इंदौर। क्षिप्रा थाना क्षेत्र में रहने वाली एक नवविवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. मृतका परिजनों ने पति सहित सास और देवर पर गंभीर आरोप लगाए हैं और पूरे मामले की निष्पक्ष जांच की मांग की है. पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है. टीना का एक मासूम बच्चा भी है, भाई राकेश ने सास और देवर पर अनहोनी करने के आरोप लगाते हुए पूरे मामले की जांच की बात कही है. वहीं पुलिस ने परिजनों के बयानों के आधार पर जांच शुरू कर दी है.
पुलिस कर रही मामले की जांच: क्षिप्रा थाना क्षेत्र में एक नवविवाहिता की संदिग्ध हालत में मौत हो गई. उसके ससुराल वालों ने बताया कि वह घर में गिर गई थी. युवती के भाई ने आरोप लगाया है कि बहन की संदिग्ध हालत में मौत हुई है. उसने घर में विवाद की बात कही थी, मामले में जांच की जा रही है. पुलिस के अनुसार मृतका का नाम टीना गौर है और उसकी शादी अभी कुछ दिनों पहले ही बूढ़ी बरलाई में हुई थी. टीना का पति अमर ट्रांसपोर्ट का काम करता है. टीना के भाई राकेश ने बताया कि कल उसकी बहन का फोन आया था, उसने घर में देवर विजय व सास संतोष बाई से विवाद की बात कही थी. इसके बाद तीनों को उसके ससुराल वाले इलाज के लिए पहले देवास और इंदौर लेकर आए, जहाँ उसे डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया.