इंदौर। मध्य प्रदेश को ऑटोमोबाइल हब बनाने की संभावनाओं के बीच इंदौर में आज प्रदेश के पहले ऑटो एक्सपो का शुभारंभ किया गया. 28 से 30 अप्रैल तक चलने वाले इस ऑटो एक्सपो में प्रदेश में ऑटोमोबाइल सेक्टर बड़ी संख्या निवेश आने की उम्मीद जताई जा रही है. एक्सपो के शुभारंभ की खास बात यह रही कि यहां बुलडोजर भी मौजूद था और शुभारंभ करने पहुंचे शिवराज सरकार के दोनों मंत्री राज्यवर्धन सिंह दत्तीगांव और तुसलीराम सिलावट बुलडोजर की सवारी करते नजर आए.
सुपर कॉरिडोर पर लगेगा महंगी कारों का मेला: प्रदेश के पहले ऑटो एक्सपो का शुभारंभ उद्योग मंत्री राज्यवर्धन सिंह दत्तीगांव और जल संसाधन मंत्री तुलसीराम सिलावट ने किया. एक्सपो में देश-विदेश की करीब 100 ऑटोमोबाइल कंपनियां हिस्सा ले रही हैं. इंदौर के सुपर कॉरिडोर पर आयोजित किए जा रहे इस तीन दिवसीय ऑटो शो में राज्य सरकार इंदौर समेत पीतमपुर एरिया में ऑटोमोबाइल के क्षेत्र में निवेश की व्यापक संभावनाओं का प्रमोशन कर रही है. तीन दिवसीय इस कार्यक्रम में इलेक्ट्रिकल कमर्शियल और एग्रीकल्चरल व्हीकल का प्रमोशन करने के साथ इस क्षेत्र में निवेश को प्रोत्साहित किया जाएगा. ऑटो शो के दौरान-
बुलडोजर पर सवार हुए शिवराज के मंत्री: ऑटो एक्सपो के दौरान अर्थ मूविंग सेक्टर के अलावा स्वच्छता से जुड़े विभिन्न वाहनों का भी प्रमोशन हो रहा है. इसी दौरान कार्यक्रम के शुभारंभ के लिए पहुंचे दोनों मंत्री राज्यवर्धन दत्तीगांव और तुलसी सिलावट बुलडोजर की सवारी करते हुए नजर आए. मंत्रियों के कहना था कि वे प्रमोशन के लिए बुलडोजर पर सवार हुए थे.