इंदौर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 71 वे जन्मदिन पर इंदौर ने एक बार फिर रिकॉर्ड बनाया. यहां मोदी के 7100 स्क्वेयर फीट की एक 3 डी रंगोली बनाई गई. इसे विश्व की सबसे बड़ी 3 डी रंगोली बताया जा रहा है. रंगोली में पीएम मोदी की मां हीराबेन उन्हें जन्मदिन के मौके पर मिठाई खिलाती हुईं नजर आ रही है. इसके साथ ही यहां पीएम मोदी के जन्मदिन पर 710 दीप भी जलाए गए.
इंदौर में बनी PM नरेंद्र मोदी की विश्व की सबसे बड़ी 3D रंगोली इंदौर के सांसद श्री शंकर लालवानी के मार्गदर्शन में इस रंगोली को संस्था नमो नमो शंकरा के द्वारा तैयार किया गया है. संस्था के अध्यक्ष पंकज फतेहचंदानी ने बताया कि 17 सितंबर 2021 को पूरे विश्व में देश गौरवान्वित करने वाले प्रधानमंत्री आदरणीय श्री नरेन्द्र मोदी जी के जन्मदिन के मौके पर इंदौर अपने व्यवहार और अपनी पहचान के मुताबिक ही रिकॉर्ड बनाने जा रहा है. इस रंगोली की सबसे मुख्य खासियत यह है कि इंदौर शहर की जनता से मांगे गए सुझावों के आधार पर ही इस भव्य रंगोली के रंगों को संजोया गया है. रंगोली को जनता के देखने के लिए शुक्रवार सुबह से ही खोल दिया गया है. रंगोली राजमोहल्ला स्थित खालसा कॉलेज में बनाई गई है.
17 कलाकारों ने 36 घंटे में यह 7100 स्क्वायर फीट 3डी रंगोली बनाई है. रंगोली बनाने में 1960 किलो कलर का इस्तेमाल किया गया है.सांसद शंकर लालवानी ने भी रंगोली की भव्यता को देखकर उम्मीद जताई की एक बार फिर हमारा इंदौर नंबर 1 होगा.