इंदौर। इंदौर के रहने वाले शराब कारोबारी ने धार में एक आईएएस अधिकारी के ऊपर हमला किया, जिसके बाद पुलिस ने शराब कारोबारी सहित अन्य लोगों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में प्रकरण दर्ज किया और देर रात शराब कारोबारी के कनाडिया स्थित घर पर दबिश दी. वहीं पूरे मामले में धार पुलिस जांच पड़ताल करने में जुटी है. आपको बता दें कि, धार जिले के कुक्षी में आईएएस अधिकारी पर हमले के मामले में शराब कारोबारी रिंकू भाटिया के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया है.
नहीं मिला हमलावर रिंकू भाटिया: हमला करने वाले आरोपी के ऊपर 10 हजार का इनाम भी घोषित है. देर रात पुलिस आरोपी की तलाश में इन्दौर पहुंची थी, लेकिन पुलिस को खाली हाथ वापस लौटना पड़ा. देर रात कुक्षी थाना पुलिस ने आरोपी शराब कारोबारी रिंकू भाटिया की तलाश में उसके घर पर दबिश दी थी. बड़ी संख्या में पहुंची पुलिस ने घर का एक-एक कोना छान मारा, लेकिन रिंकू भाटिया पुलिस के हाथ नहीं लगा.
आरोपी पर 10 हजार का इनाम: धार के कुक्षी में शराब वाहन रोकने पर आईएएस अधिकारी के ऊपर हमले के बाद पुलिस ने शराब कारोबारी के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया था. तब से आरोपी फरार चल रहा है, उसकी तलाश में पुलिस कई ठिकानों पर छापेमारी कर रही है. कनाडिया स्थित उसके घर पर पुलिस पहुंची थी, लेकिन रिंकू भाटिया घर से फरार हो गया. फरार आरोपी के खिलाफ धार एसपी ने 10 हजार रुपए का इनाम घोषित किया है. वहीं सरगर्मी से आरोपी की तलाश में पुलिस जुटी हुई है. (reward announced on attacker Rinku Bhatia) (MP Crime News) (Liquor businessman attacked Dhar IPS officer)