बना रही है. पूछताछ में आपरोपियों ने बताया कि वह ऐसी जगह को निशाना बनाते थे, जहां आसानी से वाहन चोरी की घटनाओं को अंजाम दिया जा सकता था.
आरोपियों ने इंदौर के पलासिया, एमआईजी, तिलक नगर थाना क्षेत्र में भी चोरी की वारदातों को अंजाम दिया है. आरोपियों के द्वारा यह भी बताया जा रहा है कि वह अपने खर्चों की पूर्ति के लिए ही वाहन चोरी की घटनाओं को अंजाम देते थे. हालांकि पुलिस अब इनके जरिए वाहन खरीददारों तक भी पहुंचने की जुगत में लगी है.