इंदौर। बच्चियों से यौन शोषण और धोखाधड़ी के आरोपी प्यारे मियां को चंदननगर पुलिस द्वारा मंगलवार को कोर्ट में पेश किया गया, जहां पुलिस ने कोर्ट से दो दिन का रिमांड मांगी. इस पर प्यारे मियां के वकील ने अपत्ती जताई है. बार-बार पुलिस के द्वारा रिमांड मांगने को लेकर प्यारे मियां के वकील ने कई तरह के सवाल भी खड़े किए हैं. प्यारे मियां के वकील का कहना है कि पुलिस बार-बार रिमांड इसलिए मांग रही है, क्योंकि हम पुलिस की मांग पूरी नहीं कर रहे हैं. इसीलिए प्यारे मियां को प्रताड़ित किया जा रहा है.
प्यारे मियां के वकील ने कोर्ट में ये बात भी कही कि पुलिस उन्हें प्रताणित कर रही है. प्यारे मियां से मांग पूरी नहीं होने पर उन्हें समय से खानी भी नहीं दिया जाता और न ही जरूरी दवाएं उपलब्ध नहीं कराई जा रही हैं. उन्हें अंधेरे कमरे में रखा जाता है. लिहाजा कोर्ट ने जरूरी दवा उपलब्ध कराने की हिदायत देते हुए पुलिस रिमांड दे दी है.
पहले मिल चुकी है रिमांड
- पिछले दिनों पलासिया पुलिस प्यारे मियां को गिरफ्तार कर इंदौर लाई थी. पुलिस ने उसे कोर्ट में पेश किया था, जहां से पलासिया पुलिस को पहले रिमांड मिला था.
- पलासिया पुलिस का रिमांड खत्म होने के बाद चंदननगर पुलिस ने कोर्ट के समक्ष उपस्थित होकर प्यारे मियां का रिमांड मांगा था, जिसके बाद कोर्ट ने चंदननगर पुलिस को रिमांड दिया था.
- मंगलवार को रिमांड अवधि खत्म होने के बाद चंदननगर पुलिस ने उसे इंदौर की जिला कोर्ट में पेश किया, जहां से एक बार फिर चंदननगर पुलिस को कोर्ट ने रिमांड सौंपा है. अब दो दिन बाद इस पूरे मामले में एक बार फिर सुनवाई होगी.
फिलहाल अब इस पूरे ही मामले में 2 दिन बाद इंदौर की जिला कोर्ट के समक्ष एक बार फिर प्यारे मियां को पेश किया जाएगा. उसके बाद दोनों थानों की पुलिस रिमांड मांग सकती है. पलासिया थाने में प्यारे मियां के खिलाफ दुष्कर्म सहित अन्य मामलों में प्रकरण दर्ज है, जबकि चंदननगर पुलिस लगातार जमीन से संबंधित धोखाधड़ी के मामले में उससे पूछताछ कर रही है.