इंदौर/ उज्जैन/ सागर/दमोह/ बैतूल। नगरीय निकाय चुनाव (MP Urban Body Election) को लेकर मतदाताओं में मतदान को लेकर उत्साह था, लेकिन कांग्रेस, बीजेपी और निर्दलीय प्रत्याशियों के कार्यकर्ताओं में विवाद की स्थिति भी बनती रही. इंदौर के 3 अलग-अलग मतदान केंद्र में मारपीट हुई. तो वहीं मध्यप्रदेश के उज्जैन, सागर, दमोह, बैतूल में भी फर्जी मतदान की बात को लेकर प्रत्याशियों के साथ कार्यकर्ता भी एक दूसरे से भिड़ गए और जमकर लाठी-डंडे चले.
मतदान केंद्र में मारपीट: इंदौर के वार्ड क्रमांक 1 में मुस्लिम मतदाताओं का वोटर लिस्ट में नाम होने के बावजूद वोट नहीं डालने देने से विवाद हुआ. कांग्रेस प्रत्याशी प्रीति गोलू अग्निहोत्री और मतदाताओं ने प्रशासन पर भेदभाव का आरोप लगाया. दूसरा विवाद हीरा नगर थाना क्षेत्र में कांग्रेस प्रत्याशी राजू भदोरिया को पुलिस ने विवाद के दौरान थाने में बंद करने के मामले में हुआा. सूचना के बाद कांग्रेस के महापौर प्रत्याशी संजय शुक्ला (Congress mayor candidate Sanjay Shukla) भी थाने पर पहुंचे. पुलिस पर गंभीर आरोप लगाते हुए शुक्ला ने बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय के दबाव के चलते कांग्रेस नेता पर बेवजह कार्रवाई किए जाने का आरोप लगाया. तीसरा विवाद छत्रीपुरा थाना क्षेत्र में लोधीपुरा के परसराम स्कूल का है जहांं कांग्रेस के मंडल अध्यक्ष सुनील सोलंकी ने मृत्युंजय नाम के व्यक्ति को अवैध वोट डालने से रोका दिया. इस पर बीजेपी नेता बड़ी संख्या में एकत्रित हुए और सोलंकी की बूथ के अंदर ही जमकर पिटाई कर दी. इसके साथ ही वार्ड क्रमांक 58 के कांग्रेस प्रत्याशी अनवर कादरी, बिचोली में कांग्रेस नेता राधेश्याम पटेल के खिलाफ गुंडागर्दी और मतदाताओं को धमकाने की शिकायत प्रशासन से की गई है.
बुर्का पहनकर फर्जी मतदान: दमोह में भाजपा से दीपक मिश्रा, टीम सिद्धार्थ मलैया से रेनू रुपेश रजक तथा कांग्रेस से श्रीमती अफसाना बेगम मैदान में है. चुनाव के दौरान फुटेरा वार्ड नंबर-3 के मतदान केंद्र में पथराव हो गया. पथराव में कई लोगों के घायल होने की खबर है. यहां पर फर्जी मतदान को लेकर विवाद हुआ था. घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंचे एडिशनल एसपी एवं अन्य अधिकारियों ने मोर्चा संभाला और मामला शांत कराया. इसी तरह बजरिया वार्ड नंबर 7 के नूरी नगर मतदान केंद्र में मुस्लिम महिलाएं बुर्का पहनकर मतदान कर रही थी. जब पीठासीन अधिकारी ने एक महिला की उंगली में स्याही लगी देखी तो उन्हें शक हुआ. उन्होंने महिला को वोट डालने से मना कर दिया. इस बात को लेकर महिला की वहां पर तैनात पुलिस कर्मचारी से बहस हो गई. बाद में महिला बगैर वोट डाले ही बाहर चली गई.
पुलिस पर भाजपा एजेंट होने का आरोप: उज्जैन के वार्ड नंबर 1 में कांग्रेस महापौर प्रत्याशी और बीजेपी के पार्षद प्रत्याशी के बीच विवाद हो गया. महापौर के सुरक्षाकर्मी पर भी मारपीट का आरोप लगाया गया है. इतना ही नहीं बीजेपी पार्षद प्रत्याशी ने महेश परमार पर पोलिंग बूथ पर एक साथ 20 लोगों के घुसने का आरोप लगाया. जिसके बाद विवाद इतना बड़ा की दोनों पक्षों में मारपीट हो गई. सागर में हो रहे मतदान के दौरान संत रविदास वार्ड में कांग्रेस प्रत्याशी के मतदान सहायता बूथ से पुलिस ने कार्यकर्ताओं से मतदाता सूची,मतदाता पर्ची और भोजन छीन लिया. इस बात से नाराज सागर जिला कांग्रेस अध्यक्ष रेखा चौधरी ने पुलिस टीम को जमकर खरी खोटी सुनाई और पुलिस पर भाजपा एजेंट बनकर काम करने का आरोप लगाया. मध्यप्रदेश के बैतूल में भी चुनाव में हंगामा हो गया. कांग्रेस विधायक ने आरोप लगाते हुए कहा कि चुनाव निष्पक्ष नहीं हो रहे हैं. इसको लेकर उन्होंने पुलिस अधिकारियों को खरी-खोटी सुनाई और मतदान केंद्र के सामने धरने पर बैठ गए.