इंदौर। नीट की परीक्षा रविवार देशभर के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की जा रही है. जो दोपहर 2बजे से लेकर शाम 5 बजे तक चलेगी. इंदौर में 63 सेंटरों पर नीट की परीक्षा जारी है, जिसमें करीब 20 हजार छात्र शामिल हो रहे हैं. हालांकि कोरोना वायरस चलते विभिन्न तरह के नियमों का पालन करने के बाद ही परीक्षार्थियों को प्रवेश दिया गया. छात्रों को प्रवेश के लिए अलग-अलग समय निर्धारित किया गया था ताकि भीड़ की स्थिति ना बने.
शहर में बनाए गए विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर कोरोना गाइडलाइन का विशेष तौर पर पालन किया जा रहा है. ताकि किसी भी तरह के संक्रमण की स्थिति ना बने. छात्रों को बिना मास्क प्रवेश नहीं दिया जा रहा है. परीक्षा केंद्र में छात्रों को सैनिटाइजर और पानी की बोतल ले जाने की अनुमति दी गई है. परीक्षा केंद्रों पर पहुंचने वाले परीक्षार्थियों के लिए विशेष ड्रेस कोड भी रखा गया था, जिसमें ढीले-ढाले कपड़ों की अनिवार्यता थी.
देशभर में नीट की परीक्षा को लेकर काफी विवाद सामने आया था. विवादों के बाद आखिरकार यह परीक्षा आयोजित की जा रही है. देशभर में 15 लाख से अधिक छात्र इस परीक्षा में सम्मिलित हो रहे हैं. वहीं इंदौर में करीब 63 सेंटरों पर लगभग 20,000 बच्चे इस परीक्षा में हिस्सा ले रहे हैं. शहर के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर परीक्षा केंद्र प्रबंधन द्वारा जहां विशेष व्यवस्था की गई है वहीं परीक्षा केंद्रों के बाहर पुलिस बल भी तैनात रहा.