इंदौर। शहर में नगर निगम की कार्रवाई के दौरान एक व्यक्ति ने खुदकुशी करने की कोशिश की है. इंदौर के रीगल चौराहे पर नगर निगम का अमला शिकायत के बाद एक दुकान को हटाने पहुंचा था. इस दौरान दुकानदार ने दुकान न हटाने की मांग को लेकर हंगामा शुरू कर दिया. इसके बावजूद जब प्रशासन ने कार्रवाई नहीं रोकी तो उसने खुदकुशी करने की कोशिश की. निगमकर्मियों ने उसे एम वाय अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया.
रीगल चौराहे पर स्थित एक दुकान को हटाने के लिए नगर निगम का अमला आयुक्त के आदेश के बाद पहुंचा था. इससे पहले निगम कर्मचारियों ने दुकानदार रतन डे को सामान हटाने के हिदायत दी थी. सामान हटाने के बाद निगम कार्रवाई करने के लिए आगे बढ़ा तो दुकानदार ने कार्रवाई ना करने की मांग को लेकर हंगामा शुरू कर दिया और खुदकुशी की कोशिश करने लगा. इस दौरान निगमकर्मियों और अन्य लोगों ने दुकानदार को खुदकुशी करने से रोका और अधिकारियों को सूचना दी गई.
मौके पर पहुंचे निगम के अधिकारियों के समझाने के बावजूद दुकानदार अपनी जिद पर अड़ा रहा लेकिन निगम ने पुलिस की मदद से दुकान हटाने की कार्रवाई की और दुकान को गिरा दिया. इसी वक्त दुकानदार ने अपनी जान देने की कोशिश की. दुकानदार द्वारा जहर खाने की आशंका के बाद निगम के अधिकारी दुकानदार रतन को अस्पताल भेजा गया.
दुकानदार रतन डे का आरोप है कि निगम ने जानबूझकर दबाव में आकर और मिलीभगत से यह कार्रवाई की है. वहीं नगर निगम उपायुक्त महेंद्र सिंह का कहना था कि वह दुकान अनाधिकृत है और इसकी शिकायत कई दिनों से की जा रही थी. सात दिनों में 3 बार नोटिस भी दी गई है. दुकानदार ने जो भी कागजात दिए हैं वह अमान्य किए गए हैं.