ETV Bharat / city

इंदौर में बनी PM नरेंद्र मोदी की विश्व की सबसे बड़ी 3D रंगोली, 7100 स्क्वेयर फीट में 1960 Kg कलर हुआ यूज - मोदी की 3D रंगोली 7100 स्क्वेयर फीट में बनी

इंदौर में मोदी के जन्मदिन पर 7100 स्क्वेयर फीट की एक 3 डी रंगोली बनाई गई. इसे विश्व की सबसे बड़ी 3 डी रंगोली बताया जा रहा है. रंगोली में पीएम मोदी की मां हीराबेन उन्हें जन्मदिन के मौके पर मिठाई खिलाती हुईं नजर आ रही है. इसके साथ ही यहां पीएम मोदी के जन्मदिन पर 710 दीप भी जलाए गए.

pm modi 3d rangoli
इंदौर में बनी PM नरेंद्र मोदी की विश्व की सबसे बड़ी 3D रंगोली
author img

By

Published : Sep 17, 2021, 6:47 PM IST

Updated : Sep 17, 2021, 7:01 PM IST

इंदौर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 71 वे जन्मदिन पर इंदौर ने एक बार फिर रिकॉर्ड बनाया. यहां मोदी के 7100 स्क्वेयर फीट की एक 3 डी रंगोली बनाई गई. इसे विश्व की सबसे बड़ी 3 डी रंगोली बताया जा रहा है. रंगोली में पीएम मोदी की मां हीराबेन उन्हें जन्मदिन के मौके पर मिठाई खिलाती हुईं नजर आ रही है. इसके साथ ही यहां पीएम मोदी के जन्मदिन पर 710 दीप भी जलाए गए.

इंदौर में बनी PM नरेंद्र मोदी की विश्व की सबसे बड़ी 3D रंगोली
इंदौर के सांसद श्री शंकर लालवानी के मार्गदर्शन में इस रंगोली को संस्था नमो नमो शंकरा के द्वारा तैयार किया गया है. संस्था के अध्यक्ष पंकज फतेहचंदानी ने बताया कि 17 सितंबर 2021 को पूरे विश्व में देश गौरवान्वित करने वाले प्रधानमंत्री आदरणीय श्री नरेन्द्र मोदी जी के जन्मदिन के मौके पर इंदौर अपने व्यवहार और अपनी पहचान के मुताबिक ही रिकॉर्ड बनाने जा रहा है. इस रंगोली की सबसे मुख्य खासियत यह है कि इंदौर शहर की जनता से मांगे गए सुझावों के आधार पर ही इस भव्य रंगोली के रंगों को संजोया गया है. रंगोली को जनता के देखने के लिए शुक्रवार सुबह से ही खोल दिया गया है. रंगोली राजमोहल्ला स्थित खालसा कॉलेज में बनाई गई है.


17 कलाकारों ने 36 घंटे में यह 7100 स्क्वायर फीट 3डी रंगोली बनाई है. रंगोली बनाने में 1960 किलो कलर का इस्तेमाल किया गया है.सांसद शंकर लालवानी ने भी रंगोली की भव्यता को देखकर उम्मीद जताई की एक बार फिर हमारा इंदौर नंबर 1 होगा.

इंदौर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 71 वे जन्मदिन पर इंदौर ने एक बार फिर रिकॉर्ड बनाया. यहां मोदी के 7100 स्क्वेयर फीट की एक 3 डी रंगोली बनाई गई. इसे विश्व की सबसे बड़ी 3 डी रंगोली बताया जा रहा है. रंगोली में पीएम मोदी की मां हीराबेन उन्हें जन्मदिन के मौके पर मिठाई खिलाती हुईं नजर आ रही है. इसके साथ ही यहां पीएम मोदी के जन्मदिन पर 710 दीप भी जलाए गए.

इंदौर में बनी PM नरेंद्र मोदी की विश्व की सबसे बड़ी 3D रंगोली
इंदौर के सांसद श्री शंकर लालवानी के मार्गदर्शन में इस रंगोली को संस्था नमो नमो शंकरा के द्वारा तैयार किया गया है. संस्था के अध्यक्ष पंकज फतेहचंदानी ने बताया कि 17 सितंबर 2021 को पूरे विश्व में देश गौरवान्वित करने वाले प्रधानमंत्री आदरणीय श्री नरेन्द्र मोदी जी के जन्मदिन के मौके पर इंदौर अपने व्यवहार और अपनी पहचान के मुताबिक ही रिकॉर्ड बनाने जा रहा है. इस रंगोली की सबसे मुख्य खासियत यह है कि इंदौर शहर की जनता से मांगे गए सुझावों के आधार पर ही इस भव्य रंगोली के रंगों को संजोया गया है. रंगोली को जनता के देखने के लिए शुक्रवार सुबह से ही खोल दिया गया है. रंगोली राजमोहल्ला स्थित खालसा कॉलेज में बनाई गई है.


17 कलाकारों ने 36 घंटे में यह 7100 स्क्वायर फीट 3डी रंगोली बनाई है. रंगोली बनाने में 1960 किलो कलर का इस्तेमाल किया गया है.सांसद शंकर लालवानी ने भी रंगोली की भव्यता को देखकर उम्मीद जताई की एक बार फिर हमारा इंदौर नंबर 1 होगा.

Last Updated : Sep 17, 2021, 7:01 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.