ग्वालियर। जयारोग्य अस्पताल में इसी माह से प्रीपेड एंबुलेंस सेवा शुरू की जा रही है, जिससे अवैध एंबुलेंस और संचालकों की अवैध वसूली पर जल्द ही रोक लग जाएगी. प्रीपेड एंबुलेंस सेवा के जरिये एंबुलेंस का भाड़ा निर्धारित रहेगा. इससे मरीजों को एंबुलेंस संचालकों की मनमानी से छुटकारा मिलेगा.
प्रीपेड एंबुलेंस सेवा के जरिये अस्पताल में रजिस्टर्ड एंबुलेंस की सेवाएं दी जाएंगी. एंबुलेंस के जरिये अस्पताल से दूसरे शहरों को जाने वाले मरीजों को प्रीपेड बूथ पर निर्धारित दाम पर एंबुलेंस उपलब्ध होगी. बूथ पर बुकिंग के साथ ही अटेंडेंट को दो रसीद दी जाएंगी. अपने घर पर पहुंचने के बाद मरीज एक रसीद एंबुलेंस संचालक को वापस देगा. इसी रसीद के जरिये एंबुलेंस संचालक अपना किराया लेगा.