इंदौर। किसी जमाने में राजनीतिक प्रतिद्वंदी रहे ज्योतिरादित्य सिंधिया आज अपनी उज्जैन यात्रा के पूर्व कैलाश विजयवर्गीय के घर पहुंचे. ये पहला मौका था जब सिंधिया, कैलाश विजयवर्गीय के इंदौर में रहते हुए उनके घर पहुंचे थे. हालांकि, कैलाश से मुलाकात के बाद सिंधिया ने इसे विजयवर्गीय परिवार से अपनी पारिवारिक मुलाकात बताया, लेकिन इस नए समीकरण के कई सियासी मायने निकाले जा रहे हैं.
दूरियां नजदीकियों में बदलीं: मध्य प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन के चुनाव के बाद से ही ज्योतिरादित्य सिंधिया और कैलाश विजयवर्गीय के बीच तल्ख़ियां बनी रहने की खबरें आती थीं. यही वजह है कि सिंधिया के भाजपा में आने के बाद कैलाश विजयवर्गीय के परिवार से सिंधिया की दूरियां बनी रहीं. अब फिर एक मौका ऐसा आया है जब सिंधिया कैलाश विजयवर्गीय के पास पहुंचे हैं. हालांकि, कुछ समय पूर्व भी सिंधिया इंदौर में कैलाश विजयवर्गीय के नंदा नगर स्थित घर पहुंचे थे, लेकिन तब उनकी विजयवर्गीय से मुलाकात नहीं हो सकी थी. दरअसल, सोमवार को ज्योतिरादित्य सिंधिया उज्जैन में महाकाल की शाही सवारी में हिस्सा लेने के लिए जा रहे थे, उसके पहले ही इंदौर में वे एयरपोर्ट से सीधे भाजपा महासचिव कैलाश विजयवर्गीय के नंदा नगर स्थित निवास पर पहुंच गए. यहां कैलाश विजयवर्गीय के साथ उनके पुत्र आकाश विजयवर्गीय विधायक रमेश मेंदोला, महापौर पुष्यमित्र भार्गव, नगर भाजपा अध्यक्ष गौरव रणदिवे एवं जिला अध्यक्ष राजेश सोनकर ने सिंधिया का स्वागत किया. इसके बाद सिंधिया कैलाश विजयवर्गीय के पास पहुंचे जहां उनके करीब 25 मिनट तक परिवार के अन्य सदस्यों और खुद विजयवर्गीय के साथ पारिवारिक माहौल में चर्चा हुई. इस दौरान ज्योतिरादित्य सिंधिया ने बताया यह उनका सौभाग्य है कि कैलाश जी के परिवार से व्यक्तिगत नहीं बल्कि पारिवारिक माहौल में उन्होंने भोजन किया है. सिंधिया ने कहा विजयवर्गीय के साथ मिलकर उनके मार्गदर्शन में एवं भारतीय जनता पार्टी के आम कार्यकर्ता के रूप में प्रदेश और क्षेत्र के विकास के लिए मिलकर एक नई उमंग नए जोश के साथ काम करेंगे.
जर्जर हो चुकी है कांग्रेस : लंबे अरसे बाद ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कांग्रेस की संगठनात्मक स्थिति पर टिप्पणी करते हुए कहा- "फिलहाल कांग्रेस की जो स्थिति है उस पर इतना कहा जा सकता है कि पार्टी की अंदरूनी स्थिति बहुत जर्जर है." उन्होंने हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस नेता आनंद शर्मा द्वारा संगठनात्मक जिम्मेदारी से पीछे हटने के सवाल पर कहा कि- "कांग्रेस की स्थिति कांग्रेसी जानें फिलहाल मैं बीजेपी में हूं और हमारी सोच और विचारधारा राष्ट्र भक्ति की है. हम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा, अमित शाह जी के नेतृत्व में एक-एक कार्यकर्ता उनके संकल्प सबका साथ सबका विकास, सबका विश्वास की विचारधारा के साथ अमृत काल में भारत को एक नक्षत्र की तरह आगे बढ़ाने का हर संभव प्रयास कर रहे हैं ".
सिंधिया कैलाश के संभावित राजनैतिक समीकरण: मालवा निमाड़ की अधिकांश विधानसभा सीटों पर लंबे अरसे से कैलाश विजयवर्गीय का वर्चस्व रहा है. इसके अलावा इंदौर से करीब 30 से 35 विधानसभा सीटों पर संवाद एवं संगठनात्मक नियंत्रण कैलाश विजयवर्गीय का रहा है. वो शुरू से ही इस क्षेत्र में अपना दबदबा बनाए हुए हैं. इसके अलावा उज्जैन समेत नीमच, मंदसौर, आदि इलाकों में सिंधिया का भी वर्चस्व माना जाता है. ऐसे में सिंधिया अपने संभावित राजनैतिक भविष्य के मद्देनजर पार्टी के किसी भी प्रभावशाली नेता से दूरी बनाकर नहीं रखना चाहते. इसके अलावा इंदौर में भी कैलाश विजयवर्गीय का एक तरफा वर्चस्व माना जाता है. लिहाजा सिंधिया पार्टी के इस खेमे को भी अपने साथ मिलाकर रखना चाहते हैं. यही वजह है कि भाजपा ज्वाइन करने के बाद सिंधिया, कैलाश विजयवर्गीय के ना रहते हुए भी उनके घर पहुंचे थे. अब जबकि उज्जैन में महाकाल की सवारी के नाम पर वे कैलाश विजयवर्गीय के इंदौर में रहते हुए उनके घर पहुंचे, जहां उनकी पारिवारिक माहौल में विभिन्न मुद्दों पर चर्चा हुई है. (New political equation in MP) (Scindia in Indore) (Scindia at Kailash Vijayvargiya Residence)