इंदौर। टैगोर महाविद्यालय से ट्रांसफर और शुक्ल वापसी के मामले को लेकर आज देवी अहिल्या विश्वविद्यालय उच्च शिक्षा विभाग के अधिकारियों ने एक बैठक आयोजित की, जिसमें महाविद्यालय के अधिकारी भी शामिल हुए, लेकिन करीब 1 वर्ष बीत जाने के बाद इस बैठक में भी छात्रों की समस्याओं का हल नहीं निकला, हालांकि विश्वविद्यालय ने महाविद्यालय को कागजातों के लिए तलब किया है.
टैगोर महाविद्यालय में पढ़ने वाले बीएड के छात्रों ने पूरे मामले को जल्द सुलझाने को लेकर सोमवार को कुलपति से मुलाकात की थी, जिसके बाद आज अतिरिक्त संचालक उच्च शिक्षा विभाग के अध्यक्षता में एक बैठक आयोजित की गई. बैठक में इंदौर संभाग के अतिरिक्त संचालक उच्च शिक्षा विभाग डॉ सुरेश सिलावट, देवी अहिल्या विश्वविद्यालय के अनिल शर्मा सहित अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे. साथ ही टैगोर महाविद्यालय के प्रतिनिधि बैठक में शामिल हुए.
पूरे मामले में डॉ सुरेश सिलावट के अनुसार कॉलेज प्रबंधन को समय दिया है, जिसमें वह छात्रों की समस्या संबंधी दस्तावेज उपलब्ध कराएगा. वहीं रजिस्टर अनिल शर्मा के अनुसार नियम अनुसार छात्रों की ट्रांसफर प्रक्रिया व फीस वापसी की कार्रवाई की जाएगी, जिसके लिए कॉलेज प्रबंधन को निर्देशित किया गया है. बैठक में छात्रों द्वारा रखी गई समस्या पर चर्चा की गई जिसके बाद महाविद्यालय को 8 दिनों का समय दिया गया जिसमें उसे छात्रों की जानकारी उपलब्ध कराने के निर्देश दिए गए.