इंदौर। मप्र के कांग्रेस नेता जीतू पटवारी ने ईटीवी भारत से खास बातचीत की. उन्होंने कहा कि, शिवराज सरकार 118 करोड़ का प्लेन और हेलीकॉप्टर तो जनता के पैसे से खरीद रही है, लेकिन बच्चों के लिए खिलौने अपने भांजे-भांजी से मांग रही है, शिवराज सिंह चौहान की यह नौटंकी पूरे प्रदेश को शर्मसार कर रही है. इसके साथ ही पटवारी ने शिवराज सरकार और भी कई गंभीर आरोप लगाए हैं. (MP congress leader jitu patwari exclusive interview) (jitu patwari slams cm shivraj)
सवाल: मोदी सरकार ने पेट्रोल-डीजल के बाद खाद्य तेलों के दामों में कमी की है, क्या यह आगामी विधानसभा और लोकसभा चुनाव के लिए चुनावी स्टंट है?
जवाब: पिछले 2 महीने में पेट्रोल पर अट्ठारह और डीजल पर ₹17 बढ़ा दिए, फिर 8 से ₹10 कम कर दिए. पहले जो वैट थी, उससे भी ज्यादा वैट हो गए हैं. मोदी सरकार यह कहकर जनता को धोखा नहीं दे सकती, जब मनमोहन सिंह प्रधानमंत्री थे तब एक्साइज ड्यूटी कितनी थी और आज कितनी है. सीधे 10 गुने का अंतर है. मूर्ख बनाना सब्जबाग दिखाना यह सिर्फ मोदी सरकार की बचने की कोशिश है, यदि मोदी कहते हैं कि राज्य पेट्रोल-डीजल पर से ड्यूटी घटाएं तो शिवराज क्यों नहीं घटा रहे हैं?
सवाल: लेकिन शिवराज तो फिलहाल खिलौने एकत्र कर रहे हैं?
जवाब: 18 साल में 18 लाख बार भांजे-भांजियों के लिए घोषणा कर चुके, अब भांजे-भांजी के तांजे-तांजी हो गए लेकिन अब शिवराज उनसे खिलौने मांगने निकल रहे हैं, सरकार प्लेन 118 करोड़ में जनता के पैसे से खरीदती है, हेलीकॉप्टर जनता के पैसों से खरीदे जाते हैं और बच्चों को खिलौने मांग कर देंगे? यह शिवराज की नौटंकी है जो मध्य प्रदेश को शर्मसार कर रही है.
सवाल: नरोत्तम मिश्रा कह रहे हैं कि राहुल गांधी ना राम के हुए ना राष्ट्र के?
जवाब: नरोत्तम मिश्रा भ्रष्टाचार के पर्याय हैं, जहां तक राष्ट्र का सवाल है तो जिन्होंने देश के लिए शहादत दी वह राहुल गांधी के पिता थे. राहुल गांधी की दादी थी, उन्हीं का खानदान था जो 10 से 15-15 साल तक जेल में रहा, उस समय नरोत्तम मिश्रा के आगे-पीछे ऊपर नीचे कोई नहीं रहा. मिश्रा ने राजनीतिक रूप से स्वतंत्र भारत को भोगा है, उसका चीर हरण किया है, नरोत्तम मिश्रा राहुल गांधी से सवाल पूछने लायक ही नहीं है.
सवाल: केपी यादव और महेंद्र सिसोदिया के बीच विवाद फिर चर्चा में हैं?
जवाब: भाजपा ने कमलनाथ सरकार गिराकर जो अप्राकृतिक कृत्य किया था, उसके जितने अपराधी हैं वह कहीं ना कहीं तो असर दिखाएंगे. के पी यादव ने कुछ गलत नहीं कहा, जिस तरीके से महेंद्र सिसोदिया ने प्रधानमंत्री के लिए बोला और अपने बयानों में अलग-अलग भावना व्यक्त की, वह शर्मसार करने वाली थी.
सवाल: कांग्रेस के जयपुर चिंतन शिविर के बाद माना जा रहा है कि युवाओं को मौका मिलेगा?
जवाब: यदि एक वाक्य में कहा जाए तो यह यातना की सरकार है, इस सरकार ने आम आदमी, बुजुर्गों, नौजवानों, पेंशनरों, किसी भी वर्ग को यातना देने में नहीं छोड़ा. अब जिन लोगों ने यातना भोगी है उन्हें हिंदू-मुसलमान बताया जाएगा, मॉब लीचिंग कराई जाएगी. मोदी सरकार को इतना बड़ा बहुमत मिला, उसी बहुमत की सजा देश भुगत रहा है.
सवाल: प्रदेश में बीते 4 चुनाव में कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं ने चुनाव लड़ा, इस बार किस तरह का बदलाव देखने को मिलेगा?
जवाब: कमलनाथ ने 15 महीने जो सरकार चली गई, उन्होंने जो पूरी दुनिया से अनुभव लिया उसको लेकर वह प्रदेश को कुछ देना चाहते थे, जहां तक जिम्मेदारी की बात है तो वह तो आती-जाती, बदलती रहती है. एक नया मध्य प्रदेश बने यह सपना कमलनाथ ने देखा है, जिसको लेकर पूरी तैयारी है.
सवाल: अभी के हालात में तो कांग्रेस काफी कमजोर नजर आ रही है
जवाब: कांग्रेस के संगठन स्तर पर व्यापक तैयारियां चल रही हैं, सेक्टर से लेकर मंडलों तक नई जिम्मेदारी लोगों को दी जा रहीं हैं. ब्लॉक अध्यक्ष कम उम्र के बनाए गए हैं, नए जिलाध्यक्ष पूरे प्रदेश में बनाए जा रहे हैं, लेकिन फिर भी राजनीतिक तैयारियों को लेकर लोगों की अलग-अलग धारणाएं हो सकती है, लेकिन कांग्रेस अंदरूनी तैयारियों में जुटी है.