ETV Bharat / city

निगम के मस्टर कर्मी की पत्थरों से कुचलकर हत्या, पुलिस ने बदमाशों को किया गिरफ्तार - महावर नगर चौराहे पर शव रखकर चक्काजाम

माफियाओं के खिलाफ सरकार भले ही कितने ही सख्त अभियान चलाए लेकिन बदमाशों के हौंसले बुलंद होते जा रहे हैं. ताजा मामला इंदौर से सामने आया है, जिसमें बदमाशों ने निगम मस्टर कर्मी की बेरहमी से हत्या कर दी, पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.

Muster worker of Indore Municipal Corporation murded
महावर नगर चौराहे पर शव रखकर चक्काजाम
author img

By

Published : Dec 13, 2020, 4:33 PM IST

इंदौर: प्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर में हत्या के मामले रुकने का नाम नहीं ले रहे हैं. अन्नपूर्णा थाना क्षेत्र में निगम के कर्मचारी की बदमाशों ने पत्थरों से कुचलकर हत्या कर दी. पुलिस ने इस पूरे मामले में कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार भी कर लिया है और मामले की तफ्तीश की जा रही है. मृतक के परिजन और अन्य लोगों ने शव सड़क पर रखकर जाम लगा दिया था, परिजन आरोपियों को फांसी देने की मांग कर रहे हैं.

निगम के मस्टर कर्मी की पत्थरों से कुचलकर हत्या
ये है पूरा मामला

घटना अन्नपूर्णा थाना क्षेत्र के महावीर नगर की बताई जा रही है, बता दें जिस व्यक्ति की बदमाशों ने हत्या की है, वह निगम के उद्यान विभाग में मास्टर कर्मी के पद पर पदस्थ था. आर्थिक स्थिति ठीक न होने के कारण वह निगम में नौकरी करने के साथ ही पार्ट टाइम घर के पास मौजूद चौराहे के पर पानी बतासे का ठेला भी लगाता था. शनिवार रात को वह काम खत्म कर घर जा रहा था. इसी दौरान घर से कुछ दूरी पर दो बदमाश आपस में लड़ रहे थे. देर रात क्षेत्र में विवाद होते देख बीच बचाव करने पहुंचे, लेकिन जिस व्यक्ति से विवाद हो रहा था. वह तो वहां से भाग गया और बदमाशों ने निगम कर्मचारी को निशाना बनाते हुए पत्थरों से कुचलकर हत्या कर दी. घटना की सूचना जैसे ही पुलिस को लगी पुलिस मौके पर पहुंची और बॉडी को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया. वहीं पुलिस ने देर रात ही घटनाक्रम को अंजाम देने वाले दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया, वहीं पूरे मामले में पुलिस पूछताछ में भी जुटी हुई है.

Muster worker of Indore Municipal Corporation murded
मृतक निगमकर्मी
उद्यान विभाग में मस्टर कमर्चारी के पद पर पदस्थ था मृतक

बता दें, मृतक प्रहलाद इंदौर नगर निगम के उद्यान विभाग में मास्टर कर्मी के पद पर पदस्थ था. वहीं परिवार में आर्थिक स्थिति ठीक नहीं होने के कारण वह निगम की ड्यूटी खत्म होने के बाद घर से कुछ ही दूरी पर मौजूद एक चौराहे पर पानी बतासे का ठेला भी लगाता था. मृतक घर में अकेला कमाने वाला था. वहीं उसका भाई पैरालाइज्ड है, उसके दो छोटे बच्चे भी हैं फिलहाल घटना सामने आने के बाद पुलिस ने इस पूरे ही हत्याकांड को अंजाम देने वाले दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और उनसे पूछताछ की जा रही है.

परिजनों ने किया चक्काजाम

पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंपा गया, जिसके बाद प्रहलाद की शव यात्रा में बड़ी संख्या में मौजूद लोगों ने हत्या से नाराज परिजनों के साथ महावर नगर चौराहे पर शव रखकर चक्काजाम कर दिया. परिजनों की मांग थी कि आरोपियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार कर उसे फांसी की सजा दी जाए. मौके पर पहुंची पुलिस ने परिजनों को समझाइश देकर चक्काजाम खत्म करवाया शव यात्रा को श्मशान तक पहुंचाया.

फिलहाल इस पूरे ही मामले में पुलिस ने देर रात से ही तफ्तीश शुरू कर दी थी और दोनों ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. फिलहाल पकड़े गए दोनों ही आरोपियों से पुलिस पूछताछ में जुटी हुई है.

इंदौर: प्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर में हत्या के मामले रुकने का नाम नहीं ले रहे हैं. अन्नपूर्णा थाना क्षेत्र में निगम के कर्मचारी की बदमाशों ने पत्थरों से कुचलकर हत्या कर दी. पुलिस ने इस पूरे मामले में कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार भी कर लिया है और मामले की तफ्तीश की जा रही है. मृतक के परिजन और अन्य लोगों ने शव सड़क पर रखकर जाम लगा दिया था, परिजन आरोपियों को फांसी देने की मांग कर रहे हैं.

निगम के मस्टर कर्मी की पत्थरों से कुचलकर हत्या
ये है पूरा मामला

घटना अन्नपूर्णा थाना क्षेत्र के महावीर नगर की बताई जा रही है, बता दें जिस व्यक्ति की बदमाशों ने हत्या की है, वह निगम के उद्यान विभाग में मास्टर कर्मी के पद पर पदस्थ था. आर्थिक स्थिति ठीक न होने के कारण वह निगम में नौकरी करने के साथ ही पार्ट टाइम घर के पास मौजूद चौराहे के पर पानी बतासे का ठेला भी लगाता था. शनिवार रात को वह काम खत्म कर घर जा रहा था. इसी दौरान घर से कुछ दूरी पर दो बदमाश आपस में लड़ रहे थे. देर रात क्षेत्र में विवाद होते देख बीच बचाव करने पहुंचे, लेकिन जिस व्यक्ति से विवाद हो रहा था. वह तो वहां से भाग गया और बदमाशों ने निगम कर्मचारी को निशाना बनाते हुए पत्थरों से कुचलकर हत्या कर दी. घटना की सूचना जैसे ही पुलिस को लगी पुलिस मौके पर पहुंची और बॉडी को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया. वहीं पुलिस ने देर रात ही घटनाक्रम को अंजाम देने वाले दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया, वहीं पूरे मामले में पुलिस पूछताछ में भी जुटी हुई है.

Muster worker of Indore Municipal Corporation murded
मृतक निगमकर्मी
उद्यान विभाग में मस्टर कमर्चारी के पद पर पदस्थ था मृतक

बता दें, मृतक प्रहलाद इंदौर नगर निगम के उद्यान विभाग में मास्टर कर्मी के पद पर पदस्थ था. वहीं परिवार में आर्थिक स्थिति ठीक नहीं होने के कारण वह निगम की ड्यूटी खत्म होने के बाद घर से कुछ ही दूरी पर मौजूद एक चौराहे पर पानी बतासे का ठेला भी लगाता था. मृतक घर में अकेला कमाने वाला था. वहीं उसका भाई पैरालाइज्ड है, उसके दो छोटे बच्चे भी हैं फिलहाल घटना सामने आने के बाद पुलिस ने इस पूरे ही हत्याकांड को अंजाम देने वाले दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और उनसे पूछताछ की जा रही है.

परिजनों ने किया चक्काजाम

पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंपा गया, जिसके बाद प्रहलाद की शव यात्रा में बड़ी संख्या में मौजूद लोगों ने हत्या से नाराज परिजनों के साथ महावर नगर चौराहे पर शव रखकर चक्काजाम कर दिया. परिजनों की मांग थी कि आरोपियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार कर उसे फांसी की सजा दी जाए. मौके पर पहुंची पुलिस ने परिजनों को समझाइश देकर चक्काजाम खत्म करवाया शव यात्रा को श्मशान तक पहुंचाया.

फिलहाल इस पूरे ही मामले में पुलिस ने देर रात से ही तफ्तीश शुरू कर दी थी और दोनों ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. फिलहाल पकड़े गए दोनों ही आरोपियों से पुलिस पूछताछ में जुटी हुई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.