ETV Bharat / city

Thalassemia Treatment Indore: पीड़ित बच्चों को बचाने के लिए मंदिर में लगेंगी दान पेटियां, डॉक्टर भी कराए जाएंगे उपलब्ध - Indore To save Thalassemia suffering children

इंदौर में गंभीर बीमारी थैलेसीमिया से पीड़ितों को राहत पहुंचाने के लिए जिला प्रशासन द्वारा पहल की गई है. पीड़ितों के उपचार, दवा और डॉक्टर के खर्च को वहन करने के लिए रणजीत हनुमान और खजराना गणेश मंदिर में अलग से दानपेटी रखे जाने का फैसला किया गया है. (Thalassemia Treatment Indore)

Thalassemia treatment initiative of administration in Indore
इंदौर में प्रशासन की पहल पर थैलेसीमिया उपचार
author img

By

Published : Sep 10, 2022, 10:53 PM IST

इंदौर। थैलेसीमिया से पीड़ित गरीब बच्चों का इलाज अब शहर के प्रमुख रणजीत हनुमान एवं खजराना गणेश मंदिर की दान राशि से होगा. इंदौर जिला प्रशासन की पहल पर दोनों मंदिरों में सामान्य दान पेटी के अलावा थैलेसीमिया बच्चों के इलाज के लिए अलग से दान पेटी रखने का फैसला किया है. जिससे प्राप्त धनराशि से गरीब और जरूरतमंद बच्चों का इलाज किया जा सकेगा. इसी पहल के तहत आज इंदौर के रणजीत हनुमान व खजराना गणेश मंदिर में निशुल्क थैलेसीमिया मरीजों के लिए दवाइयां वितरण केंद्र का शुभारंभ किया गया. (Indore To save Thalassemia suffering children)

मरीजों के इलाज के लिए मंदिर में अलग से दान पेटी: इंदौर में कोरोना काल के दौरान थैलेसीमिया मरीजों को लेकर इलाज व दवाइयां मुहैया कराने की कवायद शुरू की गई थी. जिसमें जनप्रतिनिधि थैलेसीमिया को लेकर जरूरतमंदों की मदद कर सकते हैं. क्योंकि उस दौरान थैलेसीमिया मरीजों को दवाई तक नहीं मिल पा रही थी. यह ऐसी खतरनाक बीमारी होती है, इसमें मरीजों को समय पर दवाई उपलब्ध करना आवश्यक होता है और ऐसे में अगर समय पर उपचार नहीं मिलने से जान तक जाने तक का खतरा बन जाता है. (children donation boxes will installed in temple)

थैलेसीमिया से जूझ रहा दिव्यांश, 10 सालों में माता-पिता का सब कुछ बिका, अब सरकार से मदद की उम्मीद

निशुल्क दवा वितरण केंद्र का शुभारंभ: जिस तरह से जिला प्रशासन द्वारा नई मुहिम के तहत थैलेसीमिया मरीजों को निशुल्क दवा वितरण केंद्र का शुभारंभ कर मरीजों सहित परिजनों को भी राहत दी है. इसपर इंदौर कलेक्टर मनीष सिंह ने कहा कि, 'कोरोना के समय थैलेसीमिया को लेकर एक मुहिम चलाई गई थी जिसमें थैलेसीमिया मरीजों को दवाइयां सस्ती दिलाई जाए. ताकि परिजनों को राहत मिल पाए, फिलहाल इंदौर के रणजीत हनुमान मंदिर और खजराना गणेश मंदिर पर निशुल्क दवा वितरण केंद्र का शुभारंभ किया गया है'. (Thalassemia Treatment Indore)

मरीजों के लिए डॉक्टर भी होंगे उपलब्ध: कलेक्टर मनीष सिंह ने कहा कि, वितरण केंद्र पर मरीजों की जो डिमांड आएगी उसे रेड क्रॉस को भेजेंगे और रेड क्रॉस के माध्यम से डिमांड दिल्ली जाएगी और दिल्ली से कोरियर से थैलेसीमिया की दवाइयां मिलेगी. इसके लिए मंदिर में अलग से दान पेटियों को लगा रहे हैं. मनीष सिंह ने कहा कि, दवाइयों के साथ भी थैलेसीमिया के लिए मरीजों को डॉक्टर भी उपलब्ध कराए जा सकें इसको लेकर एक कमेटी बनाई जा रही है, जिसमें शीघ्र ही ऐसे मरीजों के लिए डॉक्टर भी उपलब्ध रहेंगे.

इंदौर। थैलेसीमिया से पीड़ित गरीब बच्चों का इलाज अब शहर के प्रमुख रणजीत हनुमान एवं खजराना गणेश मंदिर की दान राशि से होगा. इंदौर जिला प्रशासन की पहल पर दोनों मंदिरों में सामान्य दान पेटी के अलावा थैलेसीमिया बच्चों के इलाज के लिए अलग से दान पेटी रखने का फैसला किया है. जिससे प्राप्त धनराशि से गरीब और जरूरतमंद बच्चों का इलाज किया जा सकेगा. इसी पहल के तहत आज इंदौर के रणजीत हनुमान व खजराना गणेश मंदिर में निशुल्क थैलेसीमिया मरीजों के लिए दवाइयां वितरण केंद्र का शुभारंभ किया गया. (Indore To save Thalassemia suffering children)

मरीजों के इलाज के लिए मंदिर में अलग से दान पेटी: इंदौर में कोरोना काल के दौरान थैलेसीमिया मरीजों को लेकर इलाज व दवाइयां मुहैया कराने की कवायद शुरू की गई थी. जिसमें जनप्रतिनिधि थैलेसीमिया को लेकर जरूरतमंदों की मदद कर सकते हैं. क्योंकि उस दौरान थैलेसीमिया मरीजों को दवाई तक नहीं मिल पा रही थी. यह ऐसी खतरनाक बीमारी होती है, इसमें मरीजों को समय पर दवाई उपलब्ध करना आवश्यक होता है और ऐसे में अगर समय पर उपचार नहीं मिलने से जान तक जाने तक का खतरा बन जाता है. (children donation boxes will installed in temple)

थैलेसीमिया से जूझ रहा दिव्यांश, 10 सालों में माता-पिता का सब कुछ बिका, अब सरकार से मदद की उम्मीद

निशुल्क दवा वितरण केंद्र का शुभारंभ: जिस तरह से जिला प्रशासन द्वारा नई मुहिम के तहत थैलेसीमिया मरीजों को निशुल्क दवा वितरण केंद्र का शुभारंभ कर मरीजों सहित परिजनों को भी राहत दी है. इसपर इंदौर कलेक्टर मनीष सिंह ने कहा कि, 'कोरोना के समय थैलेसीमिया को लेकर एक मुहिम चलाई गई थी जिसमें थैलेसीमिया मरीजों को दवाइयां सस्ती दिलाई जाए. ताकि परिजनों को राहत मिल पाए, फिलहाल इंदौर के रणजीत हनुमान मंदिर और खजराना गणेश मंदिर पर निशुल्क दवा वितरण केंद्र का शुभारंभ किया गया है'. (Thalassemia Treatment Indore)

मरीजों के लिए डॉक्टर भी होंगे उपलब्ध: कलेक्टर मनीष सिंह ने कहा कि, वितरण केंद्र पर मरीजों की जो डिमांड आएगी उसे रेड क्रॉस को भेजेंगे और रेड क्रॉस के माध्यम से डिमांड दिल्ली जाएगी और दिल्ली से कोरियर से थैलेसीमिया की दवाइयां मिलेगी. इसके लिए मंदिर में अलग से दान पेटियों को लगा रहे हैं. मनीष सिंह ने कहा कि, दवाइयों के साथ भी थैलेसीमिया के लिए मरीजों को डॉक्टर भी उपलब्ध कराए जा सकें इसको लेकर एक कमेटी बनाई जा रही है, जिसमें शीघ्र ही ऐसे मरीजों के लिए डॉक्टर भी उपलब्ध रहेंगे.

For All Latest Updates

TAGGED:

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.