ETV Bharat / city

Indore Mayor Election: कार्यकर्ता आपस में भिड़े, मौके पर पहुंचे बीजेपी- कांग्रेस के मेयर प्रत्याशी, हाथ मिलाकर दिया शांति का संदेश

निकाय चुनाव के प्रथम चरण के मतदान के दौरान इंदौर में विवाद की स्थिति बन गई. (Controversy BJP and Congress) इस दौरान भाजपा और कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओंं ने एक दूसरे पर जमकर हमला किया. दोनों दलों के कई कार्यकर्ताओं के घायल हो गए. (Indore Mayor Election) चंदन नगर में हुए तनाव के दौरान पहुंचे दोनों पार्टियों के मेयर प्रत्याशियों ने हाथ मिलाकर शांति का संदेश दिया. (MP Local Body Election 2022) (IMC Elections 2022)

Indore Mayor Election
आपस में में भिड़े बीजेपी कांग्रेस के कार्यकर्ता
author img

By

Published : Jul 6, 2022, 7:13 PM IST

इंदौर। नगरीय निकाय चुनाव (Indore Urban Body Elections) के प्रथम चरण के मतदान में बीजेपी और कांग्रेस नेताओं के बीच विवाद हो गया. दोनों दल के कार्यकर्ताओं के बीच जमकर लाठी डंडे चले. यहां मंगलवार की रात भी हीरा नगर थाना क्षेत्र में बीजेपी (BJP) कार्यकर्ता और कांग्रेसियों (Congress) में जमकर विवाद हुआ था. (Indore Mayor Election) दोनों दल के कार्यकर्ताओं ने एक-दूसरे पर कुर्सियां फेंकीं थी. बुधवार को BJP नेताओं ने इसका बदला लोधीपुरा मतदान केंद्र में घुसकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं की पिटाई कर लिया.

आपस में में भिड़े बीजेपी कांग्रेस के कार्यकर्ता

मेयर प्रत्याशियों ने मिलाया हाथ: हीरा नगर में हुए विवाद के बदले में भाजपाइयों ने वोटिंग के दौरान लोधीपुरा क्षेत्र में कांग्रेसियों को बूथ में घुसकर पीट दिया. इसका वीडियो भी तेजी से वायरल हो रहा है. पुलिस ने दोनों दलों के कुछ नेताओं को हिरासत में लिया है. इसके अलावा चंदन नगर में सुबह दोनों दलों के बीच तनातनी की सूचना मिली तो भाजपा मेयर प्रत्याशी पुष्यमित्र भार्गव और कांग्रेस प्रत्याशी संजय शुक्ला पहुंच गए. यहां दोनों ने हाथ मिलाया और कार्यकर्ताओं को शांति का संदेश दिया.

MP Local Body Election 2022 : दिग्गजों ने किया मतदान, सुमित्रा वाल्मीकि व प्रह्लाद पटेल ने BJP प्रत्याशी को वोट देने की अपील की

कार्यकर्ताओं ने की एक-दूसरे की पिटाई: हीरा नगर के वार्ड क्रमांक 20 मंगलवार की रात बीजेपी और कांग्रेस कार्यकर्ता में जमकर विवाद हुआ था. बीजेपी और कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने एक दूसरे की जमकर पिटाई की थी. मारपीट में कुछ कार्यकर्ता गंभीर रूप से घायल हुए थे. मामले की जानकारी कांग्रेस और बीजेपी के वरिष्ठ नेताओं को लगी तो वह भी थाने पर पहुंचे और एक दूसरे के खिलाफ शिकायत की. यह भी बताया जा रहा है कि, देर रात वार्ड क्रमांक 20 के बीजेपी कार्यालय में भी तोड़फोड़ की गई है. पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है.

MP Urban Body Election: कांग्रेस विधायक ने लगाया हमले का आरोप, कहा- बीजेपी ने नहीं करने दिया मतदान

विवाद की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची. जिन लोगों को गंभीर चोट आई थी उन्हें इलाज के लिए एमवाय हॉस्पिटल पहुंचाया गया. बीजेपी समर्थक कार्यकताओं ने पूर्व से चली आ रही रंजिश को लेकर मारपीट की बात कही है. मामले में कई लोगों पर पुलिस ने मारपीट और हमला करने का केस दर्ज किया है. जिनकी पहचान हो गई है, उन्हें हिरासत में भी ले लिया गया है. एक पक्ष ने हीरानगर थाना क्षेत्र के लिस्टेड गुंडे जितेंद्र चौधरी सहित अन्य लोगों पर भी गंभीर आरोप लगाए हैं. चौधरी द्वारा भी मारपीट किए जाने की बात संबंधित कार्यकर्ता ने कही है. -राजेश रघुवंशी, एडिशनल डीसीपी, इंदौर

MP Urban Body Election 2022: कैलाश विजयवर्गीय बोले- इंदौर में एकतरफा होगी जीत, बनने जा रहा BJP का महापौर

लोधीपुरा मतदान केंद्र में मारपीट: विधानसभा 4 के लोधीपुरा वार्ड-69 में वोटिंग के दौरान कांग्रेस प्रत्याशी शिखा के समर्थक सुनील सोलंकी के साथ मतदान केंद्र में मारपीट की. इन पर आरोप है कि, विधायक मालिनी गौड के बेटे एकलव्य के समर्थकों ने उन्हें पीटा है. इस दौरान वहां मौजूद लोगों ने मारपीट का वीडियो बना लिया. मामले में गुस्साए कांग्रेसी कार्यकर्ता छत्रीपुरा थाने पहुंचे और हंगामा किया. मेयर प्रत्याशी संजय शुक्ला ने भी आवेदन दिया है.

इंदौर। नगरीय निकाय चुनाव (Indore Urban Body Elections) के प्रथम चरण के मतदान में बीजेपी और कांग्रेस नेताओं के बीच विवाद हो गया. दोनों दल के कार्यकर्ताओं के बीच जमकर लाठी डंडे चले. यहां मंगलवार की रात भी हीरा नगर थाना क्षेत्र में बीजेपी (BJP) कार्यकर्ता और कांग्रेसियों (Congress) में जमकर विवाद हुआ था. (Indore Mayor Election) दोनों दल के कार्यकर्ताओं ने एक-दूसरे पर कुर्सियां फेंकीं थी. बुधवार को BJP नेताओं ने इसका बदला लोधीपुरा मतदान केंद्र में घुसकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं की पिटाई कर लिया.

आपस में में भिड़े बीजेपी कांग्रेस के कार्यकर्ता

मेयर प्रत्याशियों ने मिलाया हाथ: हीरा नगर में हुए विवाद के बदले में भाजपाइयों ने वोटिंग के दौरान लोधीपुरा क्षेत्र में कांग्रेसियों को बूथ में घुसकर पीट दिया. इसका वीडियो भी तेजी से वायरल हो रहा है. पुलिस ने दोनों दलों के कुछ नेताओं को हिरासत में लिया है. इसके अलावा चंदन नगर में सुबह दोनों दलों के बीच तनातनी की सूचना मिली तो भाजपा मेयर प्रत्याशी पुष्यमित्र भार्गव और कांग्रेस प्रत्याशी संजय शुक्ला पहुंच गए. यहां दोनों ने हाथ मिलाया और कार्यकर्ताओं को शांति का संदेश दिया.

MP Local Body Election 2022 : दिग्गजों ने किया मतदान, सुमित्रा वाल्मीकि व प्रह्लाद पटेल ने BJP प्रत्याशी को वोट देने की अपील की

कार्यकर्ताओं ने की एक-दूसरे की पिटाई: हीरा नगर के वार्ड क्रमांक 20 मंगलवार की रात बीजेपी और कांग्रेस कार्यकर्ता में जमकर विवाद हुआ था. बीजेपी और कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने एक दूसरे की जमकर पिटाई की थी. मारपीट में कुछ कार्यकर्ता गंभीर रूप से घायल हुए थे. मामले की जानकारी कांग्रेस और बीजेपी के वरिष्ठ नेताओं को लगी तो वह भी थाने पर पहुंचे और एक दूसरे के खिलाफ शिकायत की. यह भी बताया जा रहा है कि, देर रात वार्ड क्रमांक 20 के बीजेपी कार्यालय में भी तोड़फोड़ की गई है. पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है.

MP Urban Body Election: कांग्रेस विधायक ने लगाया हमले का आरोप, कहा- बीजेपी ने नहीं करने दिया मतदान

विवाद की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची. जिन लोगों को गंभीर चोट आई थी उन्हें इलाज के लिए एमवाय हॉस्पिटल पहुंचाया गया. बीजेपी समर्थक कार्यकताओं ने पूर्व से चली आ रही रंजिश को लेकर मारपीट की बात कही है. मामले में कई लोगों पर पुलिस ने मारपीट और हमला करने का केस दर्ज किया है. जिनकी पहचान हो गई है, उन्हें हिरासत में भी ले लिया गया है. एक पक्ष ने हीरानगर थाना क्षेत्र के लिस्टेड गुंडे जितेंद्र चौधरी सहित अन्य लोगों पर भी गंभीर आरोप लगाए हैं. चौधरी द्वारा भी मारपीट किए जाने की बात संबंधित कार्यकर्ता ने कही है. -राजेश रघुवंशी, एडिशनल डीसीपी, इंदौर

MP Urban Body Election 2022: कैलाश विजयवर्गीय बोले- इंदौर में एकतरफा होगी जीत, बनने जा रहा BJP का महापौर

लोधीपुरा मतदान केंद्र में मारपीट: विधानसभा 4 के लोधीपुरा वार्ड-69 में वोटिंग के दौरान कांग्रेस प्रत्याशी शिखा के समर्थक सुनील सोलंकी के साथ मतदान केंद्र में मारपीट की. इन पर आरोप है कि, विधायक मालिनी गौड के बेटे एकलव्य के समर्थकों ने उन्हें पीटा है. इस दौरान वहां मौजूद लोगों ने मारपीट का वीडियो बना लिया. मामले में गुस्साए कांग्रेसी कार्यकर्ता छत्रीपुरा थाने पहुंचे और हंगामा किया. मेयर प्रत्याशी संजय शुक्ला ने भी आवेदन दिया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.