इंदौर। देशभर में कोरोना संकट के दौर में लगाए गए लॉकडाउन के दौरान धार्मिक स्थलों पर श्रद्धालुओं की आवाजाही घटने से धर्म स्थलों के राजस्व में भी खासी कमी आई है. इंदौर की प्रसिद्ध खजराना गणेश मंदिर भी कोरोना काल से प्रभावित हुआ है, जहां दक्षिणा और दान की राशि 90 फीसदी से घटकर 25 फीसदी तक आ चुकी है.
ऐसी स्थिति में मंदिर प्रशासन द्वारा आजीवन सदस्यों की निधि से प्राप्त ब्याज की राशि से अन्न क्षेत्र संचालित किया गया. इसी प्रकार मंदिर की हांडी और पूर्व से जमा खातों से प्राप्त राशि से पुजारियों के भुगतान के अलावा पूजा-पाठ को सुचारु रखा गया.
90 से 25 फीसदी हुई दक्षिणा और दान से आय
लॉकडाउन के दौरान इंदौर के खजराना गणेश मंदिर में श्रद्धालुओं की आवाजाही पूरी तरह बंद रही है, लिहाजा मंदिर को प्राप्त होने वाले दान एवं राजस्व में खासी कमी आई है. यही स्थिति अन्न क्षेत्र की रही जहां दक्षिणा 90 फीसदी से घटकर 25 फीसदी रह गया.
अन्य धार्मिक स्थलों के भी यही हाल
खजराना गणेश मंदिर के अलावा शहर के खजराना स्थित दरगाह एवं रणजीत हनुमान मंदिर भी श्रद्धालु लॉकडाउन के दरमियान नहीं पहुंच पाए लिहाजा वहां भी राजस्व को लेकर स्थिति यही रही अब सभी धर्म स्थलों में श्रद्धालुओं की सामान्य आवाजाही होने के कारण चहल-पहल से लौट रही है.
भक्तों से आने से अब मंदिर में आएगी समृद्धि
अब जबकि कोरोना का असर धीरे-धीरे कम हो रहा है तो जिला प्रशासन द्वारा धर्म स्थलों को खोलने की अनुमति मिलते ही श्रद्धालु फिर बड़ी संख्या में धर्म स्थलों की ओर रुख कर रहे हैं, लिहाजा राजस्व प्राप्ति की दृष्टि से भी एक बार फिर धार्मिक स्थल समृद्ध होते नजर आएंगे.